Tiger stone benefits in hindi टाइगर स्टोन को पहनने से होने वाले फायदे

tiger stone benefits in hindi ज्योतिष शास्त्र के अनुसार टाइगर स्टोन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह व्यक्ति के जीवन में बहुत ही फायदेमंद है। माना जाता है कि इस स्टोन को धारण करने से व्यक्ति रंग से राजा बन सकता है।

कुंडली में ग्रहों की स्थिति का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। यदि ग्रह शुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति बहुत ही तरक्की करता है। यदि किसी कारण इस ग्रह की स्थिति खराब हो तो व्यक्ति के जीवन में संकटों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे में टाइगर स्टोन पहनने की सलाह दी जाती है। यह बहुत ही शुभ होता है। जिसको धारण करने से व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है।

टाइगर स्टोन से होने वाले फायदे tiger stone benefits in hindi

Tiger stone benefits in hindi
  1. इस रतन को धारण करने से सूर्य और चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। इस रतन में नाम की तरह टाइगर के जैसी पीले और काले रंग की रेखाएं होती हैं।
  2. टाइगर स्टोन धारण करने से व्यक्ति के अंदर ऊर्जा बढ़ती है जो शक्तिशाली और तेज होती है।
  3. टाइगर स्टोन धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही इस स्टोन को धारण करने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है। जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।

टाइगर स्टोन धारण करने का तरीका व नियम

  • टाइगर स्टोन मेष धनु और मीन राशि वाले व्यक्ति धारण कर सकते हैं।
  • टाइगर स्टोन का वजन कम से कम सवा 8 रत्ती होना चाहिए।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप टाइगर स्टोन को किसी भी महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को धारण करें।
  • सूर्य ग्रहण की मजबूती के लिए रविवार के दिन अनिल अनामिका उंगली में इस स्टोन को पहने।
  • शनि देव की कृपा पाने के लिए आप इस स्टोन को मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन धारण करें।

यह भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.