Tiger King Cream Use in Hindi: अगर आप भी शीघ्रपतन की समस्या से परेशान हैं आपका वीर्य आपके पार्टनर के स्पर्श से ही निकल जाता है या फिर योनि में लगाते ही वीर्य निकल जाता है.
आप लंबे समय तक संभोग नहीं कर पाते हो, आपकी टाइमिंग बहुत ही कम है और आप अपनी टाइमिंग को बढ़ाना चाहते हो तो यह टाइगर किंग क्रीम TIGER KING BALM/CREAM आपके लिए बेस्ट है.
जानते हैं इस टाइगर किंग क्रीम के क्या-क्या फायदे हैं? इसका इस्तेमाल (tiger king cream use karne ka tarika) किस तरह से करना चाहिए? और साथ ही साथ इसका लगातार इस्तेमाल करने से आपको कौन-कौन से भारी नुकसान यानी साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
और लास्ट में बताएंगे इसको कैसे आप खरीद सकते हैं इस क्रीम के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें.
सबसे जान लेते हैं किंग टाइगर क्रीम (tiger king cream kya hai) क्या होता है?
Table of Contents
Naman India द्वारा निर्मित टाइगर किंग क्रीम/टाइगर बाम फॉर पेनिस (Tiger King Cream) एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसे इरेक्शन के टाइम को बढ़ाने के लिए पुरुषों के द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
टाइगर बाम क्रीम एक ऐसी क्रीम है जिसे केवल बाह्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। इसे लगाने से पेनिस की सेंसिटिविटी कम हो जाती है.
जिससे पेनिस कुछ अधिक समय तक इरेक्ट रहता है और एजाकुलेशन देर से होता है।
यह तो थी जानकारी टाइगर किंग क्रीम या बाम क्या है, अब जान लेते हैं टाइगर किंग क्रीम या बाम लगाने के क्या-क्या फायदे हैं?
अब जानते हैं कि टाइगर किंग क्रीम/बाम के फायदे के बारे में, टाइगर किंग क्रीम संभोग टाइमिंग बहुत ज्यादा बढ़ा देगी.
अगर आप जल्दी डिस्चार्ज हो जाते हैं या आपका जल्दी वीर्य निकल हो जाता है तो आप संभोग करने से पहले इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह क्रीम आप की टाइमिंग को नॉर्मल टाइमिंग से 2-3 गुना तक बढ़ा देती है. यह क्रीम के इस्तेमाल से 10 से 20 मिनट की टाइमिंग आराम से बढ़ा सकती है.
अब जान लेते हैं कि इसमें आखिरकार वह कौन सी जड़ी बूटियां मिलाई गई है जो कि आप की टाइमिंग के लिए फायदेमंद है क्या वह सभी आयुर्वेदिक हैं?
टाइगर किंग क्रीम में जो भी जड़ी बूटियां यानी घटक डाले गए हैं वह इस प्रकार हैं….
आइए अब जानते हैं कि टाइगर क्रीम को कैसे लगाएं (tiger king cream kaise lagaye) यानी टाइगर किंग क्रीम लगाने का सही तरीका क्या है और इसको कितनी मात्रा में लिंग पर लगाना है ताकि इसका आपको प्रॉपर रिजल्ट मिल सके.
आइए जानते हैं टाइगर किंग क्रीम लगाने का तरीका (tiger king cream use kaise kare) कैसे लगाएं।
इसकी एक डिब्बी में से आपको 25 परसेंट क्रीम एक बार में लगानी होती है इसकी एक डिब्बी को आप चार बार आराम से यूज कर सकते हैं.
इसलिए एक डिब्बी में जितने भी क्रीम हैं उसका एक ¼ हिस्सा ही एक बार में यूज करना है।
इस क्रीम को अपने उंगली की मदद से लिंग की स्किन को पीछे करके लिंग के टॉप पर लगाना है क्रीम को अच्छे से लगाकर 15 से 30 मिनट तक अच्छे से लगे रहने देना है
15 से 20 मिनट के बाद संभोग कर सकते हैं और संभोग करने से पहले आप अपने लिंग को किसी भी कॉटन के कपड़े से साफ जरूर कर लें, अगर आप बिना कंडोम संभोग करना चाहते हो.
अगर आपको कंडोम लगाकर संभोग करना है तो इसको बिना साफ किए भी संभोग कर सकते हैं.
इस क्रीम का इस्तेमाल देर तक इरेक्शन पाने के लिए किया जाता है। इसे बाहरी रूप से लगाया जाता है। इसे क्रीम को लगाने से पेनिस की सेंस्टिविटी कम हो जाती है जिससे शीघ्रपतन रोक पाने में मदद हो सकती है।
Dhatupaushtik Churna Benefits धातुपौष्टिक चूर्ण वीर्य विकार और शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा।
आइए जानते हैं इसके साइड इफेक्ट के बारे में.
टाइगर किंग क्रीम का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन जब इस क्रीम का उपयोग करेंगे तो आपके लिंग को सुनकर देगी जिस कारण आप को संभोग क्रिया के दौरान भरपूर आनंद ना आ पाए.
आपको ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करनी है इस क्रीम को आप कभी-कभी ही इस्तेमाल करें या फिर खासतौर पर ही इस क्रीम का इस्तेमाल करें.
जिन लोगों की पेनिस की स्किन सेंसिटिव है उनको इसका इस्तेमाल नहीं करना है. दवा में इस्तेमाल किए गए किसी भी द्रव्य के कारण यदि एलर्जी होती हो तो इसका इस्तेमाल नहीं करें।
इस क्रीम का कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है। फिर भी आप ज़रूरत हो तो डॉक्टर से राय ज़रूर लें।
Himalaya TENTEX Royal Benefits in Hindi 2 कैप्सूल खाने के बाद 3 घंटे खड़ा रहता है।
टाइगर किंग क्रीम सुपर फार्मेसी का ब्रांड है, इसमें आपको छोटे-छोटे डिब्बी मिलती हैं यह आपको एक पैकेट के रूप में मिलती है जिसमें एक पेक मैं 6 छोटी छोटी डिब्बी के रूप में होते हैं.
इसकी एक डिब्बी में डेढ़ ग्राम क्रीम होती है इस पूरे पैकेट के एमआरपी ₹450 होती है यानी ₹70 की एक डिब्बी होती है जो आपको मार्केट में आपको 30 से लेकर ₹50 तक भी मिल सकती है.
आप इसे किसी भी मेडिकल स्टोर या केमिस्ट शॉप से आसानी से खरीद सकते हैं और आप इस क्रीम को ऑनलाइन भी परचेस कर सकते हैं.
अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो हमने नीचे लिंक भी है, आप वहां से क्लिक करके उसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
दोस्तों इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी अगर आपको कोई भी सवाल है तो कमेंट में लिख सकते हैं, हम उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़े:
P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More
लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More
Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More
Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More
This website uses cookies.