Sugar kese control krain आइये बिना दवा के शुगर लेवल कम करें

दोस्तों! आज हम Sugar kese control krain पर बात करने वाले हैं।

शुगर रोग आज के समय का वह भयंकर रोग जिस का केवल वही व्यक्ति अनुमान लगा सकता है

जो शुगर अर्थात डायबिटीज की रोग से पीड़ित है।

इस के रोगियों को कोई भी मीठी चीज खाने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है।

यह रोग जब हमला करता है तो व्यक्ति को अंदर से खत्म कर देता है।

वह व्यक्ति जो शुगर के रोगी हैं उनको अपनी प्रतिदिन आहार व दवा का बहुत ख्याल रखना पड़ता है।

डाइबीटीज रोगी दवाई की अनियमितता के बारे में सोच भी नहीं सकता है।

परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं

जिन से न केवल यह के शुगर लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है।

बल्कि दवाई पर आपका निर्भर रहना भी कम से कम हो जाता है।

लेकिन याद रखें शुगर रोग को कंट्रोल करने के लिए इन नियमों का पालन करने

के साथ साथ डॉक्टर की सलाह सबसे आवश्यक है ।

शुगर लेवल कंट्रोल करने के तरीके Sugar kese control krain

डायबिटीज रोग से पीड़ित लोगों के रक्त में शुगर का लेवल बढ़ जाता है।

इस लेवल को कंट्रोल करने के लिए दवाइयों तथा इंसुलिन का सहारा लिया जाता है।

मगर इसी के साथ कुछ क्रियाओं,डॉक्टर की सलाह के और दवा के सेवन के

साथ इस को कंट्रोल में रखा जा सकता है

इन में कुछ से कुछ इस प्रकार है।

प्रतिदिन व्यायाम करना Sugar kese control krain

Sugar kese control krain

डायबिटीज के रोगियों के लिए प्रतिदिन व्यायाम या वॉक करना बहुत आवश्यक होता है।

इससे रक्त में मौजूद शुगर की इंसुलिन में बढ़ोतरी होती है।

इसी तरह रखें मौजूद शुगर शरीर और सारे अंगों को शक्ति और ऊर्जा प्राप्त करने में खर्च होती है

जिसके कारण रक्त में शुगर के लेवल में कमी हो जाती है।

मीठा खाने से परहेज़ Sugar kese control krain

खाने की हर चीज में ग्लूकोस की कुछ ना कुछ मात्रा अवश्य होती है।

यहां तक कि कुछ फल और सब्जियों में भी ग्लूकोस मौजूद होता है।

इस कारण से खाने पीने की चीजों के इस्तेमाल में डायबिटीज के रोगी को

खास तौर पर एहतियात करनी आवश्यक है।

भोजन में फाइबर का अधिक इस्तेमाल Sugar kese control krain

फाइबर की गिनती उन तत्वों में की जाती है जो के शरीर के पाचन को बेहतर बनाता है।

इस तत्व फाइबर के अधिक मात्रा में सेवन से कब्ज रोग की समाप्ति होती है।

और शरीर का मेटाबॉलिज्म तीर्व होता है जिससे शुगर लेवल कम होता है।

अधिक पढ़ें- मोटापा घटाने के टिप्स

अधिक मात्रा में पानी पीना Sugar kese control krain

Sugar kese control krain

अधिक पानी का शुगर को कंट्रोल करने में सहायता करता है।

इस के कारण गुरुदेव रक्त में मौजूद रक्त में मौजूद शुगर को शरीर से बाहर करते रहते हैं।

जिसके कारण से रक्त में शुगर का लेवल कंट्रोल रहता है

एक ही बार में पेट भर कर खाना ना खाएं Sugar kese control krain

डॉक्टर शुगर के रोगियों को एक ही बार में पेट भर कर खाना खाने से मना करते हैं।

उनका मानना है कि एक ही बार पेट भर कर खाना खाने की वजह थोड़ा-थोड़ा करके।

6 टाइम भोजन करना रक्त के अंदर शुगर के लेवल को कंट्रोल करने के लिए बेहतर होता है।

मस्तिष्क के दबाव से बचना Sugar kese control krain

जिस समय व्यक्ति का मस्तिष्क दबाव में होता है

उस समय शरीर में कॉर्टिसोल और ग्लोकागॉन नामक तत्व सक्रिय हो जाते हैं।

ये तत्व रक्त में शुगर के लेवल को बढ़ा देते हैं।

इस कारण से डायबिटीज के रोगियों को इस बात की कोशिश करनी चाहिए

कि वह स्वयं को ज्यादा से ज्यादा दिमागी प्रेशर से बचाएं।

शुगर लेवल पर नजर रखना Sugar kese control krain

यह रोग होने पर इस रोग के अंदर शुगर लेवल पर लगातार नजर रखना बहुत जरूरी है।

बिना इस के इसको सही नहीं किया जा सकता।

आप के लिए आवश्यक है कि प्रतिदिन शुगर लेवल चेक करें।

और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक अपनी दवा की डोज और खुराक लेने का फैसला करें

इस से शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

भरपूर नींद लेना Sugar kese control krain

Sugar kese control krain

जब व्यक्ति टेंशन फ्री रहता है जब व्यक्ति सुकून भरी नींद लेता है उसके शुगर लेवल में कमी होती है।

इस कारण से शुगर के रोगियों के लिए कम से कम 7 से 8 घंटों की नींद बहुत जरूरी है।

और यह शुगर को कम करने में सहायक हो सकती है।

अवश्य सलाह Sugar kese control krain

दोस्तों!

अपने रक्त में शुगर की सतह को प्राकृतिक तौर पर कम करने का तरीका जानना

प्रीडायबिटीज या डायबिटीज को कंट्रोल करने का आजमाया हुआ फार्मूला है।

आप को हम यह सलाह देते हैं कि केवल शुगर होने का ही इंतज़ार न करें।

बल्कि आपको पहले ही ऐसे कुछ कार्य करने चाहिए जिसके कारण आप डायबिटीज जैसे रोग से बच सकें।

जैसे कि प्रतिदिन व्यायाम करना

अधिक फाइबर वाली चीजें खाना

नमकीन खाने अधिक अपने भोजन में शामिल करना।

व अपने प्रोबायोटिक की मात्रा में बढ़ोतरी करना शामिल है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.