बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन :- Dry Skin ke Liye Moisturizer

Dry Skin ke Liye Moisturizer: आज हम बात करेंगे कैसे अपनी डल ओर ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज़र करें जैसे कि आप सभी जानते हैं हमारी स्किन का टेक्सचर कई तरह का होता है।

कुछ लोगों की स्किन ऑयली होती है, तो कुछ लोगों की ड्राई, वहीं कुछ लोगों की स्किन नाॅर्मल और कुछ की मिक्स हर स्किन का टाइप दूसरे से एकदम अलग होता है। जब अपकी स्किन का टाइप अलग होगा तो उसके लिए प्रोडक्ट्स भी अलग ही होने चाहिए।

जैसे-हमारी ऑयली स्किन है तो इसके लिए बने प्रोडक्ट कभी भी ड्राई स्किन को सूट नहीं करेंगे। ओर ढीक उसी तरह ही जैसे हमारी ड्राई स्किन है तो उसके के लिए बने प्रोडेक्ट् ऑयली स्किन को सूट नहीं करेंगे।

ओर हम कई बार टीवी या न्यूज़पेपर पर ब्रेकथिंकिंग एड्स देखकर हम अपने स्किन टाइप को नज़र अंदाज़ करके बिना सोचे- समझे स्किन प्रोडक्ट पर्चेज कर लेते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्ट है माॅइश्चराइज़र। ये न सिर्फ स्किन को प्रोविड मॉइस्चराइज़र करने के लिए बेहद जरूरी होता है,

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट माॅइश्चराइज़र्स Dry Skin ke Liye Moisturizer

बल्कि इसी वजह से यह हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बन जाता है। तो आज हम आपको बताएंगे ड्राई स्किन के लिए बेस्ट माॅइश्चराइज़र्स के बारे में। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि हमारी स्किन पर आखिर माॅइश्चराइज़र की नीड है क्यों पड़ती है और ये किस तरह से स्किन को बेनिफिट देता है। माॅइश्चराइज़र की जरूरत क्यों पड़ती है

आप जानते ही है कि ड्राई स्किन यानि रूखी त्वचा वालों लोगो के लिए माॅइश्चराइज़र नैचुरेशन की तरह काम करता है और इसीलिए मॉइस्चराइज़र का यूज किया जाता है माॅइश्चराइज़र से आपकी स्किन हमेशा हेल्दी व हाइड्रेटेड रहती है।

हमारी ड्राई स्किन में जो आयरगलैंड की कमी होती है उसकी पूर्ति मॉइस्चराइज़र का यूज कर कर ही की जाती है और माॅइश्चराइज़र हमारी स्किन में गहराई तक पहुंचता है।

इसी प्रकार कुछ बॉडी लोशन यूं कहूं की यह हमारी स्किन को यू वी किरणों से बचाकर भी होते हैं और यह हमारी स्किन को फेयर लुक देने में काफी मदद करते हैं ओर फ्रेंड्स खासतौर पर जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उनके लिए तो माॅइश्चराइज़र किसी वरदान की तरह काम करता है.

ऐसा मॉइस्चराइज़र आज हम इस पोस्ट में बताएंगे तो पोस्ट को एंड तक जरुर पड़े और अगर आपने अभी तक हमारे पोस्ट को सब्सक्राइब नहीं किया है तो पोस्ट को सब्सक्राइब कर लीजिएगा तो चलिए स्टार्ट करते है .

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन :- Dry Skin ke Liye Moisturizer

दोस्तो यह बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन अपकी स्किन में बहुत ही गहराई से समा कर उसे पोषित यानी स्किन रिपेयर करता है। और यह स्किन के नेचुरल ऑयल को बनाए रखने के साथ उसे हाइड्रेट भी करता है.

Dry Skin ke Liye Moisturizer

और आपकी स्किन में निखार लाता है। यह आपकी स्किन को लाइट एंड ब्राइट करता है इसका आप बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन रेगुलरली इस्तेमाल कर सकते हैं.

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन प्राइस ओर पैकेज : –

यह बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन 100 ml के पैक में और इसका प्राइस 150 rupees है

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन :- Dry Skin ke Liye Moisturizer

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन के फायदे और नुकसान ओर इस्तेमालDry Skin ke Liye Moisturizer :-

दोस्तो यह स्किन व्हाइटनिंग क्रीम है इसी के साथ साथ बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन को चेहरे और गर्दन को साफ करने और टेनिग के में दो बार मतलब सुबह और शाम को अपनी स्किन पर लगा सकते है

Dry Skin ke Liye Moisturizer

इसका इस्तेमाल सिर्फ मोसचुराइजर स्कीम के लिए ही नहीं किया जाता है इसका इस्तेमाल स्किन की काफी सारी समस्याओं को खत्म करने के लिए किया जाता है जैसे

1. स्किन डलनेस्

2.स्किन रेडनेस

3. ड्राई स्किन के लिए जरूरी

4.स्किन स्कार के लिए

5.चेहरे और गर्दन को साफ करने

6.टेनिग मे सहायक

और यह मोस्चुराइजर आपकी स्किन को जवा बनाने में भी बेहद मदद करता है और इसका इस्तेमाल मेल और फीमेल दोनों ही कर सकते हैं

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन Dry Skin ke Liye Moisturizer

बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन के बेनिफिट ओर काँटेंट : Dry Skin ke Liye Moisturizer-

दोस्तो अगर बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन के काँटेंट की बात की जाए तो इसमें सेफ इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन में काफी ज्यादा इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो की हमारी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा एफेक्टिव है जो की नीचे दिये गये हैं

1.बदाम सीड ऑयल

2. मूंगफली सीड ऑयल

3. कुसुंभी सीड ऑयल

दोस्तो बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन आपकी स्किन को फ्लावरलेस स्किन बनाता है

आपकी स्किन को हाइड्रेटेड नरिश करता है और स्किन को मोस्चुराइजर करने के साथ-साथ फाइन लाइन ओर रिंकल स्किन को जड से खतम करता है और स्किन को फ्रेश करता है

और आपकी स्किन पहले से भी लाइट एंड ब्राइट हो जाती है और बहुत अच्छा लुक स्किन पर देखने को मिलता है

तो फ्रेंड्स आप इस बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन का इस्तेमाल जरूर कीजिए

आई होप कि आज का हमारा यह बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन प्रोडक्ट का पोस्ट आपको यूज़फुल हुआ हो और दोस्तो इस बायोटीक माॅर्निंग नेक्टर फ्लाॅलेस स्किन लोशन पोस्ट से रिलेटिव अगर आपका अभी भी कोई टाउट्स रह गया हो,

तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं उसकि भी रिप्लाई देने की पूरी कोशिश कि जाएगी तो गाइज मिलते हैं ऐसी ही एक पोस्ट के साथ तो तब तक के लिए धन्यवाद |

यह भी देखे :-

Mederma Cream ke fayde मेडेरमा क्रीम के फायदे

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.