Herbal medicine

ड्राई फ्रूटस के फायदे और नुकसान Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

ड्राई फ्रूट के स्वास्थ्य पर लाभ और हानियां Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi जानें।

प्रोटीन से भरपूर ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया जाता है।

परंतु इसके इस्तेमाल से जहां मनुष्य के संपूर्ण स्वास्थ्य पर लाभ पड़ते हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं।

जिन्हें जानने के बाद ही ड्राई फ्रूट को अपने भोजन का हिस्सा बनना चाहिए।

स्पेशलिस्ट की ओर से ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल बताया जाता है।

इम्यून सिस्टम बढ़ाये Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

वर्ल्ड वाइड वबा कोरोनावायरस के दौरान भी स्पेशलिस्ट की ओर से ड्राई फ्रूट के इस्तेमाल पर विशेष जोर दिया गया था।

इससे मालूम होता है कि ड्राई फ्रूट के इस्तेमाल से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

और विभिन्न रोगों से पहले से ही छुटकारा भी हासिल होता है।

प्रोटीन का स्त्रोत Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

कुछ लोग जो की वेजीटेरियन होते हैं जिन्हें गोश्त का इस्तेमाल पसंद नहीं होता।

ऐसे वेजीटेरियन लोगों के लिए ड्राई फ्रूट का इस्तेमाल प्रोटीन हासिल करने के लिए बेहतरीन स्रोत बताया जाता है।

क्योंकि ड्राई फ्रूट्स गोश्त और अंडों के बराबर मात्रा में प्रोटीन तो नहीं दे सकते।

परंतु उनसे हासिल होने वाला प्रोटीन अधिक लाभदायक होता है।

क्योंकि प्रोटीन ऐसे स्रोत से हासिल करना चाहिए जिसमें कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट्स बहुत कम है।

यही कारण है कि स्पेशलिस्ट जानवरों के बजाय फलों और सब्जियों से प्रोटीन हासिल करने की महत्व देते हैं।

ड्राई फ्रूट व ड्राई फ्रूट के इस्तेमाल से आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर आने वाले लाभ और नुकसान निम्नलिखित हैं।

जिन्हें पढ़ने के बाद आप अवश्य ही सेहत से रिलेटेड इन ड्राई फ्रूटस को अपने भोजन का हिस्सा बनाऐंगे।

इन्हें हम लिस्ट के रूप में आपके सामने बताते हैं।

बादाम Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

बादाम को ड्राई फ्रूट अर्थात सूखे मेवों का बादशाह बताया जाता है।

इन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें खूब चबा चबाकर खाना चाहिए।

बादाम खाली पेट खाने से मस्तिष्क और बुद्धि में बढ़ोतरी और कमर पतली होती है।

इन को भिगोकर खाने से उनकी तासीर ठंडी हो जाती है।

रात को पानी में बदाम की 7 से 9 गरी भिगोकर रख दे और सुबह खाली पेट खा ले।

इससे अमाशय आंखें और मस्तिष्क फ्रेश रहता है।

याद रहे बादाम बिना भीगे हुए खाने से अपच की शिकायत होती है।

Related Post

कड़वे बादाम खाने से आंखों के रोगों में पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

जबकि कड़वा बादाम खाने से मृत्यु भी हो सकती है।

अखरोट Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

इंसान के दिमाग का रूप धारण करने वाला ड्राई फ्रूट अखरोट में विटामिन और खनिज लवण पाया जाता है।

जिससे न केवल मांसपेशियां मजबूत होती हैं बल्कि उसे मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है।

अखरोट दिन के बजे रात को सोने से पहले खाएं।

यह कम मात्रा में खाने चाहिए क्योंकि यह गले में खराश और मुंह में छाले बनने का कारण बन सकता है।

अखरोट खाने के बाद चाय पीना नुकसानदायक हो सकता है।

चिलगोजा Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

चिलगोजा जिगर अमाशय और गुर्दों के लिए बहुत लाभदायक है।

इसमें कोलेस्ट्रॉल नहीं पाया जाता।

जब के चिलगोजे की थोड़ी सी मात्रा लंबे समय तक भार कम करने में सहायक है।

चिलगोजा हमेशा खाने के बाद इस्तेमाल करें वरना भूख समाप्त हो जाएगी।

20 ग्राम से अधिक चिलगोजे सिर और शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द की शिकायत पैदा कर सकते हैं।

खजूर Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

खजूर का इस्तेमाल न खाली किया जाता है बल्कि इसे दूसरे तत्वों के साथ मिलकर भी खाया जाता है।

100 ग्राम खजूर में 2.45 ग्राम प्रोटीन होता है जबकि 8 ग्राम फाइबर भी पाया जाता है।

परंतु खजूर अधिक मीठा फल है इस लिए शुगर के रोगियों को इससे दूर रहना चाहिए।

एक समय में तीन से अधिक खजूर खाना शुगर लेवल बढ़ा सकता है।

जबकि इससे पेट भी खराब हो सकता है।

किशमिश Dry Fruits Benefits and Side Effects in Hindi

किशमिश अंगूरों का सूखा रूप है।

अधिकतर किशमिश का इस्तेमाल मीठे पकवानों में किया जाता है।

बल्कि इससे ड्राई फ्रूट की हैसियत से स्नैक्स के रूप में भी खाया जाता है।

किशमिश का अधिक इस्तेमाल दांतों को मजबूत बनाता है।

परंतु गर्म असर रखने के कारण इसका अधिक इस्तेमाल से पेट खराब हो सकता है।

जिस में दिल घबराना, नाक में से खून आना और चेहरे पर दानों का होना शामिल है।

अधिक पढ़ें- भार बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू टिप्स

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.