Kamdhenu Shriparni Oil in Hindi कामधेनु श्रीपर्णी तेल के फायदे

Kamdhenu Shriparni Oil in Hindi कामधेनु श्रीपर्णी तेल के फायदे

 

अगर आप भी अपने छोटे अविकसित स्तनों को बड़ा एवं सुडोल और आकर्षक बनाना चाहती है और एक ऐसा तेल चाहती है जोकि बिना नुक्सान पहुचाये आपके छोटे अविकसित स्तनों को बड़ा एवं सुडोल और आकर्षक बना सके. तो आज हम आपको ऐसे ही आयुर्वेदिक तेल के बारे मैं बता रहे है जो आपकी यहीं प्रॉब्लम को दूर करेगा।

 

कामधेनु श्रीपर्णी तेल (Kamdhenu Shriparni Oil) एक आयुर्वेदिक तेल हे, जो आयुर्वेद के महान ग्रन्थ भेषज्य रत्नावली की देन हैं। जो गंभारी की छाल और तिल तेल से बनाया जाता हैं|

आइये जानते है इस तेल के फायदे और इस्तेमाल विधि –

 

Kamdhenu Shriparni Oil कामधेनु श्रीपर्णी तेल के फायदे व उपयोग:

 

कामधेनु श्रीपर्णी तेल छोटे अविकसित स्तनों को बड़ा एवं सुडोल और आकर्षक बनाता हैं

और ये लटके हुए ढीले स्तनों को भी टाइट करके सुन्दर बनाता हैं|

 

 

Kamdhenu Shriparni Oil

 

 

श्रीपर्णी तेल की मालिश से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और इससे स्तनों के अंदर ऊतक फैलने लगते हैं,  जिससे स्तन बड़ा और मजबूत बनता है।

यह महिलाओ के हार्मोन को संतुलित करने का काम करता है।

ये नवयुवतियों एवं महिलाओ के लिए एक वरदान सिद्ध हुआ हे|

 

इसे भी जाने: Kamdhenu Kam C Pak Review | कामधेनु काम -सी- पाक की जानकारी

Kamdhenu Shriparni Oil 2

 

 Kamdhenu Shriparni Oil की प्रयोग विधि:

 

आप इस तेल की मालिश 4 से 5 मिनिट तक नियमित रुप से दिन में दो बार करे।

ध्यान रखे श्रीपर्णी तेल एक आयुर्वेदिक तेल हे, जिसका कोइ साइड ईफेक्ट नही है, आप इसका प्रयोग निंसकोच कर सकती हैं।

 

इसे भी जाने: Kam C Oil review in Hindi | कामधेनु काम सी आयल की पूरी जानकारी

 

Kamdhenu Shriparni Oil 3

कामधेनु श्रीपर्णी तेल की कीमत और कहाँ से ख़रीदे :

 

इसको आप किसी भी  मेडिकल स्टोर से या फिर यहाँ निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

 

Kamdhenu Shriparni Oil यहाँ क्लिक करें

 

 

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.