Aalu ka pani balon ke liye in Hindi आलू का पानी बालों के लिए हिंदी में :- बालों में यह हफ्ते में इक बार लगालो बाल लम्बे और जबूत हो जायेगे साथ ही साथ सिल्कि और शयनी हो जायेगे कैसे करना है जानने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए !
आलू बालों के लिए केसा
दरअसल, आलू में मिलने वाला विटामिन बी, विटामिन सी, जिंक, नियासिन और आयरन बालों की रोम को पोषण देते हैं .
और बालों के विकास को बढ़ावा दे सकते हैं इससे बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है और आपको बाल अंदर से स्ट्रांग होते हैं .

इस तरह ये बालों को लंबा करने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
कैसे बनाये और लगाए
- 2 आलू छीलकर उनका रस निकाल लें।
- अब इससे अपने बालों पर और बालों की जड़ों में मसाज करें.

- इसे कम से कम 15 मिनट तक करें.
- अब इसे अगले 10 मिनट के लिए छोड़ दें और पानी से धो लें .
Aalu ka pani balon ke liye in Hindi आलू का पानी बालों के लिए हिंदी में घर पर ही परलर जैसा निखार के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े :-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए