panna stone benefits in hindi पन्ना एक हरे रंग का रत्न होता है। जो बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए धारण किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या, तुला और मिथुन राशि के लोग इसे धारण कर सकते हैं। इसको धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही कई समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है।
Table of Contents
पन्ना रत्न के फायदे panna stone benefits in hindi
पन्ना रत्न को उदाहरण करने से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-
1. याददाश्त को बढ़ाने में उपयोगी
जो व्यक्ति कुछ ही देर में कुछ बातों को भूल जाते हैं। या कुछ सामान रखकर इधर-उधर भूल जाते हैं। वह पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं यह याददाश्त को बढ़ाने में बहुत उपयोगी है। इसके साथ ही यह स्मरण शक्ति को तेज करता है, और बुद्धि को भी तेज करता है।
2. स्वास्थ्य को अच्छा रखे panna stone benefits in hindi
जिन व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या रहती हैं। वह व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करें। इसको धारण करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
3. बिजनेस में लाभकारी
पन्ना रत्न पहनने से व्यक्ति को बिजनेस में लाभ होता है और जिन व्यक्तियों की नौकरी में किसी प्रकार की समस्या होती है। यह उस समस्या से छुटकारा दिलाता है।
4. धन में बढ़ोतरी करें panna stone benefits in hindi
पन्ना रत्न पहनने से व्यक्ति के धन में बढ़ोतरी होती है। वह अपने कार्य में सफलता प्राप्त करता है। जिसके कारण उसकी धन की प्राप्ति होती है।
5. वाणी में मधुरता panna stone benefits in hindi
जिन व्यक्ति की वाणी में कठोरता होती है। या वह किसी से मधुरता से बात नहीं कर पाते हैं, तो वह पन्ना रत्न धारण करें। इसको पहनने से वाणी में मधुरता आती है।
पन्ना रत्न पहनने के नियम
- सबसे पहले आप काम से कम दो रत्ती का पन्ना रत्न लें।
- आप चांदी या सोने में इस रत्न को जड़वा लें।
- पन्ना रत्न को पहनने से पहले कच्चे दूध या गंगाजल में डालकर इसको शुद्धिकरण कर लें।
- फिर आप भगवान विष्णु की पूजा करके कनिष्का उंगली में इसे पहन लें।
- बुधवार या ज्येष्ठा नक्षत्र में इस रत्न को पहनना शुभ माना जाता है।
- पन्ना रत्न 45 दोनों के अंदर अपना असर दिखने लगता है।
- ध्यान रहे इस रत्न का असर 3 साल तक रहता है। इसलिए 3 साल के बाद आप दूसरा रत्न धारण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग