Santre ke chilke ke fayde संतरे के छिलके के फायदे

Santre ke chilke ke fayde :- आज हम आपको संतरे के छिलके के फायदे के बारे बताएगे संतरा जो सभी फलो में से एक फल है और संतरे को खाने से हमारे शरीर को बहुत से फायदे मिलते है

लेकिन क्या आपको पता है की जितना फायदा संतरे का होता है उतना ही फायदा संतरे के छिलके का होता है संतरे में बहुत से विटामिन और पोषक तत्व होते है

Santre ke chilke ke fayde संतरे के छिलके के फायदे

जैसे विटामिन A , विटामिन C , केल्शियम , फाइबर , पोटाशियम , होता है जो हमारे चेहरे , बालो , आँखों के लिए , वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होता है संतरे का छिलका जड़ी बूटी , त्वचा , शरीर की बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है अब हम आपको संतरे के छिलके के फायदे के बारे में बताते हैं आप नीचे देख सकते हैं

संतरे के छिलके के फायदे :- (santre ke chilke ke fayde)

चेहरे को सुन्दर बनाने में फायदेमंद आप संतरे के छिल्को को पीसकर उसका पाउडर बना ले उसके बाद उसमे शहद डालकर उस को मिक्स करले ओर फेस पर लगाए 10 या 15 मिनट तक लगा रहने दे . उसके बाद चहरे को धो दे या फिर आप संतरे के छिलके के पाउडर में दही डालकर भी लगा सकते है इसे आपकी त्वचा निखर जाएगी

डार्क सर्कल को ख़त्म करने में फायदेमंद :-

संतरे के छिलके को आँखों के निचे काले दाग को खत्म करने में बहुत लाभकारी माना गया है ( santre ke chilke ke fayde ) आँखों के निचे कालापन को दूर करने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में कचे दूध को मिलकर आँखों के निचे काले दाग पर लगाने से आपके डार्क सर्कल ख़त्म हो जाएगे

मुहांसों को हटाने में बहुत फायदेमंद :- ( santre ke chilke ke fayde )

दाग धब्बे मुहांसों का होना आजकल आम सी बात हो गयी है और मुहांसे होने के बाद यह जल्दी जाते भी नहीं है यही कारण है कि यह आपके चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं संतरे के छिलके में ओट्स और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपके दाग और मुहांसे चहरे से दूर हो जाएगा और आपका चेहरा सुन्दर और साफ़ नज़र आएगा

बालों के लाए फायदेमंद :- ( santre ke chilke ke fayde )

बालों में सफेद रूसी होने की वजह से बहुत से लोग परेशान रहते हैं संतरे का छिलका बालो में से रुसी को निकालने के लिए बहुत असरदार है यह बालो को मजबूत और मोटा करता है ।

Santre ke chilke ke fayde संतरे के छिलके के फायदे

संतरे के छिलके में विटामिन सी विटामिन ए होने के कारण यह बालो के लिए फायदेमंद है संतरे के छिलके के पाउडर में दही को मिलाए और बालो की जड़ो में लगाए और कुछ समय बाद बालों को धो ले इसे आपके बालो में रुसी की समस्या ख़त्म हो जाएगी और आपके बाल लम्बे और घने भी होगे ।

फ्रिज की बदबू को दूर करने में फायदेमंद :-

आपने देखा होगा की फ्रिज में खाना या फल रखकर कुछ दिन बाद फ्रिज से बदबू आने लगती है संतरे के छिलके से फ्रिज की बदबू को दूर किया जा सकता है आपको करना क्या है आप संतरे के छिलके ले और उनको काटकर किसी बर्तन में फ्रिज में रख दें इससे क्या होगा आप के फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी

बॉडी स्क्रब के लिए फायदेमंद :- ( santre ke chilke ke fayde )

संतरे के छिलके के इस्तेमाल से बॉडी साफ़ और सुन्दर होती है नहाते समय आप इस संतरे के छिलके का स्क्रब लगा सकते है इसे आपके शरीर से सारी गन्दगी बाहर निकल जाती है जेसे किसी साबुन से नहाने से निकल जाती है आप संतरे के छिलके का पाउडर बना कर उसको नहाने में लगाए और अगर आपके शरीर में कोई दाग धब्बे है तो आप संतरे के छिलके में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते है इसे आपके दाग धब्बे सब खत्म हो हो जाएगा

संतरे के छिलके के नुकसान :- (santre ke chilke ke fayde)

ड्राई स्किन के लिए नुकसानमंद :- ( santre ke chilke ke fayde )

अगर आप कि स्किन ड्राई है तो आप को संतरे के छलके का इस्तमाल नहीं करना चाहिए ( santre ke chilke ke fayde )क्योंकि इससे आप के स्किन ओर भी ज़्यादा खराब हो जाएगी

ओपन पोर्स के लिए नुकसानमद :-( santre ke chilke ke fayde )

ओपन पोर्स की वजह से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स की समस्या होने लगती है।( santre ke chilke ke fayde )ऐसे में अगर आप सतंरे का का छिलका चेहरे पर लगाएंगी तो इससे यह समस्या बढ़ सकती है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

संतरे के छिलके का पावडर बनाने का तरीका:- ( santre ke chilke ke fayde )

संतरे के छिलके का पावडर बनाने के लिए पहले छिलकों को साफ पानी में दुआएं इसके बाद छिलकों को एक थाली में फैलाकर कड़ी धूप वाली जगह पर रख दें ।

Santre ke chilke ke fayde संतरे के छिलके के फायदे

इसके छिलकों को एक या दो दिनों तक कड़ी धूप में सूखने दें फिर इसे पीसकर पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख दे

नोट :- उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हेल्थ शिक्षा के साथ। आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली आर्टिकल के साथ तब तक के लिए बाय बाय

यह भी जाने :-

Giloy ke fayde in hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.