अगर आप भी नारियल पानी के फायदे जानना चाहते हैं, आयुर्वेद के अनुसार नारियल पानी के चौका देने वाले फायदे सामने आए हैं।
इस पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं नारियल पानी के 10 अजब-गजब फायदे यानी नारियल पानी के अद्भुत फायदे के बारे में। आइए जान लेते हैं उन सभी फायदों के बारे में डीटेल्स में।
Table of Contents
नारियल पानी के फायदे: Coconut Water ke Fayde
ताजे नारियल पानी में काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो-एसिड्, एंजाइम्स विटामिंस और मिनरल्स होते हैं।
नारियल पानी एक परफेक्ट हेल्थ ड्रिंक है यह न केवल हमारी सेहत को बनाए रखता है।
बल्कि हमें कई बीमारियों में यह नारियल पानी दवा के तौर पर काम आता है।
1. वजन घटाने में सहायक
लो फैट और कैलोरी वाला नारियल पानी भूख प्यास को मिटा करके वजन नहीं बढ़ने देता, अगर आप अपने मोटापे से परेशान हैं
तो नारियल पानी का 2 हफ्ते तक सेवन करने से ही आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें; Chia Seed For Weight Loss in Hindi
2. डाइजेशन की प्रॉब्लम को खत्म करता है।
नारियाल पानी में मौजूद फाइबर्स आपकी पाचन क्रिया यानी डाइजेशन सिस्टम को बेहतर बनाती है,
अगर आप भी परेशान हैं कब्ज, एसिडिटी, गैस जैसी प्रॉब्लम से तो आप भी नारियल पानी का सेवन करके
अपनी इस तरह की बीमारी को बहुत ही ज्यादा कम समय में खत्म कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें; Shankh Vati Benefits, जैसे गैस कब्ज जलन आदि
3. त्वचा चांद के जैसे चमकेगी
नारियल पानी पीने से स्क्रीन के सेल्स हाइड्रेट होते हैं, अगर आप भी चिंतित रहते हैं।
अपनी स्किन की समस्या को लेकर और आप भी बगैर कॉस्मेटिक और क्रीम वगैरह के अपनी स्किन को चांद की तरह चमकाना चाहते हैं।
तो आपके लिए नारियल पानी से बेहतर कोई भी चीज नहीं है, नारियल पानी इस तरह के लोगों के लिए वरदान की तरह है।
इसे भी पढ़ें; Goji Cream Benefits in Hindi गोजी क्रीम के फायदे इन हिंदी
4. शारीरिक शक्ति के लिए
नारियल पानी थाइरोइड (थायरॉइड) गैलंट्स के हारमोंस को बढ़ाता है,
जिससे कि हमारे जिस्म को ताकत होती मिलती है, और हमारे शरीर की शारीरिक शक्ति काफी हद तक बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें; Divya Youvnamrit Vati Benefits
5. किडनी और लीवर के लिए फायदेमंद
नारियल पानी बॉडी के अंदर से टॉक्सिंस को निकालता है.
किडनी, यूरिनरी ट्रैक्ट और लीवर जैसी जगहों में पैदा होने वाली घातक बीमारियों को दूर भगाने में सबसे ज्यादा नंबर वन साबित होता है।
इसे भी पढ़ें; Seven Systems Of Body Enhancer (सप्त धातु वर्धक रसायन चूर्ण)
6. सिर के दर्द के लिए है रामबाण नारियल पानी
नारियल पानी बॉडी को हाइड्रेट करता है, इससे उन लोगों को फायदा होगा जिन्हें डिहाइड्रेशन के कारण सर में दर्द होता है,
तरह तरह की बीमारी होती है, नारियल पानी का इस्तेमाल करने से सिर का दर्द दूर होता है और ताजगी महसूस होती है,
ऐसे मरीजों के लिए नारियल पानी रामबाण की तरह साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें; शारीरिक और मानसिक बीमारी में भी उपयोगी
7. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है वरदान
नारियल पानी में मौजूद इलेक्ट्रोलाइट्स. हाई ब्लड प्रेशर जैसी घातक बीमारी को भी कंट्रोल करता है,
तो अगर आप भी हैं हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से परेशान तो कीजिए नारियल पानी का इस्तेमाल।
इसे भी पढ़ें; चंद्रप्रभा वटी ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
8. क्या आप को चुस्त और फुर्तीला शरीर चाहिए?
नारियल पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट धूप और पोलूशन की वजह से पड़ने वाले बुरे प्रभाव और जिस्म में होने वाले तनाव को दूर करते है,
मात्र 2 हफ्ते सेवन करने से ही आप अपने आप को चुस्त, फुर्तीले और यंग महसूस करने लगेंगे।
9. तगड़ी मजबूत और फाडू बॉडी के लिए
नारियल पानी में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटेशियम और सोडियम जैसे मिनरल्स बॉडी को भरपूर न्यूट्रेशन देकर बॉडी को तगड़ा, फाडू और मजबूत बनाते हैं,
तो अगर आप भी चाहते हैं एक तगड़ी, फाडू और मजबूत बॉडी तो आज ही से नारियल पानी का सेवन शुरू कर दीजिए।
इसे भी पढ़ें; मोटा होने के लिए A to Z Gold Capsule
10. नजला जुकाम और खांसी जैसे इंफेक्शन के लिए
नारियल पानी इम्यून सिस्टम को बेहतर करके हमें रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करता है,
नारियल पानी का सेवन करने वाले व्यक्ति को नजला, जुकाम और खांसी जैसे इंफेक्शन नहीं होते।
इस पोस्ट के आखिर में बस में एक ही बात कहूंगा कि नारियल पानी हमारे जिस्म की हर तरह की जरूरत को पूरा करता है।
जैसे बीमारी से लड़ने की ताकत से लेकर बॉडी को मजबूत बनाने और मोटे को पतला और पतले को मोटा करने तक नारियल पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसीलिए नारियल पानी को कम से कम 2 हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद रिजल्ट कमेंट करके जरूर बताएं।
हम आपके कमैंट्स का इंतजार करेंगे और कमेंट आने पर जरूरत पड़ी आपको तो उसका जवाब भी देंगे।