Herbal medicine

लाइफ में कौन से बदलाव पेट की चर्बी को कम करने में मदद कर सकते हैं?Weight loss Benefits in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

अधिक चर्बी न केवल हमारे बाहरी ढांचे को असर डालती है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरे पैदा करती है।

पेट में जमा होने वाली चर्बी को स्वास्थ्य के विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जोड़ा गया है जिसमें हृदय रोग डायबिटीज आदि शामिल है।

खुशकिस्मती से आप अपनी रूटीन लाइफ में बदलाव करके पेट की चर्बी को असरदायक तरीके से कम करने में मदद कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम कुछ आजमाए हुए ऐसे कार्यों को तलाश करेंगे जो पेट की चर्बी को कम करने

और आपके पूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आपकी सहायक साबित हो सकती है निम्नलिखित है-

संतुलित भोजन Weight loss Benefits in Hindi

जब पेट की चर्बी को कम करने तो संतुलित भोजन बहुत आवश्यक होता है।

अपने भोजन में पौष्टिक तथा पोषक तत्वों वाला भोजन जैसे फ्रूट सब्जियां हल्की प्रोटीन फुल ग्रास और हेल्दी फैट शामिल करें।

रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और नमकीन को संतुलित करें प्रोसीड फूड और क्योंकि यह दोनों भर में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

विशेष तौर पर पेट के आसपास कैलोरी की मात्रा का कंट्रोल भी आपके प्रोटीन को बढ़िया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रतिदिन व्यायाम Weight loss Benefits in Hindi

पेट की चर्बी को कम करने के लिए प्रतिदिन शारीरिक क्रियाशीलता भी शामिल होना आवश्यक है।

हृदय की वजह से जॉगिंग स्विमिंग साइकलिंग यहहै व्यायाम कैलोरीज को जलाने

और शरीर के पूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में आपकी सहायता कर सकती हैं।

इसके अलावा ताकत की तबीयत की व्यायाम करना जैसे भार उठाना या शारीरिक भर की प्रैक्टिस करना

मसल्स को बड़ा बनाने में मदद करती है यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और चर्बी को कम करने में मदद देती है।

फाइबर की मात्रा में बढ़ोतरी करें Weight loss Benefits in Hindi

फाइबर से भरपूर भोजन और भोज्य पदार्थ न केवल आपके पाचन तंत्र को बढ़ावा देते हैं।

बल्कि भूख को कंट्रोल करने और पेट की चर्बी को कम करने में भी सहायता करती है।

फलियां फल और सब्जियां जैसे ओट्स जिसमे फाइबर अधिक होता है जो यह पाचन तंत्र को स्लो करता है।

पेट के भारी होने के एहसास को अधिक करता है या आवश्यकता से अधिक खाने को रोक सकता है।

और समय के साथ बाहर काम करने में मदद कर साबित होता है।

Related Post

HIIT व्यायाम Weight loss Benefits in Hindi

High Intensity Interval Training यह एक मशहूर व्यायाम प्रक्रिया है।

जो अधिक व्यायाम के बीच-बीच के दरमियां एक दूसरे का मुताबिक होता है।

एच डबल आईटी को पेट की चर्बी जलाने और सामान्य व्यायाम के मुकाबले में मजबूत कार्डियोवैस

कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने कार्डियो में कम समय में असरदायक पाया गया है।

तनाव का इंतजाम Weight loss Benefits in Hindi

तनाव जिसमें स्थाई तनाव भर में बढ़ोतरी का कारण बन सकता है।

विशेष तौर पर पेट के आसपास जब तनाव होता है तो शरीर कॉर्टिसोल बनता है।

यह एक हार्मोन है जो चर्बी को इकट्ठा करने की हौसलअफजाई करता है।

तनाव को कम करने की तकनीक जैसे मेडिटेशन दी ब्रीदिंग डीप ब्रीदिंग योग स्पेंडिंग टाइम इन नेचर

ताकि कटी सल की सतह को बराबर करने और पूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद मिले।

ध्यान से खाना Weight loss Benefits in Hindi

ध्यान से खान और खाते माइंडफुल ईटिंग की प्रैक्टिकल करने में अपने खाने पर पूरी तवज्जो देना और आहिस्ता आहिस्ता खान शामिल है।

यह आपको भूख और पेट भरने के इशारे को पहचानने की आज्ञा देता है और अधिक खाने को रोकता है।

हाइड्रेशन Weight loss Benefits in Hindi

दिनभर काफी पानी पीना आपके पाचन में मदद करता है ब्लोटिंग को काम करता है और भर में कमी का कारण बनता है।

हाइड्रेट रहने से आप अनावश्यक कैलोरीज का इस्तेमाल को रोक सकते हैं।

संतुलित नींद Weight loss Benefits in Hindi

नींद को संतुलन करना अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है परंतु भर में कमी के लिए भरपूर ले लेना आवश्यक है।

इसमें 7 से लेकर 9 घंटे की नींद लेना जरूरी है।

नींद की कमी हार्मोनल संतुलन में कलर डालती है जिसके नतीजे में भूख बढ़ जाती है।

और अगर स्वास्थ्य दायक खान की इच्छा होती है।

अधिक नॉलेज और ऑनलाइन जानकारी के लिए हमारे HealthShiksha को विजिट करें

और अगर आप मिट्टी के बर्तन में पानी पीने के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले लाभ जानना चाहते हैं तो पढ़ें- मिट्टी के बरतन में पानीी पीने के लाभ

View Comments

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.