How to Use Prega News Pregnancy Test Kit – प्रेगा न्यूज़ की इसतेमाल विधि

दोस्तो आज हम बात करेंगे प्रेगा न्यूज़ यानि Prega News Pregnancy Test Kit  प्रेगनेंसी टेस्ट कार्ड जिसके द्वारा आप जान सकती हैं कि आपको प्रेगनेंसी यानी गर्भवती है या नहीं|

दोस्तों प्रेगा न्यूज़ बहुत ही फेमस ब्रांड है इंडिया के अंदर जिससे मैनकाइंड कंपनी द्वारा बनाया जाता है|

 

 

When and How to Use Prega News Pregnancy Test Kit

 

How to Use Prega News Kit – प्रेगा न्यूज़ की इसतेमाल विधि

 

तो दोस्तों आइए जानते हैं प्रेगा न्यूज़ की इसतेमाल विधि और क्या सावधानियां बरतनी है टेस्ट करते वक्त –

 

 

Prega News Use करने का तरीका

 

दोस्तों इसमें आपको एक टेस्ट कार्ड और एक ड्रॉपर मिलता है| 

 

Prega News Pregnancy Test Kit के ड्रॉपर मैं आपको पेशाब को भरना है दोस्तों इस के प्रयोग के लिए जो आपको पेशाब का उपयोग करना है वह सुबह के पेशाब का उपयोग करना है जो कि डॉक्टर लोग prefer करते हैं क्योंकि दोस्तों इससे रिजल्ट अच्छा और जल्दी मिलता है|

 

और टेस्ट कार्ड में तीन से चार बूंद डालना होता है उसके बाद आप थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आपको यह रिजल्ट शो कर देगा|

 

दोस्तों टेस्ट  कार्ड के बीचों-बीच c  (Cantrol band) और t (test band ) लिखा होता है,

 

When and How to Use Prega News Pregnancy Test Kit

 

 

  • दोस्तों अगर आपको तो दो पिंक लाइन दिखती है तो इसका मतलब रिजल्ट पॉजिटिव है यानी आप गर्भवती है, 
  •  अगर आपको 1 पिंक लाइन देखती है तो इसका है तो इसका मतलब रिजल्ट नेगेटिव है,  आप गर्भवती नहीं  
  • आपको कोई भी लाइन नहीं दिखती तो तो तो इसका मतलब टेस्ट किट इनवैलिड है यानी खराब है|

 

 

इसे भी पढ़े:

 

 

When and How to Use Prega News Pregnancy Test Kit

 

Pregnancy Test Kit कैसे खरीदें (Prega News Pregnancy Test Kit How to buy)

 

प्रेगा न्यूज़ की प्राइस ₹50 है जो आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाएगी|

 

Prega News Pregnancy Test  के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है हमने आप को यह भी बताया कि Prega News Pregnancy Test के इस्तेमाल कैसे करना  चाहिए|

 

अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं|