Sardiyon Me Skin ki Dekhbhal esy karen in Hindi विंटर स्किन केयर हिंदी में :- सर्दियों में चेहरे पर रात में क्या लगाएं, या रात में चेहरे की देखभाल कैसे करें? यह सवाल अक्सर मन में आता है, जानें सबकुछ।
अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि सर्दियों के मौसम में चेहरे पर रात में क्या लगाना चाहिए या सर्दी के मौसम में नाइट स्किन केयर रूटीन कैसे होना चाहिए?
अगर आप इसका जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको सर्दियों में चेहरे पर रात में क्या लगाएं?
इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
दूध लगाएं
- आपको रात में सोने से पहले चेहरा साफ जरूर करना चाहिए।
- खासकर दूध का दूध त्वचा की गहराई से सफाई करता है। क्योंकि healthytonic इसमें लैक्टिक एसिड होता है,
- इसके लिए आप क्लींजर का प्रयोग कर सकते हैं,
- जो एक बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करता है।
- यह त्वचा की गंदगी साफ करता है, साथ ही त्वचा में नमी लॉक करके उसे कोमल बनाता है।
कैसे लगाए
आप कॉटन से कच्चा दूध आंखों के आसपास लगाएं और करीब 10 मिनट बाद धो लें.

इससे डार्क सर्कल कम होना शुरू हो जाएंगे.
चेहरे को चमकदार (glowing skin tips) बनाने के लिए भी कच्चा दूध इस्तेमाल किया जा सकता है.
आप रोज रात में साफ चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं और 10 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
मॉश्चराइजर लगाएं
- त्वचा की सफाई या फेश वॉश के बाद, चेहरे में नमी बनाए रखने के उसे मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है।
- इसके इसलिए आप किसी नेचुरल मॉइचराइजर का प्रयोग कर सकते हैं।
- साथ ही जेल या क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।
कोनसा लगाए
जो भी आपकी स्किन को सुटेबल कर सकते है.
हाइड्रेटिंग मास्क लगाएं
- आपको सप्ताह में कम से कम एक बार चेहरे पर रात में हाइड्रेटिंग मास्क जरूर लगाना चाहिए,
- जिससे कि त्वचा में नमी बनी रहे और त्वचा रूखी न पड़े।
- शॉवर के बाद हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग मास्क का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
- दरअसल, जब आप एक वॉर्म शॉवर लेती हैं।
- तो इसके बाद आपकी स्किन फेस मास्क में मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट्स को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है।
- जिससे हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग मास्क में मौजूद इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को पैम्पर करते हैं।
कैसे बनाये
इसके इस्तेमाल के लिए चार बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल मिलाएं।

सभी चीजों को मिलाएं, फिर इस पैक को अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और 25 मिनट बाद इसे धो लें।
कितनी बार लगाए
ऐसा इसलिए क्योंकि सब कि स्किन अलग होती है, इसलिए ज़रूरतें भी उसी हिसाब से होती हैं.
आपकी त्वचा के आधार पर आप फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार से लेकर तीन बार कर सकती हैं.
इससे आपके चेहरे पर हेल्दी ग्लो आता है और स्किन की दिक्कतें दूर होती हैं।
डेड स्किन करें साफ
- आपको सप्ताह में एक बार डेड स्किन को साफ करने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए,
- क्योंकि यह मृत कोशिकाएं आपकी के रोम छिद्रों को बंद कर देती हैं
- और कील-मुहांसों को जन्म देते हैं।
कैसे करे , ऐसे बनाये हर पर ही
पपीता (Papaya) Advertisement. पपीते के गूदे में चीनी मिलाकर स्क्रब तैयार करें
और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करे.
मालिश करें
- आप चेहरे पर नारियल, सरसों तेल आदि से सप्ताह में 1-2 दो बार मालिश भी कर सकते हैं।

- यह त्वचा पर एलर्जी, पपड़ीदार त्वचा और फटने से बचाता है और त्वचा में
- चमक बनाए रखता है।
Sardiyon Me Skin ki Dekhbhal esy karen in Hindi विंटर स्किन केयर हिंदी में के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े :-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे