8 Gharelu upay Dry skin ke liye in Hindi 8 घरेलू उपाय ड्राई स्किन के लिए हिंदी में :- सर्दियों में अपनी चेहरे की स्किन की देखभाल और सावलपन इससे दूर किया जा सकता हैं.
इसमें हमने 8 Gharelu upay Dry skin ke liye in Hindi 8 घरेलू उपाय ड्राई स्किन के लिए हिंदी में मे बताया है जिसका इस्तेमाल करके स्किन को लोंग लस्टिंग चमका सकते है जानने के लिए नीचे स्क्रोल करे.
Table of Contents
चेहरे की रंगत निखारने के लिए लैवेंडर का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है.
लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है .
नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं.
रोजाना चेहरे पर लैवेंडर एसेंशियल ऑयल लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है .
और चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है.
इन्हें स्किन पर लगाने के लिए पपीते के छिलकों को पीस लें.
इसमें शहद और नींबू का रस बनाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें.
यह डार्क स्पोट्स को हल्का करने में भी असरदार है.
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के कील-मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने का काम करती है.
वहीं नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार आता है.
साथ ही त्वचा की सूजन कम करने और स्किन टाइटनिंग के लिए भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बेस्ट होता है.
चमकदार त्वचा पाने के लिए आधे केले के पेस्ट में आधा चम्मच शहद मिला लें .
इसमें दो चम्मच कच्चा दूध और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं.
इस पेस्ट को चेहरे और गले पर अच्छी तरह से लगा लें और 15 मिनट तक रहने दें.
इसके बाद नॉर्मल पानी से अच्छे से धो लें.
एक चुटकी दालचीनी का पाउडर लें उसमें एक चम्मच शहद मिक्स करें.
इसे लगाने से पहले चेहरे साफ करें और शहद-दालचीनी पाउडर के मिश्रण को मुहांसों पर लगाएं.
इस पेस्ट को चेहरे पर रात भर के लिए लगा रहने दें .
अगले दिन उठने के बाद चेहरे को साफ पानी से वॉश करें .
चेहरे पर दही और शहद लगाने से त्वचा साफ और निखरी हुई बनती है.
दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है,
जो स्किन टोन को लाइट करने में मदद करता है .
दही और शहद में मौजूद जिंक से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होते हैं.
चेहरे पर दही और शहद का मिश्रण लगाने से त्वचा गोरी और बेदाग बनती है
8 Gharelu upay Dry skin ke liye in Hindi 8 घरेलू उपाय ड्राई स्किन के लिए हिंदी में के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े :-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More
लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More
Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More
Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More
This website uses cookies.