Neem ki chaal ke fayde – Neem Bark Powder Benefits
नीमछाल पाउडर में डायबिटिज, बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। नीमछाल पाउडर खासतौर पर मलेरिया और त्वचा संबंधी रोगों में बहुत फायदेमंद होता है।
नीमछाल पाउडर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जिस कारण से चर्म रोग या घाव आदि होने पर इसका लेप लगाने से काफी फायदा होता है।
इसका लेप लगाने से त्वचा संबंधी कई समस्याओं का समाधान होता है।
नीमछाल पाउडर का प्रयोग आयुर्वेद में मलेरिया की दवा के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़े:
Neem ki chaal ke fayde:
किसी भी प्रकार की त्वचा सम्बन्धी अनेक समस्याओं को नीमछाल पाउडर के द्वारा ठीक किया जा सकता है।
जैसे…
- खुजली,
- फोडा-फुन्सी,
- लाल दानें,
- त्वचा संक्रमण आदि
इन सभी में नीमछाल पाउडर का पेस्ट बनाकर प्रयोग करे, इससे त्वचा सम्बन्धी सारी समस्याओं का निदान हो जायेगा,
नीमछाल पाउडर का लैप लगाने से शरीर में चिपचिपाहट और हानिकारक बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं।
और इससे फोड़े−फुसियां तथा घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं।
Neem ki chaal Price:
इसकी कीमत ₹172 रुपए है। जिसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है।
दोस्तोंअगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है।
Neem ki chaal के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है हमने आप को यह भी बताया कि Neem ki chaal ke fayde के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं और कोई सवाल पूछना चाहते हैं।
तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।