Saptah mein Bal hojayge Heavy 4 inch lmbe in Hindi

Saptah mein Bal hojayge Heavy 4 inch lmbe in Hindi :- बालों को तेजी से बड़ाने के लिए या नुसखा मतलब हेयर मास्क बनाये पर ही

तो चलिए बनाते हैं.

इसके लिए आपको चाहिए

करी पत्ते

जरूरत अनुसार – कैस्टर / ऑलिव / नारियल तेल 1 चम्मच

मेथी दाना- 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले करी पत्ते को अच्छी तरह धूल – मिट्टी निकाल दें ,
  • इसके बाद 1 गिलास पानी में करी पत्ते को अच्छी तरह धीमी आंच पर पका लें ।
  • आप चाहे तो पानी उबालते समय उसमें मेथी दाना भी डाल सकते हैं ।
  • कम से कम 15-20 मिनट तक पकाने के बाद इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें , ताकि वो ठंडा हो जाए ,
  • अब पानी को ठंडा होने के बाद छान लें
  • एक बाउल में करी पत्ते का पानी व नारियल तेल अच्छी तरह मिला लें .
  • नारियल तेल सूट नहीं करता तो आप कैस्टर या ऑलिव ऑयल भी ले सकते हैं ,

कितनी बार करें इस्तेमाल ?

इसे नियमित हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं ।

कम से कम 45 दिनों में ही आपको असर नजर आने लगेगा और बाल लंबे – घने हो जाएंगे

इस्तेमाल करने का तरीका

इसे कॉटन की मदद से जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से 5-7 मिनट तक मसाज करें ।

फिर इसे कम से कम 2 घंटे के लिए छोड़ दें ।

इसके बाद माइल्ड शैंपू व कंडीशनर से धो लें

कितने दिन तक कर सकते हैं स्टोर ?

आप इस होममेड ऑयल को कम के 1 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं

यानि लंबे बाल पाने के लिए आपको बार – बार मेहनत करने की भी जरूरत नहीं ।

आप इसे एक बार बनाकर रख सकते हैं ।

क्यों फायदेमंद है यह पैक ?

नारियल के तेल में फैटी एसिड और विटामिन होते हैं

जो आपके बालों को स्वस्थ दिखने में मदद करेंगे

करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट गुण और आयरन होता है

जो बालों के झड़ने को रोकने के साथ – साथ बालों की जड़ों और शाफ्ट को मजबूत करने में मदद करता है ।

Saptah mein Bal hojayge Heavy 4 inch lmbe in Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।

हर रोज़ नयी – नयी हेल्थ टिप्स पाने के लिए हमारे पेज को अभी फॉलो करें

अगर आपके मन में अभी भी कोई Saptah mein Bal hojayge Heavy 4 inch lmbe in Hindi संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.

लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।

ये भी पढ़े:-

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.