Dimagheen Brain Tonic Review: Use, Benefits and Side Effects in Hindi

Dimagheen Brain Tonic Review: Use, Benefits, and Side Effects

अगर आप भी दिमाग की कमज़ोरी को दूर करना कहते है तो आज हम आपको Dimagheen के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जोकि Dimagheen एक Brain Tonic है।

यह Dimagheen Brain Tonic कैसे काम करता है। इस Tonic ke fayde क्या क्या है। इसको कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है?

और Dimagheen की Composition क्या है यानी इसमें कौन-कौन सी जड़ी बूटियां (ingredients) मिलाई गई हैं ?

यह सभी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

Dimagheen Brain Tonic Review:

दिमागीन Dimagheen एक यूनानी मेडिसिन है। जैसा की नाम से ही पता चलता है, यह दवा दिमाग के के लिए है।

यह टॉनिक जड़ी-बूटियों से तैयार है और शरीर की शक्ति और मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाती है। दिमागीन सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद है।

यूनानी चिकित्सा पद्धति भी आयुर्वेद की ही तरह बहुत सी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल होता है। यह दवा भी जड़ी बूटियों पर बेस्ड ब्रेन टॉनिक है।

दिमागिन

यह थकान, आलस्य, तनाव और अवसाद को कम करने के लिए फायदेमंद है।

हर आयु के शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर लोगों के लिए दिमागीन पावरफुल टॉनिक है। इसको पोषक तत्वों से भरपूर फल आंवले के द्वारा तैयार किया जाता है।

जिससे आपके शरीर को विटामिन सी की भरपूर मात्रा मिलती है। जो आपके शरीर

  • कैल्शियम और विटामिन की कमी को पूरा करने में फायदेमंद है।
  • दिमागीन का एकाग्रता बढ़ाता है और थकान को दूर करता है।
  • यह आपकी मुंह की दुर्गंध दूर करता है और
  • आपकी पाचन क्रिया को मजबूत को मजबूत बनाता है।

दिमागीन के लाभ/फ़ायदे Dimagheen Benefits:

दोस्तों दिमागीन एक अत्यंत स्वादिष्ट स्फूर्तिदायक व शक्तिशाली यूनानी दवा है। जो आपके ब्रेन को मजबूत करने के लिए नंबर वन टॉनिक है।

Dimagheen Benefits:

यह हर्बल टॉनिक मेडिसिन है जिसे खाने से दिमाग तेज होता है। यह मानसिक काम करने वाले लोगों जैसे

  • शिक्षक,
  • छात्र,
  • इंजीनियर,
  • डॉक्टर,
  • वकील,

आदि के लिए उपयोगी है। यह दिमाग की थकान और आलस को कम करने में मदद करता है। यह हृदय और मस्तिष्क की फिटनेस बनाए रखने में मददगार है। यह

  • सिरदर्द,
  • नींद आना,
  • याददाश कमजोर होना

आदि में फायदेमंद है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो मानसिक कार्य और शारीरिक श्रम करते हैं।यह मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाता है।

Dimagheen Benefits:

यह थकान और आलस को दूर करता है। यह स्मृति शक्ति की कमी और एकाग्रता की कमी में लाभप्रद है।

दिमागीन के घटक/Ingredients:

अगर हम Dimagheen की Composition की बात करे कि इसमें कौन-कौन सी जड़ी बूटियां (ingredients) मिलाई गई हैं तो Dimagheen में हर वो घटक मिलाये गए है,

जो आपके दिमाग को तंदुरुस्त और तेज़ बनाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इसमें सभी जड़ी बूटियां जैसे…

  • आंवला Emblica officinalis (AMLA SABZ) 10 gram
  • संखाहुली SANKHAHOLI Evolvulus alsinoides 100 mg
  • ब्राह्मी बूटी Centella asiatica (BRAHMI BOOTI; MANDOOKAPARNI) 100 mg
  • जड़वार शीरीन Delphinium denudatum (JAD WAR SHIREEN) 10 mg
  • उड़ सलीब Paonia emodii (UOOD SALEEB) 10 mg
  • मस्तगी रूमी Mastagi Roomi (Pistacia Lentiscus) 10 mg
  • अर्क गुलाब Rosa damascena (ARQ GULAB) 0.16 mg
  • अर्क केवड़ा Pandanus odoratissimus (ARQ KEORA) 0.16 mg
  • चीनी और रंग Sugar and coloring qs

How to Use Dimagheen/Dimagheen Khane Ka Tarika:

अब जानते है कि dimagheen को kaise khaye और Dimagheen Khane Ka सही Tarika क्या है?

Dimagheen Benefits:

तो इसका 1-2 चम्मच दिन में दो बार, सुबह और शाम लें। एक दिन में 20 ग्राम ले सकते हैं।

इसे दूध, पानी के साथ लें। या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें।

दिमागीन की कीमत/PRICE:

दिमागिन की कीमत MRP: Dimagheen Brain Tonic 380 gram @ Rs. 154.00

ये आपको अपने नज़दीकी मेडिकल स्टोर से मिल जायेगा और इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है, दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं ,

आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।

दिमागिन की कीमत

Dimagheen:- यहाँ क्लिक करें

Tibbiya Collage 100% Herbal Dimagheen Brain Tonic

Tibbiya College Dimagheen (380 gm)

hamdard dimagheen

Dimagheen Side Effects:

यह एक टॉनिक है और पर इसको इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है अगर आप इसे नॉर्मल डोज में इसका इस्तेमाल करते हैं,

तो इसका इस्तेमाल करने से आपको कोई भी इस दवा से नुकसान या साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा।

यदि दवा से किसी भी तरह का एलर्जिक रिएक्शन हों तो इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह अवश्य लें।

जैसे कि इसमें चीनी का इस्तेमाल किया गया है तो इसलिए इसे वह लोग इस्तेमाल ना करें जिन्हें शुगर की समस्या है या फिर आप अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही इसका इस्तेमाल करें।

Dimagheen के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है हमने आप को यह भी बताया कि Dimagheen के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए|

अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इन्हें भी जाने:

11 thoughts on “Dimagheen Brain Tonic Review: Use, Benefits and Side Effects in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.