Balo ke vikas kaRahasya in Hindi

Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi :- आज के इन तरीके से आप अपने बालो को लम्बे घने मजबूत बना सकते हैं नीचे जानने के लिए पोस्ट को स्क्रोल करे.

लकड़ी के कंघे का प्रयोग करें Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi

लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल प्लास्टिक की कंघी की तुलना में अधिक होता है। जिससे बालों के जड़ों की मालिश होती रहती है और बाल घने और मजबूत बनते हैं

जबकि प्लास्टिक के कंघे, स्ट्रोक के अंत की ओर टेंगल्स बनाकर उन्हें तोड़ देते हैं। स्कैल्प के ड्राई रहने से बालों में खुजली और डैंड्रफ की समस्या पैदा होने लगती है।

यही वजाह है जो हमे अपने बालो मे लकड़ी की कन्घि इस्तेमाल करनी चाहिए.

सप्ताह में 1 बार चावल का पानी लगाएं Balo ke vikas kaRahasya in Hindi

चावल के पानी में इनोसिटोल (inositol) होता है, जो एक तरह का कार्बोहाइड्रेट होता है। यह बालों को मजबूत और घना बनाता है।

बालों के लिए चावल के पानी के फायदे

  1. बालों के बढ़ने में मददगार …
  2. दो मुंहे बालों को कम करता है …
  3. बालों को खराब होने से बचाता है

अखरोट रोजाना लगाएं Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है।

इसके सेवन से न सिर्फ आपका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है,

बल्कि यह बालों की ग्रोथ को भी बेहतर कर सकता है।

बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए रोजाना कम से कम 4 से 5 अखरोट का सेवन करें।

सप्ताह में 3 बार तेल लगाएं Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi

सरसों का तेल आज भी बालों को कई समस्याओं से बचाने का सबसे सस्ता, सबसे प्रभावी और पूरा तरह हर्बल उपाय है।

बस इस बात को पुख्ता कर लें कि आपका तेल पूरी तरह शुद्ध होना चाहिए।

तेल उपयोग करने की विधिरात को इससे अपने बालों की जड़ों में मालिश करें और फिर कंघी करके बाल बांध लें।

इसके बाद सुबह शैंपू कर लें। इससे आपके बाल जल्द ही मोटे और घने होने शुरु हो जाएंगे।

अगर रात के समय आप इस तेल का उपयोग न करे.

चाहें तो शैंपू करने से 1 से 2 घंटे पहले इस तेल की मालिश करें और फिर शैंपू कर लें।

अच्छे और जल्द रिजल्ट के लिए शुरुआत में सप्ताह में 3 बार इस तेल का इस्तेमाल करें।

बालों को धीरे से ब्रश करें

बालों में अधिक देर तक कंघी/ब्रश करना; फ़ायदा की जगह अधिक नुक़सान पहुंचा सकते हैं.

Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi

यह आपके बालों के क्यूटिक्ल्स को ऊपर उठाकर उसे तोड़ते हैं, जो आपके बालों के डैमेज होने की वजह बनते हैं.

हीट टूल्स के इस्तेमाल से बचें

  • ध्यान से चुनें टेंपरेचर
  • गीले बालों को कभी स्टाइल ना करें.
  • बार-बार एक ही काम ना करें
  • अच्छे हीट-प्रोटेक्टिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।

अगर आपके मन में अभी भी कोई Balo ke vikas ka Rahasya in Hindi संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.

लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।

ये भी पढ़े:-

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.