हेडफोन का इस्तेमाल व्यक्ति की सुनने की क्षमता को कितना नुकसान पहुंचाता है HeadPhone Effects On Health in Hindi में पढ़ें।
हमारी बढ़ती हुई डिजिटल दुनिया में हेडफोन हमारी रूटीन लाइफ का एक आवश्यक हिस्सा बन चुके हैं।
चाहे हम सफर कर रहे हैं काम कर रहे हो या व्यायाम कर रहे हो या केवल आराम कर रहे हो।
हम में से बहुत से लोग अपने तजुर्बा को बढ़ाने के लिए हेडफोन की ओर ही जाते हैं।
अगरचे हेडफोन बढ़िया और गहरी आवाज पेश करते हैं।
परंतु इसका जरूरत से अधिक इस्तेमाल और उसके खतरों को पहचानना बहुत आवश्यक है।
विशेष तौर पर जब लंबे समय तक बात सुनने की क्षमता हो।
Table of Contents
अगरचे हेडफोंस लाभ भी देते हैं परंतु उसके ये लाभ खतरों के बिना नहीं होते।
विशेष तौर पर जब जब के लंबे समय तक इसके इस्तेमाल किया जाए।
यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनमें लंबे समय तक हेडफोन के इस्तेमाल से सामने आते हैं।
हेडफोन का इस्तेमाल किसी इंसान के सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचा सकता है।
शोर के कारण सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है।
हेडफोन के जरिए आप ऊंची आवाज में म्यूजिक या आवाजों की ऊंची क्षमता बेहरेपन का कारण बन सकती है।
अधिक शोर के कारण आपके अंदरूनी कान के नाजुक बालों के सेल्स खराब हो जाते हैं।
समय गुजारने के साथ-साथ यह नुकसान इकट्ठा हो सकता है जिसके कारण से सुनने की क्षमता पर असर पड़ता है।
टिनिटस Tinnitus कानों में बजाने या गूंजने या दूसरी आवाजों की तस्वीर है।
जब कोई बाह्य का स्रोत मौजूद नहीं हो यह लंबे समय तक अधिक मात्रा में म्यूजिक सुनने के कारण ये बढ़ सकता है।
अधिक मात्रा में हेडफोन का लंबे समय तक इस्तेमाल कानों को ध्वनि को बर्दाश्त करने की क्षमता पर असर करता है।
जिससे वह ऊंची आवाज को कम बर्दाश्त कर सकते हैं।
यहां तक की नार्मल से थोड़ी अधिक ऊंची ध्वनि के सामने आने पर यह तकलीफ या दर्द का कारण भी बन सकता है।
आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि ऐसे बहुत से उपाय हैं
जो लोग लंबे समय तक हेडफोन के इस्तेमाल से रिलेटेड खतरों को कम करने के लिए उठा सकते हैं।
इन में से कुछ उपाय निम्नलिखित हैं-
60/60 के उसूल को इस्तेमाल करें।
अधिक से अधिक वॉल्यूम को 60% से ज्यादा ना सुने।
अपने 🎶 वॉल्यूम को इस से अधिक न बढ़ाएं।
अगर आप हेडफोन से म्यूजिक आदि कुछ सुन रहे हैं तो बीच-बीच में अपने कानों से हेडफोन हटाकर
अपने कानों को आराम करने का समय दें ताकि आपके कान फिर से अपनी थकान उतर कर फ्रेश हो सके।
साथ ही आप शोर को काटने वाले हेडफोंस का चुनाव करें।
शोर को खत्म करने वाले हेडफोन आपको ऊँची आवाज़ों के माहौल में भी कम वॉल्यूम में म्यूजिक से एंजॉय करने का मज़ा देते हैं।
जिससे सुनने की क्षमता का नुकसान का खतरा कम होता है।
ओवर इयर हेडफोंस आमतौर पर इन और इन ईयर और ऑन एयर हेडफोन के मुकाबले में अधिक सुरक्षित होते हैं।
क्योंकि यह आवाज को अधिक बेहतर वॉल्यूम के तौर पर अलग-अलग करते हैं।
जिससे वॉल्यूम को बढ़ाने की जरूरत कम होती है सुनने की सुरक्षित आदतों पर अमल करें ।
हेडफोन कान पर लगाकर म्यूजिक सुनते समय अपने आसपास के माहौल से भी परिचित रहें।
विशेष तौर पर ट्रैफिक या ऐसे दूसरी जगह पर जहां खतरनाक हालत में ट्रैफिक चलता है।
सड़क ट्रैफिक के करीब पैदल चलते वक्त वॉल्यूम कम करें।
या फिर हेडफोन का इस्तेमाल ही न करें।
अगर आप अधिक हेडफोन इस्तेमाल करते हैं तो अपनी सुनने की क्षमता के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए
अपनी सुनने की क्षमता का चेकअप करवाने पर ध्यान करें।
अगर एक हेडफोन एक लाजवाब इन्वेंशन है जिसने हमारी लाइफ को विभिन्न प्रकार से बहुत आसानी दी है।
परंतु इन्हें जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना बहुत आवश्यक है।
अधिक मात्रा में लंबे समय तक किसी शख्स की सुनने की क्षमता को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।
और ऐसे नुकसान का कारण बन सकते हैं जो फिर कभी वापस ना सके।
सुनने के इन तरीकों पर अमल करके और वॉल्यूम के ध्यान में रखते हुए लोग अपनी कीमती सुनने की क्षमता की सुरक्षा करते हुए
अपनी पसंदीदा म्यूजिक और ऑडियो कंटेंट को एंजॉय कर सकते हैं।
आपके कान जिंदगी के लिए आवश्यक है इनका ख्याल रखें।
अधिक पढ़ें लाइफ में कौन से बदलाव पेट की चर्बी को कम करने में मदद कर सकते हैं?
P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More
लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More
Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More
Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More
Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More
This website uses cookies.
View Comments