Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है कौंच से रिलेटिड जानकारियां जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। वैसे तो सभी लोगों को पता होगा कौंच के बारे में लेकिन कुछ एक व्यक्ति ऐसे होंगे जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।
तो चलिए जान लेते है कौंच से होने वाले फायदों और नुकसान और कितनी मात्रा में सेवन करें। इन सब से पहले हमें यह पता होना चाहिए कि कौंच हैं क्या ?
Table of Contents
1. What Is Kaunch Seeds In Hindi:– (कौंच बीज क्या है इन हिन्दी )
कौंच के लता है। कौंच को केवांच और किवांच भी बोला जाता है। आमतौर पर लोग केवांच को बहुत ही साधारण सी लता समझते है लेकिन इसकी असिलियत कुछ और ही है। कौंच बीज कपिकाजू जड़ी-बूटी का बीज है, जो अपने औषधी गुणों के लिए मशहूर है। इसका पौधा फलीदार होता है और बहुत हद तक राजमाह जैसा दिखता है। कौंच बीज के बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन यह महिलाओं में कामेच्छा और यौन इच्छा को बढ़ाने का बहुत अच्छा उपाय है। इस जड़ी-बूटी का लगभग हर हिस्सा अपने गुणों के लिए प्रसिद्ध है।
कौंच के बीज में विटामिन सी, विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, कैल्शियम, एंटी ऑक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर और फायदेमंद सैचुरेटेड फैट से भरपूर हैं। जंगली केंवाच पर घने और भूरे रंग के बहुत अधिक रोएं होते हैं। अगर यह शरीर पर लग जाए तो बहुत तेज खुजली, जलन करते हैं। इससे सूजन होने लगती है। केंवाच की फलियों के ऊपर बन्दर के रोम के जैसे रोम होते हैं। इससे बन्दरों को भी खुजली उत्पन्न होती है। इसलिए इसे मर्कटी तथा कपिकच्छू भी कहा जाता है।
2. Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi:– (कौंच बीज के फायदे इन हिन्दी )
तो चलिए जान लेते है कौंच के बीज से होने वाले फायदों के बारे में इससे खाने से हमारे शरीर को क्या क्या फायदे मिलते हैं :–
1. पचान के लिए फायदेमंद होता है कौंच बीज Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi :–
कौंच के बीज में विटामिन सी विटामिन सी, विटामिन ई, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन, कैल्शियम, एंटी ऑक्सीडेंट, प्रोटीन, फाइबर और फायदेमंद सैचुरेटेड फैट से भरपूर हैं। सुबह कौंच के बीज का सेवन किया जाए तो यह बहुत अच्छा माना जाता है।
2. पुरुषों के लिए रामबाण होता है कौंच बीज Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi :–
पुरूषों में स्पर्म क्वालिटी बेहतर बनाने और इनफर्टिलिटी के जोखिम करने के साथ ही दूर करने में कौंच के बीज बहुत उपयोगी होते हैं। यह कामेच्छा में सुधार करने में मदद करता है और शुक्राणु को बढ़ता है। क्योंकि यह कामोद्दीपक के रूप में काम करता है।
3. घाव भरने में मदद करता है कौंच बीज Benefits Of Kaunch Seeds In Hindi :–
कौंच बीज पाउडर में आपके घावों पर तेजी से उपचार प्रभाव होता है। साथ ही यह सूजन को कम करता है और त्वचा की प्राकृतिक रंगत को बहाल करने में मदद करता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कौंच बीज में हीलिंग इफेक्ट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।
4. वजन घटाने में मदद करता है कौंच बीज :–
कौंच के बीज में एंटीओबेसिटी गुण पाया जाता है जो वजन को कम करने में मदद करता है। मोटापे की समस्या से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो आप कौंच के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. तनाव और चिंता को कम करता है कौंच बीज :–
कौंच बीज में एडाप्टोजेनिक गुण होते हैं जो शरीर को तनाव के अनुकूल बनाने और चिंता को कम करने में मदद कर सकते हैं।
6. पार्किंसंस में फायदेमंद होता है कौंच बीज :–
कौंच के बीज में एल-डोपा पाया जाता है जो पार्किंसंस यानी की हाथ कांपने की बीमारी को दूर करने में फायदेमंद होता है। अगर आप भी बेवजह हाथ कांपने की बीमारी से पीड़ित हैं तो रोजाना कौंच बीज के पाउडर का सेवन करना चाहिए।
3. How To Use Kaunch Seeds In Hindi:– (कौंच के बीज के इस्तेमाल का तरीका इन हिन्दी )
कौंच के बीज का सेवन करने का तरीका आपको नही पता तो हम आपको बताएंगे कि इसका सेवन कितना करे और कैसे करें:–
- आप कौंच का काढ़ा और चूर्ण को पानी में घोलकर पी सकते है।
- कौंच से तैयार दवा आपको मार्केट में मिल जायेगी।
- कौंच के पत्तों को पीसकर लेप बनाया जा सकता है।
- इसका इस्तेमाल त्व्चा सम्बंधी रोग पर कर सकते है।
- इसके चूर्ण को को आप गुनगुने पानी और दूध में मिलाकर भी पिया जा सकता है।
- हालांकि, इसके बीज, पत्तों, दवाओं के सेवन से पहले आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।
4. Side Effects Of Kaunch Seeds In Hindi:– (कौंच के बीज के नुकसान इन हिन्दी )
कौंच बीज के जितने फायदे हैं, इसके नुकसान भी हैं। हालांकि, ऐसा होना असामान्य है, क्योंकि कौंच के बीज एक प्राकृतिक जड़ी-बूटी है। आइए चलिए जान लेते है कि कौंच के बीज खाने से हमें क्या क्या नुकसान हो सकते है :–
- कुछ लोगों को इसके सेवन से मतली, उल्टी और सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है ।
- कुछ लोगों को अनिद्रा जैसी समस्या भी हो सकती है ।
- गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसका सेवन न करें, कौंच की तासीर गर्म होती है, जिससे गर्भवती और बच्चे को हानि हो सकती है।
- कौंच या कौंच बीज चूर्ण के फायदे बच्चों के लिए नहीं है, इसलिए बच्चों को कौंच से दूर रखें।
- अगर आपको किडनी, लिवर , हार्ट, ग्लूकोमा से सम्बन्धित समस्या है तो इसके सेवन से बचना चाहिए।
यह थी कौंच के बीज से संबंधित जानकारी जो हमनें आपको इस लेख में दी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें। ऐसी और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
आगे भी पढ़ें :–