Herbal medicine

जानिए अपने होंठों को गुलाबी करने वाले 5 राज़ Improve your Lips Beauty in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

आइये आज जानते हैं Improve your Lips Beauty in Hindi अर्थात् अपने होंठों की सुंदरता बढ़ाने के बारे में।

आप जानते हैं चेहरे में सबसे ज्यादा सुंदर हिस्सा होंठों को समझा जाता है।

अगर इनका रंग काला पड़ जाए तो चेहरे की सुंदरता कम होने लगती है।

इसलिए बहुत से व्यक्ति विशेष तौर पर महिलाएं इस कोशिश में लगे रहते हैं कि उनके होठों का प्राकृतिक रंग बना रहे।

होंठों के प्राकृतिक रंग से मतलब उनका पिंक कलर है।

परंतु कुछ लोगों में होठों का प्राकृतिक रंग बना नहीं रहता और होंठ काले हो जाते हैं।

होंठ अगर काले हो जाए तो इंसान का कॉन्फिडेंस काम हो जाता है।

दूसरों से बात करते समय और कॉन्फिडेंट रहने और चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए यह आवश्यक होता है।

क्या आपके होठों का प्राकृतिक रंग बना रहे।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि होठों का रंग काला क्यों होता है।

होंठों का रंग काला क्यों हो जाता है? Improve your Lips Beauty in Hindi

होंठों का रंग काला होने के कारण जानने से पहले हमें त्वचा को समझना होगा। ताकि इन की कालेपन को समझने में सहायता मिल सके।

हमारे शरीर में एक पिगमेंट पैदा होता है जिससे मेलेनिन कहते हैं।

मेलेनिन त्वचा की रंग के लिए जिम्मेदार होता है।

अगर शरीर में मेलानिन अधिक मात्रा में बनना शुरू कर दे तो त्वचा व होंठों रंगत काली होने लगती है।

होंठों में हाइपर पिगमेंट अर्थात मेलानिन का अधिक बनना विभिन्न कारण की बिना पर हो सकता है।

जैसे-

  • धूप में अधिक समय गुजारना
  • पानी की कम मात्रा का इस्तेमाल करना
  • सिगरेट पीना
  • रक्त की कमी
  • कीमोथेरेपी
  • टूथपेस्ट या लिपस्टिक के कारण से एलर्जिक रिएक्शन हो जाना
  • कैफीन का अधिक मात्रा में सेवन
  • प्रेगनेंसी।

होंठों के कालेपन को दूर करने के तरीक़े Improve your Lips Beauty in Hindi

ऊपर बताये गए कारण पर अगर काबू पा लिया जाए तो होठों को काला होने से रोका जा सकता है।

लेकिन अगर यह काले हो जाए तो फिर उनके लिए उनके ट्रीटमेंट की आवश्यकता होती है।

इनके ट्रीटमेंट के लिए एक बार घर पर बना हुआ अनार का पेस्ट नीचे बताया जा रहा है जिससे आप लाभ उठा सकते हैं।

होंठों को गुलाबी करने का तरीका या काले होठों का ट्रीटमेंट दूसरे मेडिकल लक्षणों की मुकाबले थोड़ा आसान होता है।

निम्नलिखित इलाज काले होठों के लिए असरदायक साबित हो सकते हैं।

नींबू का इस्तेमाल Improve your Lips Beauty in Hindi

नींबू एक ऐसा फल है जो हर मौसम में प्राप्त हो जाता है और इसका इस्तेमाल सारा साल बना रहता है।

फल नीबू के लाभ इस कदर ज्यादा है कि इसका इस्तेमाल छोड़ने नुकसान का कारण बनता है।

इस फल को विटामिन सी हासिल करने का एक अच्छा स्रोत समझा जाता है।

जो की इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में अहम किरदार अदा करता है।

कुछ मेडिकल रिपोर्ट में बात सामने आई है कि नींबू का छिलका भी लाभदायक साबित होता है।

उदाहरण के तौर पर नींबू के छिलके के इस्तेमाल से ज्यादा मेलेनिन बनने की क्रिया को रोका जा सकता है।

इसलिए जिन लोगों के होंठ काले होते हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है।

कि वह रात को सोने से पहले नींबू को काटकर उसकी आहिस्ता आहिस्ता होठों पर मलें और फिर सुबह उठकर धो लें।

Related Post

30 दिनों तक आपको इस रूटीन पर अमल करना होगा।

और फिर असरदायक रिजल्ट सामने आना शुरू हो जाएंगे।

होंठों की मसाज Improve your Lips Beauty in Hindi

शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो या उसे सुकून देना हो तो मसाज एक बढ़िया ऑप्शन है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मसाज की सहायता से होठों को प्राकृतिक रंगत को भी वापस लाया जा सकता है।

अगर आप आहिस्तगी के साथ प्रतिदिन होठों पर मसाज करें तो उनमें रक्त चक्र बेहतर होगा।

होंठों में रक्त चक्र बेहतर होने से उन का रंग धीरे-धीरे गुलाबी होना शुरू हो जाएगा।

इन पर मसाज करने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि रात को सोने से पहले।

होठों पर आहिस्ता से नारियल के तेल की मालिश की जाए और सुबह उठकर उन्हें धो लिया जाए।

अगर सारी रात होठों पर तेल लगाया जाए होंठों को हाइड्रेट करने में भी मदद मिलती है जिसे इनका रंग काला नहीं होता।

अनार भी लाभदायक Improve your Lips Beauty in Hindi

मेडिकल रिसर्च में ही बात सामने आई थी क्या अनार के एक्सट्रैक्ट से भी हाइपर पिगमेंट को कंट्रोल किया जा सकता है?

परंतु अनार के एक्सट्रैक्ट से लाभदायक रिजल्ट इस वक्त मिलेगा जब आप उसे एक विशेष तरीके से इस्तेमाल करेंगे।

वह विशेष तरीका यह है-

एक चम्मच अनार के बीज लें उनको एक चम्मच गुलाब जल और दूध की मलाई में मिक्स करके पेस्ट बना लें।

इसके बाद अनार गुलाब जल और दूध की मलाई के पेस्ट को 3 मिनट तक होठों पर लगाएं।

पेस्ट की मदद से आप अपने होंठो पर 3 मिनट के लिए मसाज भी कर सकते हैं।

और फिर उसके बाद होठों को ठंडा पानी से धो लें।

पानी का अधिक इस्तेमाल Improve your Lips Beauty in Hindi

जैसा कि बताया गया है कि पानी को कम मात्रा में इस्तेमाल करने से भी होंठों का रंग बदल सकता है।

इसलिए पानी को अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने को काले होठों का इलाज समझा जाता है।

डर्मेटोलॉजिस्ट यह सलाह देते हैं के पानी के इस्तेमाल को अवश्य ही संतुलित या अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए।

जब आप पानी को अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने की आदत को अपनाएंगे तो इस से आपकी पूरी सेहत पर भी बेहतर आएगी।

और आपके होंठ भी काले नहीं पड़ेंगे।

हल्दी का इस्तेमाल Improve your Lips Beauty in Hindi

हल्दी को भी उसके लाभ की बिना पर काले होठों का इलाज समझा जाता है।

अगर हल्दी को बाकायदा इस्तेमाल किया जाए तो शरीर में मेलानिन की बढ़ोतरी को कम किया जा सकता है।

होंठों का रंग गुलाबी करने के लिए एक चम्मच दूध में इतनी हल्दी शामिल कर लें के पेस्ट बन जाए।

इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए त्वचा पर लगा ले और फिर ठंडे पानी से धो लें।

जब होंठ सूख जाए तो फिर इन पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

अपने होंठों को गुलाबी करने के विभिन्न तरीके जानने व काले होठों के इलाज से रिलेटेड मालूमात हासिल करने के लिए

आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से भी सलाह ले सकते हैं।


अधिक पढ़ें- कौन सा फल किस समय खाएँ?

View Comments

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.