Opal stone benefits in hindi रतन शास्त्र के अनुसार ओपल रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। इसको पहनने से कई लाभ प्राप्त होते हैं। ओपल रत्न एक सफेद रंग का रत्न होता है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति खराब रहती है। वह ओपन रत्न धारण कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ओपल रत्न का धारण वृष, तुला, कुंभ,मकर राशि वाले व्यक्ति भी धारण कर सकते हैं। ओपल रत्न धारण करने से आर्थिक स्थिति ठीक हो जाती है और व्यक्ति का समाज में लोकप्रियता बढ़ने का कारण भी होता है। ध्यान रहे की ओपल रत्न के साथ माणिक्य, मोती और मूंगा रत्न न पहने आप ओपल रत्न के साथ नीलम और गोमेद रत्न पहन सकते हैं।
ओपल रत्न पहनने के फायदे opal stone benefits in hindi
रतन शास्त्र के अनुसार ओपल रत्न धारण करने से व्यक्ति के भाग्य में वृद्धि होती है। इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के वैवाहिक जीवन में समस्या रहती है। उनका वैवाहिक जीवन भी सुधरने लगता है। इसको धारण करने से पति-पत्नी दोनों प्रेम से रहते हैं। जो व्यक्ति महंगा होने के कारण हीरा नहीं धारण कर पाते हैं। वह ओपल धारण कर सकते हैं।
ओपल रत्न धारण करने का तरीका
आपको ओपल रतन बाजार से कम से कम से कम सवा 8 रत्ती से सवा 9 रत्ती का खरीदें। इस रत्न को सबसे अच्छी विशेषता वाला रतन माना जाता है। ओपल रत्न का उदाहरण शुक्रवार के दिन तर्जनी उंगली में करना चाहिए। आप ओपन को चांदी के धातु में भी धारण कर सकते हैं। ध्यान रहे ओपल को धारण करने से पहले अंगूठी को गाय के कच्चे दूध या गंगाजल से शुद्ध कर लें। इसके पश्चात ही आप इसे धारण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग