Safi Pine ke fayde बहुत ही फायदेमंद है हमदर्द साफ़ी

Safi pine ke fayde:- साफी में किसी भी तरह कोई केमिकल इस्तेमाल नही किया जाता।

यह तुलसी , नीम , चिराता जैसे प्राकृतिक चीजों को मिलाकर बनाया जाता है। आज हम जानेंगे की साफी पीने के फायदे क्या क्या है और क्या इसके price है क्या है ये साफी फुल रीव्यू तो लास्ट तक जरूर देखें ।

साफी क्या है? (What is Safi in Hindi )

मर्द की साफी एक ऐसी हर्बल दवा है, जिसे खून साफ करने की दवा के तौर पर जाना जाता है।

safi pine ke fayde

बहुत पुराने समय से साफी , हमदर्द के एक जाने माने प्रोडक्ट के रूप में जाना जाता है । यह एक यूनानी टॉनिक सीरप् है जिसका रंग गहरा काला और स्वाद काफी कडवा होता है।

साफ़ी पीने का तरीका क्या है What is the way to drink in Hindi?

  • अधिकतम मात्रा: – अच्छे परिणाम के लिए साफी को एक महीने से ज्यादा समय के लिए पी सकते है।
  • दवा लेने की अवधि:- आवृत्ति 3-4 सप्ताह के लिए हमदार्ड सफी का नियमित इस्तेमाल खून में विषाक्त पदार्थों के कारण होने वाली विभिन्न त्वचा रोगों का अच्छे ढंग से ठीक करता है।
  • बहुत ही फायदेमंद है हमदर्द साफी :- इस्तेमाल से पहले इसकी बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं।
safi pine ke fayde
  • कितना और कैसे ले :- साफी को 2 चम्मच- 10 ml एक गिलास ताजे पानी के साथ दिन में एक बार ले सकते हैं।
  • लेने का माध्यम: – मुँह
  • खाने के बाद या पहले: इसका इस्तेमाल हमेशा भोजन के बाद ही करे। साफी को नाश्ते के बाद ले तो ज्यादा बेहतर है।

साफी के परहेज Abstinence from cleanliness in Hindi:-

साफी के परहेज इस प्रकार हैं….

एक आयुर्वेदिक औषधि है जो बहुत ही ज्यादा लाभदायक है । उपचार के दौरान तला हुआ , मसालेदार , और समृद्ध भोजन नहीं खाना चाहिए आसानी से पचने वाले हल्के खाद्य पदार्थ का सेवन करें ।

कब साफी का इस्तेमाल न करे When not to use Safi in Hindi:-

  • गर्भवती महिलाओं को साफी का सेवन नहीं करना चाहिए ।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी साफी का सेवन नहीं करना चाहिए ।
  • यदि आप किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी जैसे कैंसर , हृदय रोग आदि से ग्रसित हैं
  • तो आपको साफी का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेकर ही इसका सेवन करना चाहिए ।
  • छोटे बच्चों के लिए साफी का सेवन सुरक्षित नहीं है ।
  • यदि आप किसी भी प्रकार का नशा करते हैं तो उसके साथ साफी का सेवन करने से आपको कोई लाभ नहीं होता ।
  • खाली पेट साफी का सेवन नहीं करना चाहिए.

साफी सिरप से जुड़ी कुछ गलतफहमियां Some Misconceptions about Safi Syrup in Hindi:-

इस सिरप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब कभी रक्त शोधन मुहांसे फुंसी खारिश आदि की बात आती है.

तो घर के बड़े-बुजुर्ग और विशेषज्ञ इस सिरप को पीने की सलाह देते हैं इसलिए, आइए जानते हैं, कि इस सिरप से जुड़े वो कौन-कौन से भ्रम हैं, जिनके बारे में लोग बाते करते हैं।

केवल महिलाओं के लिए है:-

इसका इस्तेमाल मेल फीमेल लड़का लड़की बुजुर्ग जवान कोई भी कर सकता है अपने 👨‍⚕ की सलाह के अतिरिक्त और यह कहना बिल्कुल ही गलत है की इसका इस्तेमाल केवल औरतों की लिए ही होता है।

शरीर के लिए गर्म होता है :-

हमदर्द साफी शरीर के लिये गर्म नहीं होता है बल्कि हमारे शरीर की भिंन् प्रोबल्मों को दूर करता है या कहना बिल्कुल गलत है की यह हमारे शरीर के लिए गर्म होता है क्योंकि इसमें बहुत सारी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत ही बेहतरीन है.

त्वचा में जलन होती है :-

(बहुत ही फायदेमंद है हमदर्द साफ़ी safi pine ke fayde) इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी रोगों को निजात मिलती है न की त्वचा में जलन होती है यह सोचना आपके लिए बिल्कुल ही गलत है इससे आपकी स्किन निखरती है चमकती है और बहुत ही खूबसूरत हो जाती है

दस्त और उल्टी होती है:-

(बहुत ही फायदेमंद है हमदर्द साफ़ी Safi pine ke fayde) इसके इस्तेमाल से ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

नोट:- यह सब झूठी अफवाहे है इससे ऐसा भी होता बल्कि बहुत ही फायदेमंद है हमदर्द साफ़ी Safi pine ke fayde भी तो आप हमारे बताये तरीका अपनाकर आजसे ही शुरू कर सकते है.

साफी के क्या क्या फायदे हैं? Safi pine ke fayde

Safi pine ke fayde :- साफी त्वचा को बाहर से नहीं बल्कि भीतर से साफ़ करके दाग -धब्बे ठीक करती है। ब्लड प्यूरीफीर की तरह काम करती है।दिगेस्टिव सिस्टम ठीक रखती है।यह पूरी तरह से हर्बल है.

इसलिए इसके साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। यह तुलसी की उपस्थिति के कारण रक्त परिसंचरण में सुधार करता है।

यह त्वचा को दोष मुक्त करके ग्लोइंग बनाती है।यह चेहरे की रंगत निखारती है। पेट दर्द को ठीक करती हैं। खुल कर भूक लगती हैं। (Safi pine ke fayde)

हमदर्द साफी में डाले जाने वाले इंग्रीडिएंट Ingredients to put in .Hamdard Safi

Safi pine ke fayde
  • ब्रह्मी ( बाकोपा मोननेरी )
  • चोपचिनी ( स्माइलैक्स चीन )
  • शीशम ( दलबर्गिया सिसोसो )
  • निम्फेया कमल ( निम्फेया लोट्स )
  • खेत्पप्रा ( फ़ुमारिया परविफ्लोरा )
  • चैरता ( स्वर्टिया चिराता )
  • शंखुष्पी ( कंसकोरा डिकुसाटा )
  • काली हल्दी ( कर्कुमा कैसिया )

यह भी देखे :- Maxrom Onion Black Seed Hair Oil Review in Hindi

साफी के अधिक पीने के नुक्सान Disadvantages of drinking too much of Safi :-

  • साफी के सेवन से एक ओर जहां रक्त साफ होता है वहीं दूसरी ओर मूत्र विसर्जन बढ़ जाता है।
  • इसके सेवन से कई बार बार – बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है।
  • यदि आप अधिक मात्रा में साफी का सेवन करते हैं तो आपका वजन असामान्य रूप से घट सकता है।
  • जिसके कारण शरीर में कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है कुछ व्यक्तियों को साफी पीने से एलर्जी होती है।
  • यदि आपको साफी पीने के बाद में शरीर में किसी भी प्रकार की एलर्जी दिखाई दे तो साफी का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए।
  • साफी के अत्यधिक सेवन से पेट में दर्द , अपच और पेट फूलना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

Safi Price| सफी की कीमत Safi pine ke fayde

HAMDARD Safi Hamdard Blood Purifier Syrup 500 M.R.P.: 200.00

तो यह था आज का हमारा Safi pine ke fayde पोस्ट इसमें हमने आपको फुल इंफोर्मेशन बताई है जो की आपको पूरी तरह से हेल्पफुल होगी धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.