Wajid Shahi oil ke fayde वाजिद शाही आयल के फायदे

wajid shahi oil ke fayde यह एक यूनानी दवा है जिसमें नॉनवेज का भी प्रयोग किया जाता है। इसका मुख्य उपयोग लिंग की मालिश करने में किया जाता है। इस तेल की मालिश करने से लिंग का ढीलापन, कमजोरी, इलेक्शन की कमी, लिंग में तनाव ना आना, हस्तमैथुन के कारण आई कमजोरी सभी ठीक हो जाती है।

सामग्री ingredients

वाजिद शाही ओयल को तैयार की जाने वाली सामग्री इस प्रकार हैं-

अकर्करा, दालचीनी, कुचला,मुदस्सर,जुंदबे दस्तर,पोस्त बैख कनेर, मुर मक्की,करनफल, जमाल गोटा, पोस्त बैख, शिंगरफ, तुख्मे जीर-जीर, रोगन माही,मोम सफेद, हिलतीत आदि।

वाजिद शाही आयल के फायदे Wajid Shahi oil ke fayde

वाजिद शाही आयल से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-

Wajid Shahi oil ke fayde

यह एक यूनानी दवा है। जिसको बनाने में जड़ी बूटियों के साथ-साथ नॉनवेज का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह तेल खास तौर से पुरुषों के लिए बनाया गया है। इस तेल का इस्तेमाल करने से लिंग के अंदर भरपूर कड़क पन आता है। यह लिंग के अंदर ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाकर मसल्स को ताकत देने में उपयोगी है।

जिन पुरुषों का लिंग ढीला रहता है वह भी इस तेल का उपयोग कर सकते हैं।जो व्यक्ति बहुत अधिक हस्तमैथुन करते हैं। जिसके कारण कड़ेपन की कमी आ जाती है। उनके लिए यह दवा बहुत ही फायदेमंद है। यह एक बाहरी तौर पर लिंग पर मालिश करने की दवा है ।

प्रयोग करने का तरीका uses

सेयह एक बाहरी तौर पर लिंग पर मालिश करने की दवाई है लूजनेस हार्डनेस की कमी है उसके लिए भी असरदार दवाई है इसके साथ में खाने की दवाई जरूरी है तभी बेहतर रिजल्ट मिलते हैं

  • तेल की पांच से 7 बूंद लेकर लिंग की नसों पर हल्की मालिश करें।
  • अगला हिस्सा या एंड छोड़कर 5 से 7 मिनट तक मालिश करें।
  • आपको अधिक देर तक मालिश करने की आवश्यकता नहीं है।
  • रात को सोने से पहले मालिश करें।
  • यदि आपको ज्यादा समस्या है तो आप सुबह को भी मालिश कर सकते हैं।

नुकसान Side effects

यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपके स्किन पर दाने निकल सकते हैं। यदि इसका इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार का नुकसान होता है तो आप अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

कीमत price

वाजिद शाही आयल के 15ml पैक की कीमत लगभग ₹200 है।

यह आप अपने नजदीकी दुकान से खरीद सकते हैं।

यदि आप किसी ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं। तो नीचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं-

amazon . In

यह भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

1 thought on “Wajid Shahi oil ke fayde वाजिद शाही आयल के फायदे”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.