Skin Care

Nivea Cream ke fayde निविया क्रीम के फायदे

Published by
Manu

Nivea Cream ke fayde आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की निविया क्रीम कैसे लगाएं और निविया क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है

और ज्यादा प्रयोग करने पर यह नुकसान भी देती है। निविया क्रीम त्वचा की देखरेख करने वाला एक बहुत ही सुंदर और अच्छा साधन है।

इसका अगर रोजाना सही प्रकार से प्रयोग किया जाए तो वह आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखती है। और आपकी त्वचा को रूखेपन और फटने से बचाए रखती है।

निविया क्रीम एक Refreshing Moisturizer Cream होता है. जिसका उपयोग करने से त्वचा कोमल एवं मुलायम हो जाती है. साथ ही साथ उसका उपयोग करने से त्वचा को ड्राई होने एवं फटी हुई त्वचा जैसी परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।

Table of Contents

निविया क्रीम के फायदे Nivea Cream ke fayde

यह त्वचा की देखभाल करने के लिए उपयोग किए जाने वाली एक क्रीम है जो विटामिन ई से भरपूर हो ती है।

1. चिपचिपा नहीं होता Nivea Cream ke fayde

इसको यूज़ करने के बाद चेहरे पर या बॉडी पर जहां भी आप इसे यूज कर रहे हैं आपको चिपचिपा पन महसूस नहीं होगा।

अधिकतर जब हम फेस पर क्रीम लगाते हैं तो उससे हमारी स्किन चिपचिपी सी नजर आने लगती है लेकिन निविया क्रीम से स्किन में चिपचिपा पर नही होता है।

2. चमक लाती है NIVEA Cream in Hindi

जब आप इसका यूज करते हैं तो आपको पता चलेगा कि यह चेहरे पर एक चमक लाता है, यह क्रीम थोड़ा गाड़ा है, जिसके कारण आपके चेहरे पर कुछ समय मसाज करने के बाद ही स्किन पर दिखने लगता है।और इसके बाद ही आपके चेहरे पर एक चमक आ जाती है।

3. गोरा बनाती है Nivea Cream ke fayde

जब आप इसका उपयोग करेंगे तो इसके उपयोग करने से आपको पता चल जाएगा कि यह आपके चेहरे पर गोरापन लाती है इसका उपयोग करने से थोड़े दिन में ही गोरापन चेहरे पर नजर आने लगता है।

4. स्किन को सॉफ्ट एवं स्मूथ बनाती है Nivea Cream ke fayde

इसको लगाने के बाद आपकी त्वचा मुलायम और कमल हो जाती है। यदि आप इस क्रीम का प्रयोग रोजाना लगातार करेंगे तो आपको जल्द ही कुछ दिनों में ही यह महसूस होने लगेगा कि आपकी त्वचा बहुत ही मुलायम हो गई है।

5. सर्दियों के लिए उपयोगी NIVEA Cream in Hindi

सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा पर अनेकों प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती हैं जैसे रूखी त्वचा ,त्वचा की नमी कम हो जाना ,फटी हुई त्वचा ,फटे हुए हॉट और फटी हुई एड़ियां इस तरह की समस्याओं के लिए यह क्रीम बहुत ही उपयोगी है।

आप जब इसे सर्दियों में रोज यूज़ करते हो तो आपको यह सारी समस्याएं नहीं होती और आपकी स्किन सॉफ्ट रहती है ।इसके साथ ही लिप्स पर लगाने के बाद आपको लिप बाम की आवश्यकता ही नहीं होती।

ise bhi padhe मेडिसेलिक क्रीम के फायदे, नुकसान – Medisalic Cream uses in hindi

6. रूखे पन के लिए फायदेमंदNivea Cream ke fayde

यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई होती है। तो आप इसका यूज कर सकते हैं और इससे आपको जल्दी ही फायदा मिलता है यह आपकी त्वचा को रूखापन से बचाता है और आपकी त्वचा को मुलायम बनाए रखता है।

7. सुरक्षा प्रदान करता है Suraksha pradan karta hai

यह क्रीम थोड़ा गाढ़ा होने के कारण हमारी त्वचा पर एक लंबे समय तक बना रहता है और त्वचा को बाहरी अशुद्धियों और प्रदूषण से बचाए रखता है। एक सुरक्षा प्रदान करता है जिसके कारण ही त्वचा की कोई भी हानि नहीं होती।

8. त्वचाविज्ञानियों द्वारा प्रमाणित Nivea Cream ke fayde

निविया क्रीम कि एक बात बहुत ही अच्छी है कि यह त्वचाविज्ञानियों द्वारा प्रमाणित किया हुआ एक प्रोडक्ट है। और जिस कारण हम इसे बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Post

9 चेहरे के साथ पूरी बॉडी के लिए उपयोगी Nivea Cream ke fayde

यह एक ऐसी क्रीम है जिसे हम चेहरे के साथ साथ पूरी बॉडी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह हमारी पूरी बॉडी पर काम भी करता है और यह पूरे बॉडी के लिए ही अच्छा है। यह क्रीम सिर्फ हमारे चेहरे पर ही काम नहीं करता है बल्कि इसका यूज करने से हमें पूरी बॉडी पर इसका परिणाम देखने को मिलता है।

10 सभी त्वचा टाइट के लिए Nivea Cream ke fayde

यह एक ऐसी क्रीम है जो हर तरह की स्किन के लिए अच्छी है चाहे आपके स्किन ड्राई हो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव हो तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह सारी त्वचा के रूप में उपयोग किया जाता है।

11 होठों के लिए फायदेमंद NIVEA Cream in Hindi

यदि आपके होंठ ड्राई है तो यह आपके होठों की कोमलता को बनाए रखता है और यदि किसी के हॉट ज्यादा डार्क नहीं है तो यह उन को लाइक करने में मदद देता है।

यदि आप इसका उपयोग लिपस्टिक लगाने से पहले करते हैं तो इससे आपके होंठ कोमल एवं सुंदर दिखने लगते है।

12 सभी यूज कर सकते हैं NIVEA Cream in Hindi

यदि आप का परिवार इस तरह का है कि जहां पर सभी लोग एक ही क्रीम का यूज़ करते हैं तो यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है तो वे इसे जरूर चुने क्योंकि यह किस तरह की क्रीम है जिसे किसी भी उम्र के लोग उपयोग में ला सकते हैं चाहे वह बच्चे हो , जवान हो या बूढ़े।

13. काले धब्बे हटाना NIVEA Cream in Hindi

कुछ महिलाओं के एक उम्र के बाद उनके गालों पर काले धब्बे बनने लग जाते हैं और यह तभी होता है जब वह अपने स्क्रीन का अच्छी तरह से ध्यान नहीं रखती हैं।

यदि आप निविया क्रीम का रोजाना अच्छी तरह से उपयोग करेंगे तो आपके गालों पर काले धब्बे नहीं होंगे।

14 आंखों के नीचे के काले घेरे को करता है कम NIVEA Cream in Hindi:

अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे बन चुके हैं, तो आप इसे रोजाना यूज करें, क्योंकि इसका उपयोग करने से आंखों के नीचे के काले घेरे कम हो जाते हैं।

15 आई मेकअप रिमूवर Nivea Cream ke fayde

कुछ महिलाएं अपनी आंखों पर मेकअप करती है जिसे हटाने के लिए उन्हें एक अच्छा क्रीम चाहिए होता है।

तो इस क्रीम का उपयोग जरूर करें क्योंकि यह आंखों से सारे मेकअप को हटाने में मदद करता है और इसके लगाने से आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता है।

निविया क्रीम के साइड इफेक्ट Nivea cream Ke side effect in Hindi

हम आपको बताते हैं कि इसका उपयोग करने से क्या साइड इफेक्ट हो सकते हैं। हम सभी की स्किन एक तरह के ना होकर अलग-अलग प्रकार की होती है फिर वह ड्राई हो या ओयली।

कभी-कभी कोई प्रोडक्ट किसी के लिए अच्छा और किसी के लिए बुरा बन जाता है।

किसी की स्किन पर बुरा होने से मतलब यह नहीं है कि वह प्रोडक्ट हर किसी के लिए बुरा है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

यह क्रीम आपके स्किन केवल को कंट्रोल नहीं कर पाता है। इसे ऑइली स्किन के लोग इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन जब आप इस क्रीम का उपयोग करते हैं तो उसके थोड़े समय बाद ही आपके चेहरे पर ओयिल नजर आने लगता है।

यदि आपके स्किन ऑयली है तो यह आपकी चेहरे को ज्यादा देर तक गोरा नहीं बना कर रख जता है।

यह क्रीम पिंपल्स को कम नहीं कर सकता है और इसी के साथ-साथ यह पिंपल्स के दाग को भी कम नहीं कर पाता है।

निविया क्रीम का उपयोग Nivea cream uses in hindi

निवया क्रीम कैसे यूज़ करें

  • निविया क्रीम को रोजाना दो बार यूज करें। सुबह को नहाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने के बाद आप अपने चेहरे पर निविया क्रीम को लगाएं।
  • आप इस क्रीम को रात को सोने से पहले भी लगाएं और लगाकर सो जाए।
  • क्रीम थोड़ी मात्रा में लगाएं और यह क्रीम जब तक आप के चेहरे में पूरी तरह से अवशोषित ना हो जाए तब तक मसाज करें।
  • इसके लगाने सेआपको बहुत फायदा मिलता है क्योंकि यह आपकी स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर करके आपको कई लाभ देते हैं।
  • जब आप इस क्रीम को लगाएं अपने चेहरे पर हाथों से धीरे धीरे से गोल गोल करके ही मसाज करें।
  • क्रीम को अपनी स्किन पर लगाने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
  • अगर कोई महिला इस क्रीम का यूज करती है तो इसको लगाने के बाद ही आप अपने चेहरे पर मेकअप करें।

Recent Posts

  • Herbal medicine

P King Capsule Review: शक्ति और ताकत बढ़ाने का आसान तरीका

P King Capsule Review : आज की व्यस्त जिंदगी में शारीरिक और मानसिक थकावट से… Read More

12 months ago
  • Herbal medicine

जोंक ऑयल: लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने के लिए एक प्राकृतिक उपाय

लीच ऑयल (जोंक तेल) एक पारंपरिक आयुर्वेदिक उपाय है जिसे पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को… Read More

1 year ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Saffron In Hindi|केसर खाने के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Saffron In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है केसर से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kiwi In Hindi|कीवी फल के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kiwi In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कीवी से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits Of Kumaryasava In Hindi|कुमार्यासव के फायदे इन हिन्दी

Benefits Of Kumaryasava In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है कुमार्यासव से रिलेटिड… Read More

2 years ago
  • Herbal medicine

Benefits OF Raisins In Hindi|किशमिश के फायदे इन हिन्दी

Benefits OF Raisins In Hindi दोस्तों तो चलिए आज जानते है किशमिश से रिलेटिड जानकारियां… Read More

2 years ago

This website uses cookies.