Herbal medicine

मेथी दाना के लाभ Methi Dana Health Benefits in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

मेथी दाना के सर्दियों में इस्तेमाल के आश्चर्यजनक लाभ Methi Dana Health Benefits in Hindi

सदियों से भोजन और दूसरे लाभ हासिल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला मेथी दाना केवल खाने का टेस्ट बढ़ाने के ही काम नहीं आता।

बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

सर्दी के मौसम में वायरल रोगों से बचने के लिए अधिकतर घरों में मेथी दाने का इस्तेमाल किया जाता है।

इसीलिए इसके लाभ जानना बहुत आवश्यक है।

सर्दी की सब्जियों में मेथी और मेथी दाने को व शुष्क मौसम में विशेष तौर पर भोजन में इस्तेमाल के लिए चुना जाता है।

फूड स्पेशलिस्ट के मुताबिक मेथी दाना पोषक तत्व फाइबर और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है।

गर्म असर रखने का वाला मेथी दाने के सर्दी के मौसम में इस्तेमाल के नतीजे में कई मौसमी रोगों से बचाव होता है।

मेथी दाने के इस्तेमाल से हासिल होने वाले लाभ निम्न प्रकार है।

सर्दी के रोगों से रक्षा Methi Dana Health Benefits in Hindi

फूड स्पेशलिस्ट के मुताबिक मेथी दाने में और मेथी की सब्जी में प्राकृतिक रूप से एंटी एलर्जी विशेषताएं पाई जाती है।

मेथी दाना नजला जुकाम ठीक है।

डस्ट एलर्जी के शिकार लोग के लिए बहुत लाभदायक दवा बताई जाती है।

मेथी दाने से बनी चाय Methi Dana Health Benefits in Hindi

डस्ट एलर्जी से बचाव के लिए मेथी दाने की चाय का इस्तेमाल बहुत लाभदायक है।

मेथी दाने के चाय बनाने के लिए एक चाय का चम्मच मेथी दाने को आधा गिलास पानी में उबाल ले।

अब इस चाय को छानकर उसमें शुगर या शहद मिलाकर सुबह खाली पेट या फिर रात को सोने से पहले 15 से 20 दिन तक इस्तेमाल करें।

सर्दियों में प्रतिदिन भोजन करने के बाद अगर मेथी दाना आधा चाय के चम्मच बराबर पानी के साथ भाग लिया जाए।

तो इसके इस्तेमाल से सर्दी के मौसम के विभिन्न रोगों से सुरक्षा होती है।

सर्दी के कारण मूत्र नदी में तकलीफ हो तो मेथी दाने को शहद के साथ इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है।

मेथी दाना की चाय के फायदे Methi Dana Health Benefits in Hindi

सर्दी में किसी प्रकार एनर्जी में मेथी दाने की चाय बहुत लाभदायक साबित होती है।

मेथी दाना की चाय खांसी गले की सूजन और दर्द में भी बहुत बेहतर इलाज साबित होती है।

सर्दी के मौसम में मेथी दाने की चाय पीने से सांस की तकलीफ से भी बचाव होता है और आमाशय की जलन के लिए भी लाभदायक है।

Related Post

इस मेथी दाने की चाय स्थाई अपच का भी इलाज है।

मेथी दाने का इस्तेमाल वायरल बुखार का समय कम कर देता है।

मेथी दाना का कहवा Methi Dana Health Benefits in Hindi

सर्दी के रोगों नजला जुकाम और बुखार में खाली पेट दिन में तीन-चार मर्तबा एक कप मेथी का कहवा पिए।

मेथी का कहवा बनाने के लिए सूखी मेथी के पत्ते या मेथी दाने का एक बड़ा चम्मच एक गिलास पानी में इतना उबालें कि पानी एक कप रह जाए।

इस कहवा को सुबह शाम इस्तेमाल करें।

अगर इसका टेस्ट पसंद न आए तो इसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे भी मिलाई जा सकती हैं।

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए Methi Dana Health Benefits in Hindi

मेथी दाना और इसकी सब्जी बच्चों व महिलाओं के लिए लाभदायक भोजन है।

फीडिंग कराने वाली महिलाओं को मेथी दाने का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।

ऐसी महिलाएं और बच्चे जो जल्दी थक जाते हो या भूख न लगती हो या पाचन तंत्र खराब रहता हो।

उन्हें मेथी की सब्जी बनाकर हफ्ते में दो बार अवश्य खानी चाहिए।

सर्दी के मौसम में आमतौर पर खाए जाने वाली मेथी दाने की खिचड़ी को सर्दी के हर रोग का तोड़ भी कहा जाता है।

मेथी दाना की खिचड़ी कैसे बनाएं Methi Dana Health Benefits in Hindi

उसकी तरकीब है आधा कप मेथी दाना रात को भाग दें।

सुबह मेथी दाने से पानी निकाल ले अब एक बर्तन में तेल डालकर उसमें मेथी दाना शामिल कर ले और हल्का सा फ्राई कर ले।

अब इसमें एक पाव चावल डालकर संतुलित मात्रा में पानी और नमक शामिल करें और ढककर पकाने रख दें।

जब पानी सूखने लगे तो खिचड़ी को दम पर लगा दें।

अगर खिचड़ी पतली रखना चाहे तो दुगना पानी और टूटे हुए चावल के इस्तेमाल करें।

खिचड़ी तैयार होने पर मेथी दाने और चावलों को घोट ले प्याज और पिसे हुए लहसुन का बघार लगे।

इस खिचड़ी को और टेस्टी बनाने के लिए लहसुन पौधे ने हरी मिर्च पीसकर चटनी भी बने।

खिचड़ी में अगर चाहे तो किसी भी प्रकार की दाल को भी शामिल किया जा सकता ह।

सर्दी के मौसम में सुबह नाश्ते में इस खिचड़ी को गर्म मक्खन या देसी घी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

अधिक पढ़ें- ड्राई फ्रूट खाने के फायदे और नुकसान

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kamarkas In Hindi| कमरकस के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kamarkas In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है कमरकस से रिलेटिड जानकारियां… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi|कौंच बीज के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है कौंच से रिलेटिड… Read More

4 months ago

This website uses cookies.