PHIMOSIS: Causes, Symptoms & Treatment in Hindi

PHIMOSIS: Causes, Symptoms & Treatment in Hindi क्या आपके लिंग की चमड़ी नहीं खुलती या पीछे नहीं जाती?

दोस्तो अगर आपके प्राइवेट पार्ट के आगे की चमड़ी इरेक्शन की हालत में पीछे नहीं जा पाती।

तो क्या यह कोई बड़ी बीमारी है? क्या बिना ऑपरेशन PHIMOSIS का इलाज हो सकता है? अगर ऑपरेशन नहीं कराया तो क्या शादी के बाद सेक्स में दिक्कत आ सकती है?

क्या चमड़ी की दिक्कत की वजह से प्रीमच्योर इजैकुलेशन की समस्या हो सकती है?

 

phimosis

 

Phimosis meaning in Hindi;

तो दोस्तों प्राइवेट पार्ट के आगे के लाल हिस्से पर आई हुई चमड़ी को जब पीछे सरकाने में दर्द या रुकावट महसूस होती है

तो इसे फाइमोसिस (PHIMOSIS) कहा जाता है।

 

Phimosis treatment at home;

इसके लिए दो-तीन बूंद नारियल का तेल डालकर प्राइवेट पार्ट के लाल भाग पर आई चमड़ी को धीरे-धीरे पीछे सरकाने की कोशिश करें।

ऐसा एक महीने तक रोजाना एक बार करें।

 

इन्हें भी जाने:

 

अगर सामान्य और उत्तेजित दोनों अवस्थाओं में चमड़ी बिना किसी दर्द के पीछे आ जाती है,

तो शादी के बाद संबंध बनाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। 

 

 

phimosis treatment

 

 

 

Phimosis surgery;


अगर चमड़ी पीछे सरकाने में दर्द होता है तो आपके लिए सरकमसिजन (circumcision ) या सुन्नत करवाना जरूरी है

 किसी अच्छे प्लास्टिक सर्जन या यूरॉलजिस्ट से यह ऑपरेशन कराया जा सकता है। ऑपरेशन मामूली है और इसमें जान का कोई खतरा नहीं।

 

ऑपरेशन के छह से सात हफ्ते के बाद आप डॉक्टर की इजाजत से आसानी से संबंध बना सकते हैं।

फाइमोसिस और प्रीमच्योर इजैकुलेशन यानी सिर्फपतन का कोई सीधा संबंध नहीं है। 

 

phimosis treatment

 

अगर आपकी शादी तय हो गई है और ऑपरेशन फौरन कराना मुमकिन नहीं है तो शादी के बाद सहवास के वक्त कॉन्डम का इस्तेमाल करें।

कॉन्डम पहन लेने के बाद प्राइवेट पार्ट के आगे के लाल वाले भाग की चमड़ी में कोई मूवमेंट नहीं होगी।

 

साथ ही इसकी वजह से कोई दर्द या परेशानी भी नहीं होगी और उस समय के लिए सहवास भी सुखमय बन जाएगा।

अगर बच्चा चाहिए तो कॉन्डम में सुराख कर सकते हैं।

 

अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं

 

और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 

Buy Coconut Oil From
https://amzn.to/2Yqqs9e

For buying online click on the link below
ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://amzn.to/2Yqqs9e

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.