Herbal medicine

घर पर खाँसी का असरदार इलाज कैसे करें? Cough Treatment in Hindi

Published by
Mubashshira Alvi

दोस्तों! Cough Treatment in Hindi में जानिए कि घर पर खांसी का असरदायक इलाज कैसे करें?

खांसी मौसम के अनुसार हो या ना हो लेकिन तकलीफ देने वाली जरूर होती है।

गंभीर प्रकार की खांसी गले में दर्द का कारण बनती है।

गले में इन्फेक्शन या सूजन स्मोकिंग,वायरस और बैक्टीरिया के कारण हो सकता है।

समय पर खांसी का इलाज बहुत जरूरी है क्योंकि अगर यह गंभीर रूप धारण कर ले तो यह खतरे का कारण बन सकती है।

खांसी विभिन्न प्रकार की हो सकती है जिसमें सूखी खांसी,बलगमीखांसी,पुरानी खांसी और गंभीर खांसी शामिल है।

खांसी होने के भी विभिन्न प्रकार हो सकते हैं जिसमें फ्लू का लगा सर्दी लगना नजला जुकाम और ज्वार शामिल है।

हम घर पर भी प्राकृतिक तरीके से खांसी का इलाज कर सकते हैं।

खांसी का हम किन प्रकार से इलाज कर सकते हैं वह निम्न लिखित है?

खांसी दूर करने के लिए आप घरेलू इलाज इन तरीकों से करें

नमक और गर्म पानी के गरारे Cough Treatment in Hindi

नमक और गर्म पानी के गरारे गले के इंफेक्शन को कम करने के लिए बहुत लाभदायक है।

एक गर्म पानी और एक चम्मच का चौथा हिस्सा नमक के गरारे आपके गले की सूजन और इन्फेक्शन को कम करता है।

इसलिए अगर आपको खांसी है या गले का इंफेक्शन है तो आप दिन में दो से तीन बार इस पानी का इस्तेमाल करें।

आपको इन्फेक्शन और दर्द से आराम मिलेगा।

नींबू और पानी Cough Treatment in Hindi

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नींबू गले की सूजन कम करने के लिए एक बढ़िया सब्जी है।

एक चाय का चम्मच नींबू का रस और एक cup गर्म पानी गले की इन्फेक्शन को दूर करता है।

इसका सेवन खांसी के लिए बहुत लाभदायक है।

हल्दी का इस्तेमाल Cough Treatment in Hindi

विभिन्न दवाइयां में इस्तेमाल होने वाला हल्दी एक बढ़िया मसाला है।

एशिया में रहने वाले प्राचीन लोग इसको घावों और इन्फेक्शन पर लगाने के लिए इस्तेमाल करते थे।

Related Post

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट विशेषताएं पाई जाती हैं जो इन्फेक्शन को कम करने के लिए लाभदायक भी है।

इसका लाभ उठाने के लिए एक कप पानी में आधा चाय का चम्मच हल्दी और एक चाय के चम्मच नमक उबाले।

और इसका प्रतिदिन सेवन करें।

नारियल का तेल Cough Treatment in Hindi

हम अधिकतर यह बात सुनते हैं की साफ गले के लिए चर्बी वाले खानों से परहेज रखना चाहिए।

गले की सूजन इन्फेक्शन और खांसी को साफ करने के लिए नारियल एक अजीब चॉइस है।

क्योंकि यह भी फैट से भरपूर होता है लेकिन आपको यह जान लेना चाहिए कि यह स्वास्थ्य दायक चीज़ होती है।

जो गले की सूजन और खांसी से बचाती है नारियल का तेल इन्फेक्शन फाइटर होता है।

अर्थात यह रोग गानों से लड़ने की शक्ति रखता है।

हम नारियल के तेल के एक चम्मच खांसी दूर करने के लिए लाभदायक पा सकते हैं।

हम नारियल के तेल के इस्तेमाल चाय में डालकर भी कर सकते हैं।

दालचीनी का इस्तेमाल Cough Treatment in Hindi

दालचीनी गले के बलगम को खत्म करने के लिए लाभदायक है।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और इंफेक्शन से लड़ने की विशेषताएं पाई जाती हैं।

हम इसका इस्तेमाल दूध और चाय में भी कर सकते हैं।

गले के इंफेक्शन को समाप्त करने और खांसी को दूर करने के लिए लाभदायक साबित हुआ है।

लौंग Cough Treatment in Hindi

लोंग और उसका पानी खांसी दूर करने के लिए यह प्राकृतिक पोषक तत्व है।

यह पानी न केवल सुकून देता है बल्कि गले के इंफेक्शन को भी कम करता है।

जिनमें कई बार पानी का इस्तेमाल आपके इन्फेक्शन दूर करता है यह एक असर दायक इलाज भी है।

हम इन प्राकृतिक तरीकों से खांसी और गले की सूजन का इलाज कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप इससे ठीक नहीं होते और आप लगातार खांसी का शिकार है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने की आवश्यकता है

अधिक पढ़ें- हेडफोन के अधिक इस्तेमाल से सेहत पर होने वाले नुकसान

View Comments

Share
Published by
Mubashshira Alvi

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.