Labub Kabir Review: Use, Benefits and Side Effects in Hindi लबूब कबीर (labub kabir) नाम की इस दवा का इस्तेमाल ज़्यादातर हकीम लोग करते हैं.
पुरुषों की बीमारियों जैसे पेनिस का ढीलापन, शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, वीर्य का पतलापन, Sperm count कम होने और Impotency को दूर करने के लिए.
Table of Contents
Labub Kabir REVIEW: labub kabir ke fayde in Hindi
कुल मिलाकर देखा जाये तो पुरुषों के ओवरआल हेल्थ को इम्प्रूव कर ताक़त और स्टैमिना बढ़ाने के लिए यह बेस्ट दवाओं में से एक है जो बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के काम करती है.
पूरी तरह से सुरक्षित यूनानी दवा है लॉन्ग टाइम तक इस्तेमाल की जा सकती है.
Labub Kabir Ke Fayde/Benefits in Hindi : लबूब कबीर के फायदे इन हिंदी
जैसा कि ताक़त और स्टैमिना बढ़ाने के लिए यह बेस्ट दवाओं में से एक है पुरुष रोगों के लिए यह बेजोड़ दवा है इसके इस्तेमाल से..
- टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ता है,
- Impotency दूर होती है
- सीमेन की मात्रा को बढ़ाता है,
- Sperm count, Motility और
- Sperm quality को बढ़ाता है,
- Premature ejaculation,
- Erectile dysfunction को दूर करता है,
- ब्लड फ्लो को बढ़ाता है जिस से मेल ऑर्गन में हार्डनेस आता है
- धात गिरना और स्वप्नदोष जैसी प्रॉब्लम को भी दूर करता है
- मानसिक तनाव, थकान को दूर करता है और
- शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है
लबूब कबीर Labub Kabir Ingredients:
इसमें कई तरह की जड़ी-बूटियों को मिलाकर इसे बनाया जाता है इसमें-
- वर्क़ तिला,
- वर्क नुकरा,
- अम्बर अस्हब,
- जौज़बुआ,
- बिस्बसा,
- उसना,
- फिल्फ़िल दराज़,
- जटामांसी,
- सद कूफी,
- क़रनफ़ल,
- कबाबचीनी,
- इन्द्रजौ शीरीं,
- दरुनाज अक़रबी,
- ज़रमबद,
- हब्बुल किलकिल,
- तुख्म गाजर,
- तुख्म प्याज़,
- तुर्ब तुख्म,
- शलजम तुख्म ,
- तुख्म इस्पस्त,
- तुख्म हल्युम,
- उद हिंदी,
- खरातीन मुसफ्फा,
- सुरंजान शीरीं,
- बुज़िदन,
- पुदीना खुश्क,
- पनीर माय शुतुर अरबी,
- ज़ाफ़रान,
- मस्तंगी,
- मगज़ पिस्ता,
- बादाम मगज़ ,
- मगज़ फुन्दुक,
- हब्बुल खिज़रा,
- मगज़ अखरोट,
- मगज़ चिल्गोज़ा,
- हब्बुल ज़लाम,
- माही रुबियान,
- कुलंजन,
- शकाकुल मिस्री,
- बहमन सुर्ख,
- बहमन सफ़ेद,
- तुदरी सुर्ख,
- तुदरी ज़र्द,
- ज़न्ज्बील,
- कुंजद मुक़ाषर,
- दारचीनी,
- खुस्यातुस सालब,
- नार्जील ताज़ा,
- ख़सख़स सफ़ेद और
- शक्कर मिलाया जाता है
सभी जड़ी-बूटियों के पाउडर को तिगुने मात्रा के शहद में अच्छी तरह से मिलाया जाता है और सबसे आख़िर में वर्क तिला और वर्क नुक़रा मिलाया जाता है.
Labub Kabir Dosage/इस्तेमाल: labub kabir uses in hindi
5 से 10 ग्राम तक एक ग्लास दूध के साथ सुबह खाली पेट नाश्ते से 1 घंटा पहले रोज़ सिर्फ़ एक बार लेना चाहीये
अगर आप कोई दूसरी दवा भी ले रहे हैं तो इसे खाने से एक घंटा पहले और बाद ही दूसरी दवा लेनी चाहिए
Labub Kabir PRICE:
इसके 125 ग्राम का पैक 250 रुपया के बीच मिल जायेगा. दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं ,
आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
यूनानी दवा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के अलावा भी लबूब कबीर (labub kabir) को कई सारी दूसरी यूनानी कंपनियां भी बनाती हैं, जिसे लेकर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
लबूब कबीर Side Effects:
पूरी तरह से सुरक्षित यूनानी दवा है लॉन्ग टाइम तक इस्तेमाल की जा सकती है.
- Himalaya TENTEX Royal Benefits in Hindi 2 कैप्सूल खाने के बाद 3 घंटे खड़ा रहता है।
- Mansure Capsule Reviews in Hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए।
- Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग।
- Dhatupaushtik Churna Benefits धातुपौष्टिक चूर्ण वीर्य विकार और शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक दवा।
- Goli Ustad Tablets Review | Goli ustad ke fayde गोली उस्ताद के फायदे।
Sir Jab Me Sex Karta hu To Mera Viry 1 Minet Se Jada Nhi Tikat Kuch Upay Batao Hastmaithun Kiya Tha Maine Isi Ho Ga Muje Thik Karna Hai Sir Piliz help Mi
Call or Whatsapp
+91 8755840446
+91 8755740442