Tea tree oil ke fayde टी ट्री ऑयल के फायदे

Tea tree oil ke fayde टी ट्री ऑयल एक बहुत ही खास औषधीय तेल है जिसका प्रयोग घर पर ही बहुत से त्वचा संबंधित रोगों के लिए किया जाता है। यह तेल आजकल बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

टी ट्री ऑयल अत्यधिक औषधीय गुणों वाला तेल है यह मेलेल्युका अल्टरनीफोलिया नामक पेड़ के पत्तों से निकाला जाता है यह पेड़ टी श्री नामक पेड़ से जाना जाता है इस पेड़ को चाय का पेड़ भी कहा जाता है।

यह पेड़ प्रमुख रूप से ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है इस पेड़ के तेल का उपयोग दुनिया भर में किया जाता है।

देखा जाए तो आजकल क्रीम, लोशन और विभिन्न प्रकार की स्किन मेडिसिन बनाने के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही यह एक बहुत अच्छा घरेलू उपचार भी है जो कि बाजार में आसानी से मिल जाता है।

टी ट्री ऑयल के फायदे Tea tree oil ke fayde

इस तेल में स्वास्थ्य से संबंधित अनेकों प्रकार के गुण होते हैं और यह वर्ण हम आपको नीचे बताते हैं –

1. अनेक प्रकार के संक्रमण से लड़ता है tea tree oil ke fayde

टी ट्री ऑयल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं।

जिनकी वजह से यह बैक्टीरिया, फंगस और वायरस के कारण होने वाले संक्रमण का इलाज करने में सहायक होता है।

2. मुंहासे दूर करने में सहायक tea tree oil ke fayde

Tea tree oil ke fayde

विशेषज्ञों के कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि टी ट्री ऑयल में मौजूद संक्रमण और सूजन रोधी गुण चेहरे पर होने वाले मुंहासों को कम करने में सहायक होता है।

3. बालों से रूसी दूर करने में सहायक tea tree oil ke fayde

देखा जाए तो आजकल बालों में डैंड्रफ होने की शिकायत ज्यादा है उनके लिए भी टी ट्री ऑयल बहुत ही सहायक होता है एक अध्ययन में पाया गया है।

कि रोजाना रूप से टी ट्री ऑयल का सेवन करने से बालों के रूसी बहुत अधिक मात्रा में कम हो जाती है।

4. मुंह के स्वास्थ्य में सुधार tea tree oil ke fayde

टी ट्री ऑयल में रोगों से लड़ने के गुण होते हैं जिसके कारण मुंह में होने वाले बैक्टीरिया या दूसरे रोगाणुओं को खत्म किया जा सकता है।

जिन लोगों को दांत में कीड़ा लगना मुंह से बदबू का आना या अन्य शिकायत रहती हैं उनके लिए टी ट्री ऑयल का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है।

टी ट्री ऑयल के नुकसान side effect tea tree oil in hindi

वैसे तो टी ट्री ऑयल के बहुत से फायदे हैं लेकिन अधिक मात्रा पर इसका सेवन करने से इससे नुकसान भी हो सकते हैं इससे होने वाले नुकसान निम्न है-

  1. फंगल इन्फेक्शन
  2. सिर दर्द का होना
  3. जोरो से सिर का चक्कर आना
  4. बार बार उल्टी का आना
  5. जोर का पेट दर्द

यहां तक कि कुछ गंभीर मामले होने पर व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है और उसकी मृत्यु भी हो सकती है।

टी ट्री ऑयल का उपयोग Uses of tea tree oil in hindi

ट्री ऑयल का सेवन खाने या पीने में नहीं किया जा सकता है, हालांकि, इससे कुल्ला किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं –

  1. मालिश की तरह त्वचा पर लगाएं
  2. टी ट्री ऑयल पानी में मिलाकर कुल्ला करें
  3. अन्य प्रकार के तेलों के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाए

अगर आपने किसी भी प्रकार की गलती के कारण टी ट्री ऑयल को निगल लिया है तो आप जल्दी से जल्दी चिकित्सक के पास जाकर उससे संपर्क करें।

इसे भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi

Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए

Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.