आपको इस पोस्ट में olay cream ke fayde के बारे में आपको बतायेगें। वैसे आपने बहुत सी क्रीम के बारे में सुना होंगा और आप बहुत सी क्रीम use भी करते होंगे।
आज हम आपको olay cream के बारे में आपको जानकारी देंगे, इसे कैसे use करना है, किसे करना है, पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे।
Table of Contents
ओले क्रीम क्या है? ओले क्रीम क्या काम आती है? What is Olay Cream in Hindi
सबसे पहले हमे यह पता होना चाइए कि olay Cream क्या है? ओले क्रीम क्या काम आती है?
ये क्रीम स्किन में बहुत अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाता है। ओले क्रीम स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। ओले की ये एंटी-एजिंग क्रीम त्वचा पर निखार लाने में भी सहायता करती है।
ओले क्रीम लगाने से क्या होता है? What Happens by Applying Olay Cream/olay cream ke fayde
इन दिनों बढ़ती उम्र को रोकने के लिए स्किनडोर, ओले, पॉन्ड्स नाम से एंटी एजिंग क्रीम की एक बड़ी रेंज बाजार में है। लेकिन आपकी त्वचा के लिए क्या सही है, यह जानना बेहद जरूरी है।
ये क्रीम त्वचा की आंतरिक सतह पर खिंचाव उत्पन्न कर देती है, जिससे त्वचा यंग दिखने (olay cream ke fayde) लगती है।
ओले क्रीम के क्या क्या फायदे हैं? What are the Benefits of Olay Cream in Hindi? olay cream ke fayde
ओले प्रोडक्ट का ये क्रीम स्किन में बहुत अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाता है। ओले क्रीम स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
ओले की ये एंटी-एजिंग क्रीम त्वचा पर निखार लाने में भी सहायता करती है। ये एंटी-एजिंग क्रीम चिप-चिपा भी नहीं है।
- दाग-धब्बे को साफ करती है।
- Skin पर निखार लाती है।
- त्वचा पर हुई झुर्रियों को हटाती हैं।
- Skin को moisturize करती है।
- त्वचा को कोमल और मुलायम बनाती है।
- त्वचा पर हुए pimples को साफ करती olay cream ke fayde है।
- skin को प्रदूषण से बचाती है।
इसी तरह हर Olay Cream के अपने अलग फायदे और उपयोग है।
ये थे इस क्रीम के कुछ Highlights फायदे अगर हम थोड़ा deep में बात करे तो ये क्रीम आपकी त्वचा को एकदम maintain रखती है साथ ही त्वचा में हुए दाग-धब्बों को दूर करती है साथ ही चेहरे पर हुई झुर्रियों को भी दूर करती है।
इसके साथ ही त्वचा को नमीदार रखती है और त्वचा के ढीलेपन की गति को धीमा करती है और प्रदूषण से भी बचाती है।
ओले क्रीम किन चीजों से मिलकर बनी है? What is Olay Cream made of? olay cream ke fayde
ओले क्रीम को बनाने में कई तरह के ingredients का इस्तेमाल किया गया है जिनमे मुख्य रुप से…
- Titanium dioxide
- Alcohol
- Polyacrylamide
- Glycerin
- Cetyl alcohol
- Coconut oil
- Niacinamide
- Isohexadecane और
- Water का इस्तेमाल किया गया है।
ओले क्रीम कैसे उपयोग करे? How to Use Olay Cream in Hindi? olay cream ke fayde
आप इसे नार्मल क्रीम की तरह ही लगा सकते हो इसको लगाने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करले ताकि क्रीम अच्छे से लग सके और अपना असर दिखा सके ये क्रीम मोईश्चराईज़र की तरह काम करती है आप इसको दिन में 1 बार लगा सकते है।
ओले क्रीम से सम्बंधित कुछ सावधानियां/ Some Precautions Related to Olay Cream in Hindi
अगर आप ओले क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हो तो इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है जैसे:
- जब आप इस क्रीम का इस्तेमाल करे तो पहले अपने हाथों और चेहरे को साफ करले ताकि त्वचा से धुल-मट्टी वगैरह हट जाये।
- अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो क्रीम को लगाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लेलें या फिर अगर आपको क्रीम लगाते वक़्त जलन या दर्द महसूस हो तब इस क्रीम का इस्तेमाल ना करे।
ये भी पढ़े:: Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Olay Cream Side Effects in Hindi / ओले क्रीम के नुकसान
अब जानते है Olay cream side effects
(1) त्वचा में जलन
ओले क्रीम में कई ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है खासकर गले और नाक में जलन ज्यादा हो सकती है।
(2) त्वचा पर दाने
ओले क्रीम के ज्यादा इस्तेमाल पर त्वचा पर काले-सफेद दाने निकल सकते है।
(3) सूजन
ओले क्रीम के इस्तेमाल से सूजन की समस्या भी हो सकती है।
(4) त्वचा का लाल होना
लम्बे समय तक ज्यादा ओले क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा लाल पड़ सकती है।
(5) एलर्जी
ओले क्रीम के इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
नोट÷ ऊपर बताये गए सभी Side effects ओले क्रीम के ingredients पर based है जरुरी नहीं की ओले क्रीम इस्तेमाल करने से यही side effects हो हर किसी की बॉडी टाइप अलग होती हैं।
ओले क्रीम की कीमत/ Olay Cream Price in hindi
ओले क्रीम के हर Product की कीमत अलग है ओले क्रीम के products की कीमत 100 रूपए से चालू है अब निर्भर करता है। आप कोसा ओले क्रीम Buy करते हो।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले और कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें।