Utracon syrup benefits in hindi यूट्राकॉन सिरप से होने वाले चमत्कारिक फायदे

utracon syrup benefits in hindi यह एक आयुर्वेदिक दवा है। इसका मुख्य उपयोग यूरिन इन्फेक्शन की समस्या के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह कई समस्याओं में उपयोगी है। जो आयुर्वेदश्रम द्वारा निर्मित की गई है। यह दवा एक सिरप के रूप में तैयार की गई है। जो कई प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से बनाई गई है। इस सिरप के बारे में सारी जानकारी नीचे दी गई है।

यूट्राकॉन सिरप के फायदे

यह एक आयुर्वेदिक सिरप है जिससे होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-

Utracon syrup benefits in hindi

1.यूटीआई की समस्या में उपयोगी

जो यूरिनरी टेक्स्ट इन्फेक्शन की समस्या से परेशान है। वह इस सिरप का सेवन कर सकते हैं। यह सिरप यूटीआई की समस्या में बहुत ही फायदेमंद है।

2. मधुमेह की समस्या में उपयोगी

जिन व्यक्तियों को मधुमेह की समस्या रहती है। जिसके कारण उनका बार-बार पेशाब आता है। ऐसे समय में वह युटराकोन सिरप का सेवन कर सकते हैं। यह बार-बार पेशाब आने की समस्या को काम करता है।

3. मूत्र पथ के लिए फायदेमंद utracon syrup benefits in hindi

जिन महिलाओं को मूत्र पथ की समस्या रहती है। और वह मूत्र पथ को स्वस्थ बनाए रखना चाहती हैं। तो आप इस सिरप का सेवन कर सकती हैं।

4. बार-बार पेशाब आना कम करे

जिन व्यक्तियों को बार-बार पेशाब आने की समस्या रहती है। वह सिरप का सेवन करें। इस सिरप का सेवन करने से बार-बार पेशाब आने की समस्या कम होती है।

5. योनि की दुर्गंध को दूर करे utracon syrup benefits in hindi

कुछ महिलाओं की योनि से किसी समस्या के कारण दुर्गन्ध आती है। ऐसे में वह युटराकोन सिरप का सेवन कर सकती हैं क्योंकि यह योनि की दुर्गंध को दूर करता है।

युटराकोन सिरप से होने वाले नुकसान utracon syrup side effects

वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक दवा है जिससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। लेकिन कभी-कभी अधिक मात्रा में लेने से कुछ नुकसान हो सकते हैं-

  • मुंह में सूखापन रहना
  • चक्कर का आना
  • मतली
  • उलटी होना
  • दस्त की समस्या

युटराकोन सिरप का उपयोग utracon syrup uses

  • खुराक की मात्रा : दो चम्मच
  • खाना खाने के बाद या पहले : खाना खाने के बाद
  • दवा लेने का समय : दिन में दो बार
  • समस्या के हिसाब से हर मरीज की खुराक अलग हो सकती है।

कीमत price

200 मिली के पैक की कीमत लगभग ₹200 है।

दोस्तों अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

amazon . In

मह भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.