Sadabahar paudhe ke fayde सदाबहार पौधे के फायदे

sadabahar paudhe ke fayde सदाबहार के पत्तों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है। इससे आपको अनेकों फायदे मिलते हैं। डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या में सदाबहार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद है। इसके अलावा मलेरिया, गले में खराश और ल्यूकोमिया की समस्या में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

sadabahar paudhe ke fayde सदाबहार पौधे के फायदे

सदाबहार का पौधा अधिकतर आप सभी ने देखा ही होगा। इसकी फूल पत्तियां दिखने में बहुत ही सुंदर होती हैं। इसके साथ ही इसके औषधीय गुण भी बहुत उपयोगी होते हैं। सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई गंभीर समस्याओं में बहुत फायदेमंद है। सदाबहार का इस्तेमाल आयुर्वेद में एक लंबे समय से किया जा रहा है। सदाबहार की पत्तियों से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-

Sadabahar paudhe ke fayde

1. गले में इंफेक्शन की समस्या को दूर करे

गले में इन्फेक्शन की समस्या को दूर करने में सदाबहार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद है। इसमें एलकालॉइड्स, एजमेलीसीन, सरपेन्टीन नामक तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर में मौजूद संक्रमण को दूर करने में उपयोगी होते है। शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा और रस बहुत ही उपयोगी होता है।

2. ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करे sadabahar paudhe ke fayde

सदाबहार की पत्तियां ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में बहुत ही उपयोगी होती है। इस पौधे की पत्तियों में मौजूद गुण हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद होते हैं। यदि आप ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त हैं। तो आप सदाबहार की जड़ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

3. डायबिटीज की समस्या में उपयोगी

सदाबहार की पत्तियां डायबिटीज की समस्या में बहुत ही फायदेमंद है। इसकी पत्तियों में अल्कलॉइड नामक तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर में इंसुलिन के निर्माण के लिए बहुत ही उपयोगी होते हैं। डायबिटीज के मरीजों के लिए सदाबहार की पत्तियों का रस सीमा बहुत ही लाभदायक है। यदि आप रोजाना सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं तो यह बहुत ही फायदेमंद है।

4. कैंसर की समस्या में उपयोगी sadabahar paudhe ke fayde

कैंसर की समस्या में सदाबहार की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद है। सदाबहार की पत्तियों में मौजूद कैंसर रोधी गुण शरीर में कैंसर सेल्स को खत्म करने ठीक करने में उपयोगी होते हैं। जिन का नियमित सेवन करने से कैंसर की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

5. स्किन से संबंधित समस्याओं में उपयोगी

सदाबहार की पत्तियां स्किन संबंधी समस्या में बहुत ही उपयोगी है। ये पत्तियां स्किन पर खुजली, इन्फेक्शन, कील -मुंहासे और झुर्रियां आदि में उपयोगी है। सदाबहार की पत्तियों का लेप लगाने से स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

ऊपर बताई गई जानकारी मैं समस्याओं के अलावा और बीमारियों में सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। इन सभी का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: