Shehad, Kela, Dahi Hair Pack in Hindi :- बालों को सिल्की और घना मजबूत करने के लिए इस पैक इस्तेमाल जरूर करे.
Table of Contents
आवश्यक सामग्री
- पका हुआ केला
- चम्मच दही
- चम्मच शहद
बालों के लिए पके केला केसा ?
सूखेपन के साथ आपके बालों की शाइन खो गई है
तो प्रोटीन से भरपूर केला, से तैयार हेयर मास्क बालों को चमक देने के साथ उन्हें मजबूत भी बना सकता है।
बालों के लिए दही केसा ?
दही बालों को घना और मजबूत बनाती है।
दही में प्रोटीन भी उच्च मात्रा में होता है जो बालों को मजबूत बनाने का काम करता है.
यह भी सामने आया कि दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों के लिए फायदेमंद है।
यह स्कैल्प को साफ करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर करने, बालों के रोम के विकास में मदद करता है.
बालों के लिए शहद केसा ?
ये डैंड्रफ की समस्या को कम करने में मददगार होता है.
बाल टूटने की समस्या को खत्म करने में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर शहद काफी मदद करता है.
शहद से स्कैल्प का PH बैलेंस भी बेहतर बना रहता है.
एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण डैंड्रफ की समस्या भी शहद लगाने से कम होती है.
बनाने का तरीका
एक बाउल में मैश किए हुए केले, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
लीजिए तैयार है आपका डैमेज बालों के लिए हेयर पैक।
लगाने का तरीका
इस पैक को अपने बालों में जड़ से लेकर टिप तक लगाएं।
अब अपने बालों को बांध लें।
बालों को शावर कैप से ढक लें।
अगर आपके पास कैप नहीं है.
तो आप पन्नी का भी उपयोग कर सकती हैं।
करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को नॉर्मल शैंपू से धो लें।
Shehad, Kela, Dahi Hair Pack in Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई Shehad, Kela, Dahi Hair Pack in Hindi संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े:-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी