दोस्तों! आज हम आपको पेट के कीड़ों के इलाज अर्थात् Intestinal Worms Treatment in Hindi के बारे में बता रहे हैं।
जैसा कि आप जानते ही होंगे कि पेट में कीड़े हो जाना एक आम रोग है।
ये अधिकतर बच्चों में पाए जाते हैं मगर कभी बड़े भी इस का शिकार हो सकते हैं।
हमारे यहाँ का वातावरण भी पेट में इन कीड़ों के अनकूल माहौल प्रदान करता है।
ये गन्दा पानी पीने, बिना धोये फल या सब्ज़ियां खाने और गैर स्वस्थ्यदायक ड्रिंकस पीने से व्यक्ति के शरीर का हिस्सा बन सकते हैं।
Table of Contents
पेट में कीड़ों के कई कारण हो सकते हैं
जैसे आधा कच्चा मीट खाना, प्रदूषित पानी पीना, प्रदूषित मिट्टी, पानी,
गन्दगी आदि शरीर पर लग जाना और सफाई का ख्याल न रखना आदि भी हैं।
इस कारण से कुछ विशेष तत्व इन कीड़ों का शिकार होने का खतरा बढ़ाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं-
बच्चे और बूढ़े लोगों में इन कीड़ों का खतरा अधिक होता है।
जिसका कारण उन के शरीर का कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता है।
ऐसे इलाक़ों में रहना जहाँ सफाई सुथराई का अच्छा इंतिज़ाम न हो और हमारे यहाँ में इस के आम होने का बड़ा कारण भी यही है।
इस के लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि लोग ध्यान भी नहीं देते, या इन्हे पहचानने से अंजान रहते हैं।
परंतु आम तौर पर निम्न लक्षण दिखाई पड़ते हैं-
अगर ये लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो सब से पहले किसी डॉक्टर से सम्पर्क करना ही सब से बेहतर उपाय है।
घरेलू टोटके भी इस के लिए आज़माए जा सकते हैं परंतु डॉक्टर से सलाह लेना ही ज्यादा बेहतर उपाय है।
परंतु फिर भी कुछ घरेलू टोटके निम्नलिखित हैं-
लेहसुन इस प्रकार के कीड़ों को निकाल बाहर करने के लिए असरदायक चीज़ों में से एक है।
अगर लहसुन का स्वाद कड़वा महसूस हो तो इस का जूस निकाल लें या पीस लें।
एक टुकड़े से शुरूआत करें और धीरे धीरे मात्रा बढ़ा लें।
पाचन नली से टेपवर्म को निकालने के लिए खीरे के बीज भी असरदायक हो सकते हैं।
इन बीजों का चूर्ण इन कीड़ों के इंफेक्शन से बचाव व टेपवर्म से बचाव का कार्य करता है।
इन बीजों को पीस लें और प्रतिदिन एक चाय का चम्मच इसका सेवन करें।
लोंग में मौजूद तत्व एंटी इन्फ्लेमेटरी विशेषताओं के बने हुए होते हैं।
ये रक्त को सुचारू रूप से कार्य करने के साथ-साथ के कारण इन कीड़ों और उनके अंडों को साफ करते हैं।
यह भी पढ़ें- बिना दवा शुगर लेवल कैसे कम करें?
सेब का सिरका मैदे में हाइड्रोजन का प्रतिशत नॉर्मल करता है जब के पेट के कीड़ों को मारकर स्वास्थ्य ठीक करता है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए एक खाने का चम्मच सेब का सिरका एक गिलास गर्म पानी में मिलाएं।
और फिर उसमें शहद शामिल करके पीले।
यह ड्रिंक प्रतिदिन एक से दो बार पीना जल्दी नतीजा हासिल करने में आपकी सहायता कर सकता है।
एक खाने का चम्मच शुद्ध नारियल का तेल पी ले या अपने भोजन में इसको शामिल कर लें।
इसके अतिरिक्त आप सूखा नारियल खाकर भी पेट के कीड़ों को समाप्त करने की क्रिया तेज़ कर सकते हैं।
प्रतिदिन एक बार इस तेल या नारियल का सेवन करना इस कार्य में जल्द बेहतरी ले आता है।
एक खाने का चम्मच शुद्ध कैस्टर ऑयल कप गर्म पानी में मिक्स करें और धीरे-धीरे पी ले।
यह ड्रिंक चंद दिनों तक प्रतिदिन पीना पेट के कीड़ों को समाप्त करने में आपकी सहायता कर सकता है।
क्योंकि कैस्टर ऑयल जुलाब वाली विशेषताएं रखता है जो के जहरीले तत्वों और कीड़ों को आंतों से निकलने पर मजबूर कर देता है।
एक चाय का चम्मच हल्दी पाउडर एक गिलास गर्म दूध में मिले इसे अच्छी प्रकार मिक्स करें और फिर पीले।
इस ड्रिंक को प्रतिदिन एक या दोपहर कुछ दिनों तक इस्तेमाल करें।
हल्दी में मौजूद तत्व पेट के कीड़ों को शरीर से बाहर निकलने में मदद देते हैं।
पपीते के बीज भी पेट के कीड़ों को समाप्त करने के लिए बहुत लाभदायक है जो की पाचन तंत्र को भी की क्रिया को भी बेहतर करते हैं।
इसका सेवन करने के लिए एक खाने का चम्मच पपीते के बीज आधा कप पपीता और एक कप नारियल का दूध पी ले।
इन सब वस्तुओं को ब्लेंडर में डालकर पाइजन और इस मिक्सचर का सेवन करें
पाचन तंत्र के लिए बेहतरीन माना जाता है यह पेट के कीड़ों जैसे राउंडवर्म और दूसरे तत्वों का भी समाप्त करने में मदद दे सकता है।
इसके लिए 1 से 2 इंच कद्दू का अदरक ले और इसे एक कप पानी में डाल दें।
इसके बाद इसे बर्तन में डालकर 5 मिनट तक उबले उसके बाद छान कर कुछ ठंडा होने दे और गुनगुना पी लें।
यह ड्रिंक दिन में तीन से चार बार पीना अपनी आदत बना ले।
दाल चीनी आंतों का टापू बढ़कर आप बढ़कर इन कीड़ों के लिए जीवित रहना मुश्किल बना देती है।
यह पाचन तंत्र को बेहतर बनाकर भी इन कीड़ों के बाहर निकलने को आसान बनाती है।
आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर एक गिलास गर्म पानी में भली प्रकार मिक्स करें।
स्वाद के लिए शहर भी डाल सकते हैं और इसे पी ले।
इसे कुछ दिनों तक प्रतिदिन कम से कम तीन बार पीना अपनी आदत बनाना इस समस्या से बचाव में मदद दे सकता है
P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More
लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More
Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More
Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More
This website uses cookies.