Triphala Churna Benefits in Hindi त्रिफला चूर्ण के फायदे

Triphala Churna Benefits in Hindi: जिन लोगो के पेट में कब्ज गैस रहती है खाना सही से नहीं पचता। आंखों में खुजली जलन दूर करने के लिए त्रिफला चूर्ण किसी वरदान से काम नहीं।

आज हम आपको त्रिफला चूर्ण के फायदों के बारे में बताएंगे और साथ ही बताएंगे कि इसको कैसे प्रयोग में लाना है?

Triphala churna ingredients त्रिफला चूर्ण इनग्रेडिएंट्स

त्रिफला चूर्ण 3 फलों के मिश्रण से बनता है जो आयुर्वेद की जानी मानी जड़ीबूटियां है,

को बराबर मात्रा में मिलाकर त्रिफला चूर्ण को तयार किया जाता है।

triphala churna benefits in hindi

Triphala Churna Benefits in Hindi त्रिफला चूर्ण के फायदे

triphala churna ke fayde: त्रिफला चूर्ण हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

triphala churna benefits in hindi

पाचन में सहायक Triphala Churna for DIGESTION

अगर आपको कब्ज गैस आदि की समस्या है तो आप हर रोज़ रात को सोने से पहले एक चम्मच त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ लें,

आपकी कब्ज गैस की समस्याएं खत्म हो जाएंगे।

आंखों के लिए फायदेमंद Triphala Churna for Eyes

अगर आपके आंखों में जलन, खुजली, धुंधलापन, कमजोरी की समस्या हो तो रात को त्रिफला चूर्ण को ठंडे पानी में भिगो दें और सुबह उस चूर्ण को छानकर पानी से आंखों को धो ले.

आपकी आँखों की सॉरी परेशानियां दूर हो जाएंगे।

triphala churna for fat loss

बालों की समस्या दूर करें Triphala Churna for Hair

बालों की समस्या के लिए 2 से 5 ग्राम त्रिफला चूर्ण लेने और उसमें 20 से 25 ग्राम लोहभस्म मिला लें।

इस चूर्ण को सुबह-शाम पानी के साथ इस्तेमाल करने से आपके बालों की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगे।

triphala churna for hair

मोटापा काम करें Triphala Churna for FAT LOSS

मोटापा कम करने के लिए 200ml पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को रात मिला कर रख दें सुबह इस पानी को गर्म तब तक गर्म करें।

जब तक उबालकर आधा ना रह जाए.

triphala churna for fat loss

ये भी पढ़े::

तो इसे छान कर एक से दो चम्मच शहद मिलाकर रोज़ की जाए ऐसा करने से एक सप्ताह में ही आपका मोटापा काफी कम हो जाएगा।

त्रिफला चूर्ण पित्त कफ और कुष्ठ रोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

त्रिफला चूर्ण कैसे खरीदे How to buy Triphala Churna

इसको आप किसी की आयुर्वेदिक दुकान से खरीद सकते हैं,

और यह काफी सस्ता भी मिलता है। और इसे लगभग सभी कंपनियां डाबर बैधनाथ बनाती हैं

आप इस ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं अगर आप इस ऑनलाइन करना चाहते हैं, आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।  

Triphala Churna :- यहाँ क्लिक करें

triphala churna

त्रिफला चूर्ण के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।  

अगर आपके मन में अभी भी कोई त्रिफला चूर्ण से संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

  इसे भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.