DERMOLITE CREAM REVIEW: Use, Benefits and Side Effects in Hindi

DERMOLITE CREAM REVIEW: Use, Benefits and Side Effects in Hindi

 

दोस्तो Dermolite Skin Lightening cream क्या है और इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है और इसके फायदे और side effects के बारे में बात करेंगे और इसके साथ हम जानेंगे कि dermalite cream के price के बारे में, इसको कैसे हम buy कर सकते है।

 

 

DERMOLITE CREAM REVIEW:

 

ये क्रीम एक skin lightening क्रीम होती है। जो 15gm के पैक में Dermolite कंपनी द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है। इसकी MRP 250 रुपये के लगभग होती है। ये आपको किसी मेडिकल स्टोर पर अभी अवेलेबल नहीं कराया गया है। आप इसको ऑनलाइन ही खरीद सकते है।

 

 

DERMOLITE CREAM REVIEW

 

Dermolite Skin Lightening Cream Benefits:

 

डरमो क्रीम का Recommendation डर्मेटोलॉजिस्ट के द्वरा स्किन में होने वाले

 

  • डार्क-ब्राउन पैचेज को रिमूव करने,
  • हैपेरपिग्मेंटशन के कारण होने वाले uneven skin tone को even बनाने,
  • टैनिंग के वजह से हुए कालेपन को दूर करने,
  • Skin tone को लाइट और Glowing बनाने और
  • स्किन को bright बनाने के लिए दी जाती है।

 

 

Dermolite Skin Ingredients:

 

अगर हम Dermolite cream क्रीम के इनग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें मूल रूप से में

 

  • कोजिक एसिड,
  • विटामिन E,
  • मलबरी और
  • अर्बुटिन

 

का इस्तेमाल इसके एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के रूप में किया गया है। ये सभी इंग्रेडिएंट्स नेचुरल derivaties होते है जो स्किन के लिए सेफ माने जाते है।

 

कोजिक एसिड

कोजिक एसिड एक फ़ूड फर्मेंटेशन से तैयार किया जाने वाला अवयव होता है जो स्किन में उपस्थित मेलानिन पिग्मेंट के प्रोडक्शन को कम करके स्किन टोन को लाइट करता है।  स्किन में होने वाले दाग-धब्बे, मेलाज्मा, हैपेरपिग्मेंटशन और uneven स्किन टोन को रिड्यूस करके स्किन को फेयर और ग्लोइंग बनाता है।

 

विटामिन E के फायदे

विटामिन E एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो स्किन को बहुत सारे बेनिफिट्स देता है। ये स्किन को moisturise करके उसको सॉफ्ट बनाता है। सूर्य के हार्मफुल किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करता है। इसके साथ ही स्किन में collegen प्रोडक्शन को बढ़ाकर नए स्किन टिश्यू निर्माण में हेल्प करता है।

 

मलबरी के फायदे

मलबरी एक नेचुरल फ्रूट होता है जिसमे नेचुरल विटामिन सी होता है जो स्किन को सभी तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है। ये स्किन में होने वाले एक्ने-पिम्पल्स के स्पॉट्स को रिमूव करता है। ये स्किन एजिंग से होने वाले wrincles को कम करता है।

 

अर्बुटिन के फायदे

अर्बुटिन के नेचुरल इंग्रेडिएंट्स होता है जो स्किन को साफ और ग्लो बनाता है।

 

 

DERMOLITE CREAM REVIEW

 

 

DERMOLITE CREAM Dosage/इस्तेमाल:

 

इस क्रीम का इस्तेमाल किसी भी तरह के skin type में किया जा सकता है। इस क्रीम को male और female दोनों यूज़ कर सकते है

। इसको इस्तेमाल करने से पहले अपने स्किन डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।

 

सबसे पहले अपने स्किन को किसी फेसवाश से साफ कर लें। स्किन ड्राई होने के बाद इस क्रीम को अपने स्किन में बराबर मात्रा में लगाए।

इसके बाद उंगलियों के हेल्प से जबतक मसाज करें तबतक की क्रीम स्किन में अब्सॉर्ब ना हो जाये।

 

इस तरह से इस क्रीम का इस्तेमाल रोजाना नाईट में किया जाना चाहिए।

 

इन्हें भी जाने:

 

 

Dermolite Skin Lightening cream PRICE:

 

दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
 
 

 

Dermolite cream:- यहाँ  क्लिक करें

 

 

DERMOLITE CREAM Side Effects:

 

डरमो क्रीम को यूज़ करने से स्किन रेडनेस, जलन या स्किन dryness की प्रॉब्लम हो सकती है। अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई हो रही हो तो मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस क्रीम को यूज़ करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती तो इसका यूज़ करें। इस क्रीम को किसी अन्य क्रीम के साथ मिक्स करके यूज़ नहीं करें। अगर आप प्रेग्नेंट हो या लैटेटिंग पर हो तो क्रीम का यूज़ नहीं करे या डॉक्टर के सलाह पर करें।

 
Dermolite के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है। हमने आप को यह भी बताया कि Dermolite cream के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
 
 
ज्यादा जानकारी जानने के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं, और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े:

 

 

7 thoughts on “DERMOLITE CREAM REVIEW: Use, Benefits and Side Effects in Hindi”

  1. Sir DERMOLITE cream use kar sakte Sir meri skin me bahut chote chote Til type ke pimple jaise hai to achhe ho sakte hai
    Mai use kar sakta hu
    Plz segues kare.

    Reply
  2. I used one month dermolite cream but I did not see any result on my face whether when I applying this cream I am feeling my skin is burning and I feel most pain on my skin .. and my skin tone became dark.. so I recomend do not use any medicated cream without any doctor pescribed ..

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.