Herbal medicine

ASHWAGANDHADI CHURNA Benefits, Usage & Side Effects Hindi

Published by
healthshiksha

ASHWAGANDHADI CHURNA – Benefits, Usage & Side Effects in Hindi

आज हम बात करेंगे अश्वगंधादि चूर्ण के बारे में। अश्वगंधादि चूर्ण एक आयुर्वेद दवा है

जिसके इस्तेमाल से कमज़ोरी, दुबलापन, पुरुष यौन रोग जैसे…

 

  • वीर्य विकार,
  • धात गिरना,
  • स्वप्नदोष,
  • वीर्य का पतलापन,
  • मर्दाना कमज़ोरी और
  • मानसिक रोग भी दूर होते हैं,

 

 

 

अश्वगंधादि चूर्ण INGREDIENTS;

 

इसके मिलाई गई जड़ी बूटियों की की बात करें तो इसमें

  • अश्वगंधा और
  • विधारा.

 

दोनों बराबर मात्रा में लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बनाया जाता है।

 

“अश्वगंधा चूर्ण” और अश्वगंधादि चूर्ण में फर्क है. अश्वगंधा चूर्ण का मतलब सिर्फ असगंध का चूर्ण होता है

जबकि अश्वगंधादि चूर्ण में असगंध और विधारा दो चीज़ मिलायी जाती है.

 

सिर्फ असगंध का चूर्ण खाने से कब्ज़ हो सकता है.

जबकि अश्वगंधादि चूर्ण में विधारा भी मिला होने से कब्ज़ नहीं होने देता।

 

 

ASHWAGANDHADI CHURNA BENEFITS;

 

अश्वगंधादि चूर्ण वात नाशक होता है,

बल-वीर्य बढ़ाने वाला,

 

बाजीकारक और

मानसिक शांति देने वाले गुणों से भरपूर होता है।

 

 

 

अश्वगंधादि चूर्ण के फ़ायदे की बात करे तो अश्वगंधादि चूर्ण

 

  • स्वप्नदोष या नाईट फॉल,
  • वीर्य की कमी, वीर्य का पतलापन,
  • धात गिरना,
  • स्पर्म क्वालिटी और
  • क्वांटिटी की कमी,
  • शीघ्रपतन,
  • नर्वस सिस्टम की कमजोरी,
  • नींद की कमी,
  • यादाश्त की कमी,
  • दिल की कमज़ोरी,
  • शारीरिक कमज़ोरी,
  • दुबलापन-पतलापन

 

जैसे रोगों में फ़ायदेमंद है। हस्तमैथुन से होने वाली कमज़ोरी, स्वप्नदोष, वीर्य का पतलापन और वीर्यविकार चाहे जैसा भी हो

Related Post

तो अश्वगंधादि चूर्ण का यूज़ करना चाहिए।

 

 

इन्हें भी जाने:

 

दुबले पतले लोग जो हेल्थ इम्प्रूव करना चाहते हैं, दूध के साथ कुछ महीने तक इसका इस्तेमाल कर हेल्दी बन सकते हैं,

यह मसल्स बिल्ड करने में हेल्प करता है.

 

साधारण होते हुवे भी यह एक हेल्थ सप्लीमेंट और टॉनिक की तरह काम करता है पर धीरे-धीरे. इसके इस्तेमाल से तुरन्त फ़ायदा नहीं होता.

लॉन्ग टाइम तक यूज़ करने पर ही पूरा लाभ मिलता है.

 

तनाव, चिंता, स्ट्रेस, नींद की कमी, कंसंट्रेशन की कमी, मेमोरी लॉस जैसी मानसिक समस्या के लिए भी यह असरदार है. यह नर्वस सिस्टम की शक्ति देता है।

 

इन सब के अलावा जोड़ों का दर्द, वात रोग, हार्ट की कमज़ोरी में भी फ़ायदेमंद है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह यौन रोगों को दूर करने और हेल्थ इम्प्रूव करने की चीप एंड बेस्ट आयुर्वेदिक मेडिसिन है।

 

 

 

 

अश्वगंधादि चूर्ण USAGE;

 

अश्वगंधादि चूर्ण का डोज़ –

 

एक चम्मच(3 ग्राम) सुबह शाम खाना खाने के बाद दूध के साथ लेना चाहिए.

इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.

 

कमज़ोर पाचन शक्ति वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से पेट भारी हो सकता है.

पाचन शक्ति कमज़ोर हो तो कम डोज़ में लेना चाहिए. इसे तीन से छह महिना तक पुरुष महिला सभी यूज़ कर सकते हैं.

 

ASHWAGANDHADI CHURNA PRICE;

 

अश्वगंधादि चूर्ण कामधेनु, बैद्यनाथ, डाबर जैसी कई आयुर्वेदिक कंपनियां द्वारा बनाया जाता है. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं

तो लिंग दी है वहां से इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं।

 

दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
ASHWAGANDHADI CHURNA के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है
हमने आप को यह भी बताया कि ASHWAGANDHADI CHURNA के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए|
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं  और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

 

Share
Published by
healthshiksha
Tags: ashwagandhadi churna ashwagandhadi churna benefits ashwagandhadi churna benefits in hindi ashwagandhadi churna price ashwagandhadi churna side effects dabur ashwagandhadi churna अश्वगंधादि चूर्ण

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

11 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

11 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.