कुमकुमादि तेल (Kumkumadi Tailam) एक ऐसा आयुर्वेदिक तेल है जो त्वचा को जवां बनाए रखता है। चहरे को चमकदार और सुंदर बनाता है।
अगर आप भी कोई ऐसा तेल की तलाश में है जो आयुर्वेदिक हो और आपके चेहरे को बिना नुकसान पहुंचाए सुंदर बना सके।
इस पोस्ट में हम kumkumadi tailam का review रिव्यू करेंगे। हम जानेंगे कि kumkumadi tail के uses और benefits क्या होते हैं?
कैसे इसको इस्तेमाल करना है? और बात करेंगे इसमें पाए जाने वाली जड़ी बूटियों (kumkumadi tail ingredients) की और इसके Price और कैसे खरीदा जा सकता है?
सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर Kumkumadi Tailam होता क्या है?
Table of Contents
कुमकुमादि तैल एक बेहतरीन ब्यूटी आयल है। कुमकुमादि तेल को केसर के तेल के नाम से भी जाना जाता है।
कुमकुमादि तैल सौन्दर्य वर्धक आयुर्वेदिक तेल है जो
जैसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
और रंग निखार कर गोरा होने में भी मदद करता है वह भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के।
क्योंकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक तेल होता है इसलिए इसका कोई नुकसान भी नहीं होता है।
जो न सिर्फ़ रंग को निखारता है बल्कि
चेहरे में होने वाले दाग़ धब्बों को दूर कर नेचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है।
ये चहरे पर कील-मुहाँसे होने से बचाता है।
इसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन दूर होता है, और चेहरे की रंगत बढ्ने के साथ साथ झुर्रीया भी कम होती है।
कुमकुमादि तेल त्वचा की समस्याओ से छुटकारा दिलाने के साथ साथ..
आंखो के नीचे होने वाले काले घेरो को भी साफ करता है, और त्वचा को जवां बनाए रखता है।
इन्हें भी जाने: Mansure Capsule Reviews in Hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए
इसके नियमित इस्तेमाल से मुँहासे की लाली भी कम होती है।
इस तेल के इस्तेमाल से त्वचा की मृत कोशिका निकल जाती है और त्वचा साफ और चमकदार लगने लगती है।
कुमकुमादि तैल केसर, चंदन, बेल, मुलहठी जैसी 20 से भी ज्यादा जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बना हर्बल आयल है।
जिसमे कुमकुम या केसर भी मिला होता है इसलिए इसका नाम कुमकुमादि तैल रखा गया है।
इस तेल को तैयार करने के लिए
आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का का प्रयोग किया जाता हैं। जो कुमकुम आदि तेल को एक असरदार तेल बनाती हैं।
और जिसको इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान होता है आइए जान लेते हैं किसका इस्तेमाल कैसे करना है?
कुमकुमादि तैल का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथ और चेहरे को अच्छी तरह से धोकर।
कुमकुमादि तैल की कुछ बूंद लेकर हाथों से चेहरे की हल्की मसाज करें और कम से कम तीन घंटा तक लगा रहने दें।
ऑयली स्किन वाले कम से कम एक घंटा लगा रहने दें, उसके बाद चेहरा धो लें।
कुमकुमादि तैल हर तरह की स्किन टाइप में असरदार है, ख़ासकर ड्राई स्किन में ज़्यादा फ़ायदा करता है।
जिसके स्किन शुष्क या ड्राय है वह इसे रात में लगाके चेहरे को सुबह धो सकते है।
जिससे यह पूरी तरह त्वचा में प्रवेश करके गंदगी को साफ कर ले और आपका चेहरा साफ और क्लीन हो जाता है ।
जिससे चेहरा सुन्दर और जवां दिखता है। यह पूरी तरह से हर्बल और मेडिकेटेड है।
अगर हम बात करें best kumkumadi tailam की तो इस तेल को कई आयुर्वेदिक कंपनियां बनाती हैं जैसे Kamdhenu, Auravedic, Kerala, Vasu, Khadi Global Royale आदि कंपनी द्वारा बनाया जाता है।
तो आप इनमें से कोई भी kumkumadi tailam को amazon अमेजॉन से बॉय कर सकते हैं।
नीचे सभी best kumkumadi tailam की लिस्ट दी है जो india मैं काफी पॉपुलर हैं।
Kumkumadi tailam को आप online भी खरीद सकते हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप kumkumadi tailam के best brand मैं से कोई एक सेलेक्ट करके घर बैठे मंगा सकते हैं।
Khadi Global Royale Kumkumadi Tailam Treatment, 12ml
कुमकुमादि तैल के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई कुमकुमादि तैल से संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।
P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More
लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More
Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More
Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More
This website uses cookies.
View Comments