Multani mitti ke fayde: इस पोस्ट में हम आपको मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या फायदे होते है, इससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देने वाले है।
सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि मुल्तानी मिट्टी क्या है?
Table of Contents
क्या है मुल्तानी मिट्टी? What is multani Mitti
क्या आप जानते हैं, त्वचा के लिए क्यों इतनी फायदेमंद होती है मुल्तानी मिट्टी? Multani Mitti मुल्तानी मिट्टी एक तरह की मिट्टी होती है जिसमें पानी या गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाया जाता है।
इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते है जो त्वचा से जुड़ी एलर्जी में भी कारगर साबित हो सकती है।
मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। इसका उपयोग पुराने समय से बाल धोने आदि के लिये किया जाता रहा है। आधुनिक काल में भी इसे स्नान करने, फेस पैक आदि के लिये प्रयोग करते हैं। चर्मरोगों को समाप्त करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में बहुत सहायक है।
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे पर कैसे करे? How to Use on Face multani Mitti?
आमतौर पर लोग मुल्तानी मिट्टी को सीधे इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत और कर लें तो कहीं अधिक बेहतर परिणाम पा सकते है।
- मुल्तानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए और उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए,इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा और साफ भी हो जाएगा।
- पुदीने की कुछ पत्तियों को मिक्सर में पीस लीजिए, इसमें कुछ मात्रा में दही मिला लीजिए. इस पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जायेंगे।
- गुलाब जल को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाने से चेहरे पर निखार आता है। पेस्ट को तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक वो सूख न जाए, इस पेस्ट को लगाने से चेहरा निखर जाएगा।
- मुल्तानी मिट्टी को अंडा, शहद और ग्लिसरीन मिलाकर फेस पर लगाएं।ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी को के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें गुलाबजल और चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें, हफ्ते में एक या दो बार ऐसा जरूर करें।
ये भी पढ़े:: फिटकरी के बेहतरीन फायदे Fitkari ke fayde | Benefits Alum in Hindi
मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए/Multani Mitti Benefits for Hair/ Multani mitti lagane ke fayde
मुल्तानी मिट्टी नियमित रूप से लगाने पर स्कैल्प साफ-सुथरी और बाल मुलायम रहते हैं। मुल्तानी मिट्टी मिनरल्स से भरपूर होने के कारण बालों को गजब का पोषण देती थी। इसके अलावा, चिकनी होने के कारण ये स्कैल्प में जमे सीबम के बिल्डअप को भी साफ कर दिया करती हैं।
1.रूसी की समस्या (multani mitti lagane ke fayde)
अगर आपके सिर में रूसी की समस्या है तो सप्ताह में एक बार मुल्तानी मिट्टी में मेथीदाना का पेस्ट और नींबू डालकर स्कैल्प पर लगाएं,आधे घंटे बाद अपना सिर धोकर माइल्ड शेंपू लगाएं और कंडीशनर का प्रयोग करें, जल्द ही आपको इसका असर दिखने लगेगा।
2. रूखापन दूर करने के लिए (multani mitti lagane ke fayde)
अगर आपके बालों में बहुत रूखापन है और वो बेजान नजर आते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में शहद और मेथीदाना का पेस्ट डालकर बालों में स्कैल्प से लेकर नीचे तक लगाएं,कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
3. दोमुंहे बाल ठीक करती (multani mitti lagane ke fayde)
अगर आपके बाल नीचे से दोमुंहे हो गए हैं ,तो मुल्तानी मिट्टी का पैक लगाने से बाल ठीक हो जाते है। आप मुल्तानी मिट्टी को दही और शहद मिलाकर भी लगा सकती हैं।
Multani Mitti Benefits: सिर्फ स्किन ही नहीं सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है, मुल्तानी मिट्टी।
जैसा हम सब को पता है कि मुल्तानी मिट्टी की तासीर बहुत ठंड़ी होती है।यह पेट की जलन और एसिडिटी जैसी समस्या को दूर करने में मदद करता है।
आमतौर पर हर घर में मुल्तानी मिट्टी को एक ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह स्किन की कई तरह की परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है ,बता दें कि इसमें भारी मात्रा में सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और हाइड्रेटेड एल्यूमिनियम सिलिकेट जैसे तत्व पाए जाते हैं,
आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी को यूज करने के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताने वाले हैं,तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
- मुल्तानी मिट्टी पेट की जलन को दूर करने में मददगार होता है।
- मुल्तानी मिट्टी जोड़ो और मसल्स के दर्द से आराम दिलाने में मदद करता है।
- मुल्तानी मिट्टी शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करने में मदद करता है।
Other Benefits of Multani Mitti/मुल्तानी मिट्टी के फायदे
- मुल्तानी मिट्टी की सबसे खास बात यह है कि यह oily स्किन के लिए बहुत अच्छी होता है।
- मुल्तानी मिट्टी डेड स्किन को हटाने में भी सहायक होती है।
- यह स्किन को टाइट और टोन करने के साथ समूद भी बनाती है।
- यह मुहाँसे और एक्ने की मदद के लिए भी सहायक होती है।
- चेहरे पर अगर, ब्लैकहेड्स या की परेशानी है, तो मुल्तानी मिट्टी लगाएं।
- यदि आपके चेहरे पर जलने के निशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी लगाएं।
- अगर कहीं चोट लग गई हो या फिर किसी भी तरह की एलर्जी हुई हो तो मुल्तानी मिट्टी का पैक तुरंत कारगर साबित होता है।
- अगर आपको अत्यधिक गर्मी लग रही है, तो अपने शरीर पर इसका पेस्ट लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देती है।
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान/Side Effect of Multani Mitti | Multani mitti ke nuksan
- मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है, इसलिए ठंड के मौसम में इसका इस्तेमाल न करें।
- ड्राई स्किन वालों को मुल्तानी मिट्टी के अधिक प्रयोग से बचना चाहिए। अगर लगाना ही है तो उन्हें बादाम के दूध के साथ इस पैक को लगाएं।
- मुल्तानी मिट्टी खाने से किडनी स्टोन का कारण बन सकती है।
- इसको लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना नहीं भूलना चाहिए, इससे स्किन मॉइस्चराइज्ड रहेगी।
- मुल्तानी मिट्टी का उपयोग हफ्ते में दो बार से ज़्यादा नहीं करना चाहिए।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले और कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें।