Patanjali Medha vati benefits in Hindi पतंजलि मेधा वटी के फायदे हिंदी में

patanjali Medha vati benefits in hindi यह एक आयुर्वेदिक दवा है। जिसका उपयोग याददाश्त बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग सिर दर्द, अनिद्रा जैसी अन्य बीमारियों में भी किया जाता है। हर व्यक्ति की इच्छा होती है, कि उसका दिमाग तेज रहे। लेकिन सुस्त जीवन शैली और गलत खानपान के कारण कई व्यक्तियों की सोचने समझने की शक्ति और याददाश्त कमजोर होने लगती है। कई बार बढ़ती उम्र के कारण भी मस्तिष्क की क्षमता कमजोर होने लगती है। ऐसे में पतंजलि मेधा वटी बहुत ही फायदेमंद है।

सामग्री ingredients

पतंजलि मेधा वटी को तैयार की जाने वाली सामग्री इस प्रकार हैं-

  • ब्राह्मी
  • शंखपुष्पी
  • वचा
  • अश्वगंधा
  • मालकांगनी
  • पुष्कर मूल
  • गजवा

पतंजलि मेधा वटी के फायदे patanjali medha vati benefits in hindi

यह एक आयुर्वेदिक दवा है इससे होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-

Patanjali medha vati benefits in hindi

1.सिर दर्द में राहत दिलाए

सर दर्द की समस्या कई कारणों से हो सकती है। इसमें आपका ऑफिस का काम या आपके जीवन से जुड़ी किसी प्रकार की टेंशन हो सकती है। टेंशन के कारण व्यक्ति का दिमाग तक जाता है। जिसके कारण सिर में दर्द होने लगता है।ऐसे में पतंजलि मेधा वटी बहुत ही उपयोगी दवा है। सर दर्द में आप इसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपको सर दर्द से छुटकारा मिलेगा।

2. याददाश्त बढ़ाने में उपयोगी patanjali medha vati benefits in hindi

यदि आप अपनी कमजोरी याददाश्त के कारण परेशान है। जैसे आप अक्सर चीज रखकर कहीं भूल जाते हैं। कि वह कहां रखी थी और आपको धीरे-धीरे आपकी याददाश्त कमजोर महसूस होने लगी है। तो आप पतंजलि मेधा वाटिका सेवन कर सकते हैं। ऐसे में मौजूद ब्राह्मी और शंखपुष्पी याददाश्त बढ़ाने का काम करती है।

3.अनिद्रा से छुटकारा दिलाए

रात को ठीक प्रकार से नींद ना आना एक गंभीर समस्या है। यह आगे चलकर कई समस्याओं का कारण बन सकती है। कई व्यक्ति नींद ना आने पर नींद की गोलियां खाने लगते हैं। जो सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। आप ऐसे में पतंजलि मेधा वटी का सेवन करें। इसमें मौजूद आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां दिमाग ऊपर शांत रखते हैं। जिसके कारण जल्दी नींद लाने में मदद करती हैं।

4. चिड़चिड़े स्वभाव को दूर करे patanjali medha vati benefits in hindi

यदि आपको छोटी-छोटी सी बातों पर गुस्सा आता है। या फिर आपका स्वभाव हमेशा चिड़चिड़ा रहता है। तो ऐसे में आप पतंजलि मेधा वाटिका सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद सामग्री दिमाग को शांत करके ठंडक पहुंच जाते हैं। जिसके कारण गुस्सा कम होता है और साथ ही आपका दिमाग अच्छा रहता है।

उपयोग करने का तरीका uses

  • दवा का प्रकार : टैबलेट
  • खुराक की मात्रा :1 से 2 टेबलेट
  • समय : किसी भी समय
  • दवा लेने का तरीका :दूध के साथ

कीमत price

पतंजलि मेधा वटी के 120 टैबलेट वाले पैक की कीमत लगभग ₹250 है।

नुकसान side effects

चिकित्सा साहित्य में पतंजलि मेधा वटी के बारे में किसी प्रकार के नुकसानों की सूचना नहीं मिली है। लेकिन आप इसका उपयोग करने से पहले अपना चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।

amazon . In

यह भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.