ASHWAGANDHADI CHURNA Benefits, Usage & Side Effects Hindi

ASHWAGANDHADI CHURNA – Benefits, Usage & Side Effects in Hindi

आज हम बात करेंगे अश्वगंधादि चूर्ण के बारे में। अश्वगंधादि चूर्ण एक आयुर्वेद दवा है

जिसके इस्तेमाल से कमज़ोरी, दुबलापन, पुरुष यौन रोग जैसे…

 

  • वीर्य विकार,
  • धात गिरना,
  • स्वप्नदोष,
  • वीर्य का पतलापन,
  • मर्दाना कमज़ोरी और
  • मानसिक रोग भी दूर होते हैं,

 

 

ashwagandhadi churna

 

अश्वगंधादि चूर्ण INGREDIENTS;

 

इसके मिलाई गई जड़ी बूटियों की की बात करें तो इसमें

  • अश्वगंधा और
  • विधारा.

 

दोनों बराबर मात्रा में लेकर कूट-पीसकर चूर्ण बनाया जाता है।

 

“अश्वगंधा चूर्ण” और अश्वगंधादि चूर्ण में फर्क है. अश्वगंधा चूर्ण का मतलब सिर्फ असगंध का चूर्ण होता है

जबकि अश्वगंधादि चूर्ण में असगंध और विधारा दो चीज़ मिलायी जाती है.

 

सिर्फ असगंध का चूर्ण खाने से कब्ज़ हो सकता है.

जबकि अश्वगंधादि चूर्ण में विधारा भी मिला होने से कब्ज़ नहीं होने देता।

 

 

ASHWAGANDHADI CHURNA BENEFITS;

 

अश्वगंधादि चूर्ण वात नाशक होता है,

बल-वीर्य बढ़ाने वाला,

 

बाजीकारक और

मानसिक शांति देने वाले गुणों से भरपूर होता है।

 

ashwagandhadi churna

 

 

अश्वगंधादि चूर्ण के फ़ायदे की बात करे तो अश्वगंधादि चूर्ण

 

  • स्वप्नदोष या नाईट फॉल,
  • वीर्य की कमी, वीर्य का पतलापन,
  • धात गिरना,
  • स्पर्म क्वालिटी और
  • क्वांटिटी की कमी,
  • शीघ्रपतन,
  • नर्वस सिस्टम की कमजोरी,
  • नींद की कमी,
  • यादाश्त की कमी,
  • दिल की कमज़ोरी,
  • शारीरिक कमज़ोरी,
  • दुबलापन-पतलापन

 

जैसे रोगों में फ़ायदेमंद है। हस्तमैथुन से होने वाली कमज़ोरी, स्वप्नदोष, वीर्य का पतलापन और वीर्यविकार चाहे जैसा भी हो

तो अश्वगंधादि चूर्ण का यूज़ करना चाहिए।

 

 

इन्हें भी जाने:

 

दुबले पतले लोग जो हेल्थ इम्प्रूव करना चाहते हैं, दूध के साथ कुछ महीने तक इसका इस्तेमाल कर हेल्दी बन सकते हैं,

यह मसल्स बिल्ड करने में हेल्प करता है.

 

साधारण होते हुवे भी यह एक हेल्थ सप्लीमेंट और टॉनिक की तरह काम करता है पर धीरे-धीरे. इसके इस्तेमाल से तुरन्त फ़ायदा नहीं होता.

लॉन्ग टाइम तक यूज़ करने पर ही पूरा लाभ मिलता है.

 

तनाव, चिंता, स्ट्रेस, नींद की कमी, कंसंट्रेशन की कमी, मेमोरी लॉस जैसी मानसिक समस्या के लिए भी यह असरदार है. यह नर्वस सिस्टम की शक्ति देता है।

 

इन सब के अलावा जोड़ों का दर्द, वात रोग, हार्ट की कमज़ोरी में भी फ़ायदेमंद है.

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह यौन रोगों को दूर करने और हेल्थ इम्प्रूव करने की चीप एंड बेस्ट आयुर्वेदिक मेडिसिन है।

 

 

ashwagandhadi churna

 

 

अश्वगंधादि चूर्ण USAGE;

 

अश्वगंधादि चूर्ण का डोज़ –

 

एक चम्मच(3 ग्राम) सुबह शाम खाना खाने के बाद दूध के साथ लेना चाहिए.

इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.

 

कमज़ोर पाचन शक्ति वाले लोगों को इसके इस्तेमाल से पेट भारी हो सकता है.

पाचन शक्ति कमज़ोर हो तो कम डोज़ में लेना चाहिए. इसे तीन से छह महिना तक पुरुष महिला सभी यूज़ कर सकते हैं.

 

ASHWAGANDHADI CHURNA PRICE;

 

अश्वगंधादि चूर्ण कामधेनु, बैद्यनाथ, डाबर जैसी कई आयुर्वेदिक कंपनियां द्वारा बनाया जाता है. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं

तो लिंग दी है वहां से इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं।

 

दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
ASHWAGANDHADI CHURNA के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है
हमने आप को यह भी बताया कि ASHWAGANDHADI CHURNA के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए|
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं  और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.