roop mantra face wash ke fayde in hindi:- आज हम आपको इस पोस्ट में रूप मंत्रा फेस वाश के बारे में बताएंगे यह एक आयुर्वेदिक फेस वॉश है,
इसमें पाये जाने वाले सभी तत्व लाभकारी होता है चेहरे पर आए फुंसी, मुहासों को यह खत्म कर देता है ,
इसके बारे में जानने के लिए पोस्ट को नीचे स्कोल करे
Table of Contents
रूप मंत्रा फेस वॉश के बेनिफिट:- ( roop mantra face wash ke fayde in hindi )
स्किन लाइट के लिए फायदेमंद :-
रूप मंत्रा फेस वॉश आपके चेहरे को साफ और गोरा करने में फायदेमंद है क्योंकि इसमें हरिद्रा का उपयोग किया गया है जो चेहरे की ऊपरी खाल से गंदगी को हटाकर स्किन लाइट करने में लाभ पहुंचाता है ,
पिगमेंटेशन के लिए फायदेमंद :- ( roop mantra face wash ke fayde in hindi )
अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन यानी काले तिल या दाने है तो आपको रूप मंत्रा फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए ,
क्योंकि इसमें मौजूद पुदीना है जो पिगमेंटेशन को खत्म करने में फायदेमंद होता है ,
त्वचा पर झुर्रियों को खत्म करने में फायदेमंद :-
अगर आपकी त्वचा पर झुर्रियां है तो आप रूप मंत्रा फेस वॉश का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें मौजूद खीरा आपकी लटकती त्वचा को यंग और युवा करने में फायदा करता है और झुर्रियों को खत्म कर देता है ,
स्किन को हाइड्रेट करने में फायदेमंद:- ( roop mantra face wash ke fayde in hindi )
यदि आपकी त्वचा ऑइली स्किन वाली है तो आपके लिए रूप मंत्रा फेस वाश काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि यह त्वचा को हाइड्रेट करने में फायदा करता है ,
रूप मंत्रा फेस वॉश के साइड इफेक्ट:- ( roop mantra face wash ke fayde in hindi )
- दोस्तों अब तक मेरे द्वारा किए गए उपयोग के बाद मुझे रूप मंत्रा फेस वॉश से कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है,
- क्योंकि यह एक हर्बल नेचुरल और आयुर्वेदिक सामग्री से तैयार किया गया है,
- इसमें मौजूद सामग्री में कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलता है,
- और सबसे बड़ी बात यह है कि यह एक पैराबेन फ्री वाला फेस वॉश भी है ,
- इसलिए इसके नुकसान और साइड इफेक्ट नहीं हो सकते है
रूप मंत्रा फेस वॉश क्या है :- ( roop mantra face wash ke fayde in hindi )
- रूप मंत्रा एक आयुर्वेदिक फेस वॉश है
- चेहरे से झाइयां, कील मुंहासे ,पिगमेंटेशन, सुजन और जलन जैसी समस्याओं में फायदा करता है
- इससे त्वचा स्वस्थ और ताज़ा बनी रहती है
- रूप मंत्रा फेस वॉश के कई सारे Variants हैं
- जिन्हें सब लोग काफी पसंद करते है जैसे कि
- रूप मंत्रा Cucumber Face Wash
- रूप मंत्रा Aloevera Face Wash
- रूप मंत्रा Neem Face Wash
- रूप मंत्रा Mix Fruit Face Wash
- रूप मंत्रा Lemon & Mint Face Wash
सामग्री ( ingredients )
खीरा/cucumber
यह चेहरे पर झुर्रियों को खत्म करने और चेहरे को मजबूत और यंग बनाए रखने में फायदा करता है ,
मंजिष्ठा /manjishta
यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि यह मुहासो को जन्म देने वाली बैक्टीरिया का नाश करने के अलावा त्वचा की बाहरी परत पर होने वाली सूजन को रोकता है ,
नीम /neem
चेहरे पर से दाग धब्बों, मुंहासे ,एलर्जी ,जलन जैसी समस्या से एवं चेहरे को ठंडक प्रदान करने और पिगमेंटेशन खत्म करने में फायदेमंद है ,
हरिद्रा/haridra
यह पिगमेंटेशन वाली त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है ,
एलोविरा/Aloevera
यह त्वचा को मुलायम और मॉइश्चराइज करने के लिए फायदेमंद है इसका उपयोग आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है,
पुदीना /podena
पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाने ओर स्कीन पर दानों के रोम छिद्र खोलता है जिससे त्वचा पर दाने होना कम हो जाते हैं और धीरे-धीरे घटने लगते हैं ,
इस्तेमाल करने का तरीका :-
- पहले चेहरे को पानी से गिला करें
- अब थोड़ी सी मात्रा में फेस वॉश उंगलियों पर ले
- फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं फिर इसकी लगभग 20 से 30 सेकंड मालिश करें
- फिर इसको धो दे इसका उपयोग दो बार करें एक बार रात में और एक बार दिन में,
यह भी पढ़ें
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग
Chandraprabha Vati Uses, Benefits in Hindi चंद्रप्रभा वटी की जानकारी