Herbal medicine

डेंगू बुखार में क्या खाएं क्या न खाएं? Dengue Fever Diet in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

डेंगू बुखार में क्या खाएं और किन चीजों से बचें जानने के लिए Dengue Fever Diet in Hindi अंत तक पढ़ें।

डेंगू बुखार मच्छरों से फैलने वाला वायरस रोग है दुनिया के कई हिस्सों में स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है।

कोई विशेष एंटी वायरस इलाज न होने के कारण बीमारी के लक्षण का इंतजाम पहले से ही करना बहुत आवश्यक हो जाता है।

इस समय के दौरान भोजन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

क्योंकि यह इम्यून सिस्टम को बढ़ाने उसमें सहायता करने और खतरों को कम करने में सहायता कर सकती है।

इस लेख में हम पता लगाएंगे की डेंगू बुखार से निपटने के लिए क्या खाना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए?

हाइड्रेशन व संतुलित ड्रिंक Dengue Fever Diet in Hindi

इसकी किस प्रकार का भोजन करें यह जानने के साथ साथ ये जानना भी आवश्यक है कि पानी ज़रूरी है।

पानी डेंगू बुखार के दौरान पानी की कमी को रोकने के लिए हाइड्रेट रहना आवश्यक है।

संतुलित ड्रिंक का इस्तेमाल इस रोग में बहुत आवश्यक है।

संतुलन बनाए रखने के लिए दिनभर अधिक मात्रा में पानी पिए।

ताजा फल व पपीता Dengue Fever Diet in Hindi

नारंगी नींबू और चकोतरा में से भरपूर और विटामिन सी से भरपूर होते हैं।

जो इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में सहायता करते हैं।

पपीते में पेपीन नामक एंजाइम होता है जो की पाचन में सहायता करता है।

और प्लेटलेट्स की कम संख्या को बढ़ाने में सहायता करता है जो कि डेंगू के रोगियों में एक आम समस्या है।

नारियल पानी, शोरबे, सूप Dengue Fever Diet in Hindi

नारियल का पानी न केवल हाइड्रेशन का एक बड़ा स्रोत है।

बल्कि पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक इलेक्ट्रोलाइट्स भी प्रदान करता है।

जो की मांसपेशियों के दर्द और कमजोरी को दूर करते हैं।

सूप जैसे चिकन या सब्जियों के शोरबे आसानी से पच जाते हैं और आवश्यक पोषक तत्व और फ्लड प्रदान करते हैं।

यह भी आपको डेंगू से बचने में सहायता कर सकते हैं।

दलिया चावल व हरी सब्ज़ियां Dengue Fever Diet in Hindi

दलिया और चावल नरम आसानी से पच जाने वाले भोजन है।

यह पाचन तंत्र पर आवश्यकता से अधिक दबाव डाले बिना एनर्जी प्रदान करने में सहायता कर सकते हैं।

अधिक पढ़ें- शरीफे के स्वास्थ्य से भरपूर लाभ

पालक और दूसरे गहरी हरी पत्ते वाली सब्जियां विटामिन और खनिज लवण से भरपूर होती हैं।

जो कि इम्यून सिस्टम को सहारा देती है।

परहेज करने वाले भोजन Dengue Fever Diet in Hindi

यह वह भोजन है जो कि आपको डेंगू के दौरान आपके शरीर को मजबूत बनाते हैं।

Related Post

तथा डेंगू से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।

परंतु कुछ भोज्य पदार्थ ऐसे भी हैं जिनको इस इलाज के दौरान जिनसे आपको बचना चाहिए।

यह भोज्य पदार्थ निम्नलिखित है-

तले हुए और मसालेदार भोजन व मीठी ड्रिंकस Dengue Fever Diet in Hindi

मसालेदार और तले हुए भोजन पाचन तंत्र को की समस्या पैदा कर सकती है।

जिससे तकलीफ और इसके लक्षण बढ़ जाते हैं।

ऐसे पकवान से परहेज करें जिनमें तेल और मसाला अधिक हो।

कैफीन और अल्कोहल दोनों ही शरीर को पानी की कमी कर सकते हैं।

इसलिए बेहतर है कि कॉफी चाय और अल्कोहल वाले ड्रिंक से प्रवेश करें।

मीठे खान और ड्रिंक इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं और इन्फेक्शन को बढ़ावा दे सकते हैं।

और ब्लड शुगर में बढ़ोतरी का कारण भी बन सकते हैं।

भारी और चिकनाइ वाला गोश्त व भारी नमकीन भोजन Dengue Fever Diet in Hindi

मटन व भारी गोश्त को पचाना मुश्किल हो सकता है जिससे पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है।

दुबली पतली प्रोटीन के स्रोत जैसे चिकन या मछली का चुनाव करें।

दूध के बने भोज्य पदार्थ दूध के बने भारी प्रोडक्ट्स से परहेज़ करें।

विशेष तौर पर संपूर्ण चिकनी वाली वस्तुओं को पाचन करना मुश्किल हो सकता है और पाचन की तकलीफ को बढ़ा सकता है।

नमकीन खाने Dengue Fever Diet in Hindi

अधिक सोडियम वाले खाने जैसे चिप्स फ्लूइड को बनाए रखने और ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी का कारण बन सकते हैं।

जो डेंगू के दौरान मुनासिब नहीं है।

डेंगू बुखार पर काबू पाने के लिए संतुलित भोजन एक महत्वपूर्ण पहलू है।

सही खुराक का इस्तेमाल इन लक्षणों को कम करने इम्यून सिस्टम को सहारा देने और इम्यून सिस्टम को बनाए रखने में सहायता प्रदान करता है।

रहने सहने और आसानी से पचने वाले हाइड्रेट पोषक तत्वों से भरपूर वस्तुओं का चुनाव करने से

देगी में लोग तेजी से स्वस्थ होने के चांसेस को बेहतर बना सकते हैं।

ऐसे खानों से परहेज करना जो की लक्षणों को बढ़ा सकते हैं या तकलीफ का कारण बन सकते हैं।

इस वायरस बीमारी के इंतजाम में इतना ही महत्वपूर्ण है।

डेंगू बुखार के दौरान अपने भोजन से रिलेटेड किसी भी समस्या के लिए

हमेशा स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

अधिक पढ़ें- Moringa Oil Health Benefits in Hindi

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kamarkas In Hindi| कमरकस के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kamarkas In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है कमरकस से रिलेटिड जानकारियां… Read More

4 months ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi|कौंच बीज के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है कौंच से रिलेटिड… Read More

4 months ago

This website uses cookies.