Neurobion forte benefits in hindi यह एक एलोपैथिक दवा है। जिसका उपयोग पोषण, विटामिन बी की कमी को पूरा करने में किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग अन्य कई समस्याओं में भी किया जाता है यह दवा टेबलेट और इंजेक्शन दोनों के रूप में मिलती है। इस दवा की सारी जानकारी के बारे में नीचे आर्टिकल में दिया गया है।
Table of Contents
न्यूरोबियोन फोर्टे टेबलेट के फायदे neurobion forte tablet benefits in
इस दवा से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं-
1. विटामिन बी की कमी को पूरा करे neurobion forte benefits in hindi
विटामिन बी शरीर के लगभग सभी हिस्सों के लिए आवश्यक होता है। यह मस्तिष्क के सभी कार्यों को बनाए रखने का कार्य करता है। जिन व्यक्तियों को विटामिन बी की कमी रहती है। वह न्यूरोबियोन टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सेवन करने से शरीर को विटामिन बी पूरा होता है।
2. पोषण की कमी को पूरा करे
हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए शरीर में पोषण की पूर्ति होना आवश्यक है। जब हमारे शरीर में पोषण की पूर्ति रहती है। तभी हमारा शरीर सही ढंग से कार्य कर पता है। ऐसे में न्यूरोबियोन बहुत ही फायदेमंद दवा है। यह पोषण से भरपूर होती है।
3. विटामिन बी 1 के लिए उपयोगी neurobion forte benefits in hindi
विटामिन बी शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक खनिज होता है। जो शरीर को आवश्यक तत्व प्रदान करता है। यदि व्यक्ति के शरीर में विटामिन बी की कमी रहती है तो इससे होने वाले रोग का नाम बेरी-बेरी है। जिसके कारण शरीर में कई समस्या होने लगते हैं। विटामिन b1 की कमी को पूरा करने के लिए न्यूरोबियोन बहुत ही फायदेमंद दवा है।
4. मुंह के छालों के लिए उपयोगी
मुंह में होने वाले छालें अधिकतर गालों के अंदर होते हैं। कई वजह के कारण मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं। यदि व्यक्ति के मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं। तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप न्यूरोबियोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह छालों को ठीक करने के लिए बहुत ही फायदेमंद दवा है।
न्यूरोबियोन फोर्टे का उपयोग uses
- दवा का प्रकार : टैबलेट
- दवा लेने का समय : दिन में एक बार
- खाना खाने के पहले या बाद : खाना खाने के बाद
- दवा लेने की अवधि :डॉक्टर की सलाह अनुसार
कीमत price
एक पत्ते में 10 टेबलेट की कीमत लगभग 30 रुपए है।
दोस्तों अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी