मिल गया Coronavirus का इलाज | Coronavirus Treatment in Hindi

Coronavirus treatment in hindi: जैसा कि आप सब को पता है Coronavirus ने किस तरह पूरी दुनया में कोहराम मचा रखा है।

और इसी के चलते बड़े बड़े वैज्ञानिक भी अब तक इस बीमारी का इलाज नहीं खोज सके।

अभी अभी न्यूज चेन्नलो पर ख़बर मिली है कि चीन के शहर वुहान से निकलने वाले Coronavirus की दवा चीन के महान वैज्ञानिकों ने बनाली है।

लेकिन चीन के महान वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई Coronavirus से बचाने वाली दवा अभी तक भी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाई है।

इसके चलते भारत में भी Coronavirus का आक्रमण बहुत तेजी स हो रहा है काफी केस Coronavirus से पीड़ित लोगों के आ रहे है।

लेकिन इसकी कोई सटीक दवा नहीं बन पाई है अगर आप भी Coronavirus से बचना चाहते है और कोई ऐसा नुस्खा खोज रहे है

Coronavirus से बचने का तरीका

तो आज हम आपको हैल्थ शिक्षा के द्वारा Coronavirus से बचने का घरेलू उपाय बताने वाले है।

और जो तरीका हम आपको बताने वाले है वो आयुर्वेदिक और योग गुरुओं के द्वारा बताया गया सटीक उपाय है जिसे 100% काम करना चाहिए।

Kumkumadi Tailam Ke Fayde in Hindi कुंकुमादि तेल के फायदे

आपको जो चीज़े चाहिए वो जान लेते है।

1 गिलोय (गडोय,अमृतबली,तिरप्तिका,अमृता)

2 काली मिर्च (दखनी मिर्च)

3 तुलसी

4 हल्दी

Coronavirus treatment in hindi

ये वो चार जड़ीबूटियां है जिनके द्वारा आप coronavirus जैसी घातक बीमारी को जड़ से ख़तम कर सकते है।

इस्तेमाल करने का तरीका

आपको कुछ नहीं करना सिर्फ इन चार चिजो को पानी में एक साथ उबाल लीजिए।

जिससे की इनका काहड़ाह बन जाए आम तौर पर जैसे गिलोय का काहड़ाह बनाया जाता है।

इसे भी आपको वैसे ही बनना है और इसे सुबह खाली पेट इस्तेमाल किया जाय तो किसी भी तरह के virus से लड़ने के लिए ये रामबाण नुस्खा है।

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

coronavirus treatment in hindi Coronavirus से बचने के उपाय

1. सबसे पहले आपको एक मस्क लेना चाहिए जिससे आपकी नाक और आपका मुंह आसानी से बंद हो जाए।

2. दूसरा तरीका ये है कि आपको अगर हाथ मिलने की ज़्यादा आदत है।

तो शायद आपको Coronavirus के रूप में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए आपको किसी भी इंसान से हाथ नहीं मिलना है।

3. अगर आपको नजला, खांसी, जुकाम हो रहा है तब तो आपको ये गिलोय और तुलसी हल्दी काली मिर्च वाला नुस्खा ज़रूर अपना चाहिए।

गिलोय अब तक की सबे बेहतर जड़ीबुटी है हर तरह के virus से बचने के लिए

जैसे की शायद ही आपको पता होगा अभी चिकनगुनिया, डेंगू जैसे virus को गुज़रे ज़्यादा दिन नहीं हुए है।

ये घातक बीमारी भी गिलोय जैसी जड़ीबुती का इस्तेमाल करने से आसानी से ख़तम हो गई।

में आपको अच्छी तरह से समझा देता हूं कि ये Coronavirus भी एक तरह का viruse ही है और आपको शायद नहीं पता

लेकिन गिलोय एक इसी जड़ीबूटी जो कि हर तरह के virus को जड़ से ख़तम करने की ताकत रखती है

इसलिए आपको नियमित रूप से भी गिलोय का सेवन करते रहना चाहिए ये आपकी सेहत को हर तरह के virus से महफूज़ रखता है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी फायदेमंद लगी है तो आप हमें ज़रूर बताए

और इस जानकारी को अपने जानने वाले सभी लोगों में शेयर करे ताकि वो लोग खुद भी बच सके और अपने बच्चो को भी इस घातक बीमारी से बचा सके।

अगर कोई सवाल आपके मन में उछल कूद कर रहा हो तो आप हमें कमेंट करके निसंकोच पूछ सकते है।

हम आपके सवाल का जवाब देने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

1 thought on “मिल गया Coronavirus का इलाज | Coronavirus Treatment in Hindi”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.