Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड जानकारियां जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। वैसे तो सभी लोगों को पता होगा कुमार्यासव के बारे में लेकिन कुछ एक व्यक्ति ऐसे होंगे जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।
तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते है कि कुमार्यासव क्या है क्यों इसका उपयोग किया जाता है और इससे हमें क्या क्या फायदे मिलते हैं?
Table of Contents
1. What Is Kumaryasava In Hindi :– (कुमार्यासव क्या है इन हिन्दी )
कुमार्यासव एक हर्बल पदार्थों से बनी आयुर्वेदिक दवा है, जो मानव की कार्यशैली में सुधारकर स्वास्थ्य की गुणवत्ता को बनाए रखती है। कुमार्यासव एक तरल आर्युवेदिक औषधि है, जिसे कुमारी आसाव के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पॉली लिक्विड तरल है, जिसे मौखिक रूप से ग्रहण किया जाता है।
इसमें पहले से 5–10% स्वयं निर्मित एल्कोहोल होता है, जो हर्बल तत्वों को शरीर के अंदर घुलने में मदद करता है। कुमारी असावा का उपयोग पेट की खराबी, बुखार, खांसी, बवासीर, कफ, मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों, सांस में दिक्कत, सर्दी, रक्त में कमी, मूत्र पथ के विकार, कब्ज, त्वचा की क्षति आदि सभी लक्षणों के रोकथाम हेतु किया जाता है।
2. Benefits Of Kumaryasava In Hindi:– (कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी )
आइए अब जान लेते है कि कुमार्यासव से हमें क्या क्या फायदें हो सकते हैं :–
1. मासिक धर्म में रूकावट को दूर करता है कुमार्यासव :–
कई सारी महिलाओं को मासिक धर्म में रूकावट आती है जैसे मासिक धर्म का अनियमित रूप से आना या मासिक धर्म का न आना। इनके अतिरिक्त मासिक धर्म से समय में होने वाले शारीरिक दर्द से भी यह औषधि छुटकारा दिलाती है। आयुर्वेदिक औषधि होने से यह किसी परकार का दुष्प्रभाव नहीं छोड़ती है।
2. खांसी, सर्दी, जुखाम में आराम दिलाता है कुमार्यासव :–
सर्दी, खांसी, जुखाम ऐसी समस्या है जो आम बात है। लेकिन जब यह समस्या लगातार रहने लगती है तो व्यक्ति को खतरा हो सकता है। अधिक दिनों तक की खांसी टीवी का कारण भी बन सकती है। अधिक दिनों तक सर्दी और जुखाम निमोनिया का कारण बन सकते हैं। इससे पहले की इनमे से किसी भी प्रकार की समस्या व्यक्ति हो तो उसे तुरंत ही इस गुणकारी औषधि कुमार्यासव का सेवन शुरू कर देना चाहिए।
3. एसिडिटी को खत्म करे कुमार्यासव :–
एसिडिटी एक बहुत ही आम समस्या है जो भारी भोजन, अधिक तीखा और मसालेदार और गर्म भोजन के सेवन के कारण व्यक्ति को एसिडिटी हो जाती है। इस परेशानी को समाप्त करने के लिए कुमार्यासव औषधि का उपयोग करना चाहिए।
4. पुराने बुखार को खत्म करने में सहायक होता है कुमार्यासव :–
जब आपके शरीर में बुखार जैसी समस्या जड़ जमा लेती है तो उस समस्या को खत्म करना ही पड़ता है। इस औषधि का सेवन करने से पुरानी से पुरानी बुखार भी जल्द ही खत्म हो जाती हैं| बुखार को खत्म करने के साथ साथ यह औषधि कमजोरी की भरपाई करने में भी उपयोग में ली जाती हैं| कुमार्यासव औषधि शरीर से विषाक्त पदार्थो को बाहर निकल देती हैं जिससे बुखार में राहत मिलती हैं |
5. त्वचा की देखभाल करें कुमार्यासव :–
कुमार्यासव औषधि का मुख्य घटक एलोवीरा होता है। यह तत्व हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इस औषधि में ही एलोवेरा होने के कारण यह मृत त्वचा को हटाकर त्वचा को निखरती है। इसका प्रयोग महिलाओं और पुरषों दोनों ही सामान रूप से कर सकते है।
3. Others Benefits Of Kumaryasava In Hind:– ( कुमार्यासव के अन्य फायदे इन हिन्दी )
- पेट की सारी समस्या को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है कुमार्यासव औषधि।
- नपुसंकता को भी दूर करता है कुमार्यासव औषधि।
- यह औषधि रक्त पित्त की समस्या में भी बहुत फायदेमंद होती हैं|
- गुल्म रोग से भी छुटकारा दिलाता है कुमार्यासव औषधि।
- श्वसन दर में सुधार करे कुमार्यासव औषधि।
- गर्भाशय से जुडी हुई किसी भी प्रकार की परेशानी का हल कुमार्यासव औषधि के सेवन से हो सकता हैं।
- पथरी रोग में भी लाभदायक होता है कुमार्यासव औषधि।
- बाबासिर से राहत दिलाने में मदद करता है कुमार्यासव औषधि।
- पचान तंत्र को मजबूत बनाती है कुमार्यासव औषधि।
4. Doses Of Kumaryasava In Hindi:– (कुमार्यासव के सेवन का प्रकार और मात्रा इन हिन्दी )
- बच्चों को इसका सेवन 5 से 10 मिलीलीटर करना चाहिए।
- वयस्क व्यक्तियों के लिए 10 से 25 मिलीलीटर करना चाहिए।
- दिन में दो बार इसका सेवन करना चाहिए।
- सुबह और शाम को इसका सेवन करना चाहिए।
- इसको सेवन करना का उचित समय खाना खाने के बाद है।
- गुनगुने पानी का साथ इसको ले ।
- सेवन की अवधि चिकित्सक के सलाह के अनुसार ही करें।
5. Side Effects Of Kumaryasava In Hindi:– (कुमार्यासव के नुकसान इन हिन्दी )
कुमारी आसवा एक बेहतरीन हर्बल टॉनिक है, जिसे डॉक्टर की देखरेख में लेने से शायद ही कोई दुष्प्रभाव हो। वैसे तो शत-प्रतिशत इस दवा के कोई साइड इफेक्ट नहीं है, लेकिन इससे छेड़खानी के बाद कुछ विषम परिस्थितियां पैदा हो सकती है।
- इस औषधि को नमी से दूर रखें। नमी के संपर्क में आने पर यह खराब हो सकती है।
- इस औषधि को अधिक मात्रा में और खाली पेट नही लेना चाहिए। खाली पेट लेने पर पेट में जलन जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं।
- ज्यादा लम्बे समय तक इस औषधि का सेवन करने से पेशाब में भी जलन हो सकती है इसलिए औषधि का सेवन चिकित्सक की देख रेख में ही करें।
- गर्भवती महिलाएं और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस औषधि का सेवन चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही करें।
यह थी कुमार्यासव से रिलेटिड जानकारी जो हमने आपको इस लेख में दी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट (Benefits Of Kumaryasava In Hindi) अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें। ऐसी और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
आगे भी पढ़ें :–