Herbal medicine

Hamdard majun mochras ke fayde हमदर्द माजून मोचरस के फायदे

Published by
Manu

Hamdard majun mochras ke fayde यह यूनानी दवा डॉक्टर बिना पर्ची के ही मिल जाती है। यह मुख्यतः Female Genital Problems and Injuries के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाती है।

इसका प्रयोग अन्य कुछ समस्याओं में भी कर सकते हैं। हमदर्द माजून मोचरस के मुख्य घटक है आंवला, हरीतकी, सुपारी, बहेड़ा, सेमल आदि इनके बारे में नीचे बताया गया है।

Hamdard Majun mochras Ingredients हमदर्द माजून मोचरस की सामग्री

1. आंवला

  • किसी अंग या प्रणाली के असामान्य रूप से कार्य को सही करने के लिए तत्व
  • शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को बनाए रखने व तनाव की दशा में शारीरिक क्रियाओं को नियंत्रण करने वाले बायोएक्टिव तत्व।
  • हृदय की मांसपेशियों को मजबूत बनाकर कार्यों में सुधार लाने वाली दवाएं।
  • पाचन रस का श्राव बढ़ाकर अपचने का इलाज करने वाले घटक।

2. हरीतकी

  • एजेंट या तत्व जो सूजन को कम करने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
  • ऐसे पदार्थ या ओषधि मिश्रण जो रक्तस्राव को रोकने के लिए शरीर के ऊतकों को संकुचित करते हैं।

3. सुपारी

  • ऐसे एजेंट जो फंगल को बढ़ने से रोकते हैं।
  • एजेंट जो सूक्ष्मजीवों को नष्ट कर माइक्रोबियल ल रेप्लिका और इसको बढ़ने से बचाते हैं।

4. बहेड़ा

  • ऐसी दवाएं जिनसे सांस, घबराहट, खांसी और सीने की जकड़न, अस्थमा को रोकने में मदद मिलती है।
  • शरीर में स्थित ऑक्सीजन के मुक्त कणों को निकालने के लिए उपयोग में आने वाले पदार्थ।
  • यह दवाई प्रतिरक्षा प्रणाली पर काम कर इम्यून की प्रतिक्रिया में सुधार करती हैं।

5. सेमल

  • वह तत्व जो जीवित कोशिकाओं में मुक्त कणों के ऑक्सीकरण के प्रभाव को रोकते हैं।
  • यह दवाएं ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण करने में सहायक है।
  • यह मधुमेह के रोगियों के लिए सहायक होती हैं।

हमदर्द माजून मोचरस के फायदे hamdard Majun mochras ke fayde

हमदर्द माजून मोचरस अनेकों प्रकार की बीमारियों में काम आता है। उनमें से कुछ नीचे निम्न प्रकार है-

1. बच्चेदानी बाहर निकलने पर सहायक hamdard majun mochras ke fayde

गर्भाशय महिलाओं के शरीर में पेशियों से बनी एक संरचना होती है। जो पोल्विक की मांसपेशियों लिगामेंट्स की मदद से अपनी जगह पर टिकी रहती हैं।

यदि यह कमजोर पड़ जाते हैं तो इन में खिंचाव आ जाता है। जिसके कारण यह गर्भाशय को अपना सहारा नहीं दे पाते हैं।

ऐसे में हमदर्द माजून मोचरस बहुत ही सहायक औषधि है। बच्चेदानी बाहर आने की समस्या महिलाओं को किसी भी उम्र में हो सकती हैं।

लेकिन अधिकतर रजोनिवृत्ति के बाद होती है। जिनको एक या उससे अधिक योनि प्रसव हो चुके हैं। तो इन सब से छुटकारा पाने के लिए hamdard Majun mochras का इस्तेमाल करें।

Related Post

2. लिकोरिया में सहायक hamdard Majun mochras ke fayde

आजकल योनि से सफेद पानी आना महिलाओं के लिए आम बात हो गई है। यह एक तरल पदार्थ का स्राव है। जिसके कि योनि को नमी और चिकनाई मिलती है।

हमदर्द माजून मोचरस का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है। योनि में होने वाली खुजली व गीलेपन की भावना व अनेकों प्रकार से राहत दिलाता है।

हमदर्द माजून मोचरस की खुराक hamdard Majun mochras dosage in hindi

इसकी खुराक हर रोगी को अलग प्रकार से दी जाती हैं। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, आयु का ध्यान रखें। अनेकों कारकों के आधार पर हमदर्द माजून मोचरस की खुराक अलग है।

व्यस्क महिलाओं के लिए

  • निर्धारित मात्रा में दवाई का प्रयोग करें
  • खाना खाने के बाद खुराक लें
  • खुराक की अधिकतम मात्रा 10 ग्राम
  • दूध के साथ दवाई का इस्तेमाल करें
  • यह दवा पेस्ट के रूप में है
  • मुंह के द्वारा दवा का सेवन करें
  • दिन में एक बार इस्तेमाल करें।

हमदर्द माजून मोचरस के नुकसान hamdard Majun mochras side effect in hindi

हमदर्द माजून मोचरस की चिकित्सा साहित्य में नुकसान को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले चिकित्सक से सलाह ले।

उत्पादक: hamdard loboratories india

दवा पैक की मात्रा: एक बोतल में 125 ग्राम पेस्ट

रखने का तरीका: सामान्य तापमान

मूल्य: 52 rs

यह भी पढ़ें

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi

Share
Published by
Manu
Tags: Hamdard majun mochras Hamdard majun mochras in hindi Hamdard majun mochras ke fayde Hamdard Majun mochras ke fayde in Hindi Hamdard majun mochras ke fayde v upyog majun mochras ke fayde

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.