Multani Mitti ke fayde in hindi मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान जाने हिंदी में

Multani mitti ke fayde in hindi; मुल्तानी मिट्टी प्राकृतिक की एक देन है जिसका इस्तेमाल चेहरे को खूबसूरत बनाने और त्वचा को नरम बनाने और भी कई तरह के कामों के लिए हर तरह का इंसान इस्तेमाल कर सकता है यह ज्यादा महंगी नहीं होती और बाजार में भी आसानी से मिल जाती है।

और हमारी त्वचा को नर्म मुलायम और खूबसूरत बनाने में सहयोग देती है इसी के साथ ही साथ ये सिर के बालो को मजबूत और खूबसूरत भी बनती है।

आपको आज इस पोस्ट के ज़रिए मुल्तानी मिट्टी के कुछ ऐसे रोचक फायदे बताएंगे जिन्हें सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

Table of Contents

मुल्तानी मिट्टी के फायदे -Multani Mitti ke fayde in Hindi

उम्मीद है कि शायद आपने पहले इस तरह से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं किया होगा तो चलिए देर न करते हुए शुरू करते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे इन हिंदी।

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए क्लीजर और टोनर की तरह

1.मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर क्लीजर, टोनर और फेस पैक (face pack) की तरह लगा सकते हैं।

इसको सही टाइम पर इस्तेमाल करने से चेहरे पर कील मुंहासे, दाने घमोरियां और तरह-तरह की बीमारी जो चेहरे पर होती हैं मुल्तानी मिट्टी का सेवन करने से नहीं होती है।

ये हमारे चेहरे की गंदगी को दूर करके और हमारे चेहरे की मृत कोशिका को निकाल कर उसे नरम मुलायम और जवान बनाए रखती है।

Multani mitti ke fayde in Hindi

मुल्तानी मिट्टी सीरम और मैश्चराइजर को करती है ब्लेंड

2. मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर इस्तेमाल करने से चेहरे पर सीरम और मैश्चराइजर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाते हैं,

और इसकी वजह से आपकी त्वचा में चमक आ जाती है और आपकी त्वचा चमकदार और चमकीली हो जाती है मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल शरीर के रक्त संचार को बैलेंस रखता है।

मुल्तानी मिट्टी तैलीय त्वचा के लिए – multani mitti ke fayde in hindi

3. तैलीय त्वचा (Oily skin) के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदेमंद है अगर आप भी हैं तेल वाली त्वचा से परेशान है।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल गुलाब जल में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कीजिए और इससे चेहरे पर फेस पैक की तरह है लगा लें।

मुल्तानी मिट्टी रूखी सुखी और बेजान त्वचा के लिए – multani mitti ke fayde in hindi

4. सूखी और रूखी त्वचा के लिए जी हां जहां मुल्तानी मिट्टी तेरे लिए त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाती है वहीं पर यह सुखी रूखी और बेजान त्वचा के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।

इसके लिए आपको थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी नहीं होगी और उसमें दूध और बादाम का बना हुआ पेस्ट मिलाकर इसे भी चेहरे पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल करना होगा।

Multani Mitti (मुल्तानी मिट्टी) सनबार्म और त्वचा में जलन होने के लिए

5. मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक नामक एक एजेंट मौजूद होता है जो आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करता है।

अगर आपकी त्वचा में कहीं पर भी चेहरे पर या शरीर के किसी भी हिस्से में जलन होती हो या आपको सनबार्म हो गया है।

तो उस जगह पर जिस जगह जलन होती है या सनबार्म हो गया है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कीजिए आपको राहत मिलेगी।

Multani Mitti (मुल्तानी मिट्टी) कील मुंहासे दाग धब्बे और ब्लैक हेड्स के लिए

6. मुल्तानी मिट्टी का लगातार उपयोग करने से चेहरे की टैनिंग कम होने लगती है रंग साफ होने लगता है और कील मुंहासे दाग धब्बे और ब्लैक हेड्स जैसे दाग धब्बे भी पल भर में छूमंतर हो जाते हैं।

इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी में नीम का पेस्ट , लोंग पाउडर और कपूर का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाना होगा।

Multani mitti ke fayde in Hindi

इसे भी पड़े.Kumkumadi Tailam Benefits कुमकुमादि तैल के फायदे

मुल्तानी मिट्टी कपड़ों के मुश्किल दाग छुड़ाने के लिए

7. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल धोबी घाट (लॉन्ड्री) पर भी होता है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

  • कपड़े में लगे गिरीस, तेल, खून और मोम के जैसे दाग धब्बे को हल्का करने के लिए किया जाता है।

इसीलिए लॉन्ड्री पर इस्तेमाल होने वाले डिटर्जेंट में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है।

Multani Mitti (मुल्तानी मिट्टी) घने और मुलायम बालों के लिए

8. घने बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल औरत और मर्द दोनों घने बाल पाने के लिए कर सकते हैं।

इसे पेस्ट की तरह ही बालों में इस्तेमाल की जाए जिससे आपके बाल घने और मुलायम हो जाएंगे।

मुल्तानी मिट्टी बाल के काले हो जाने के लिए – multani mitti ke fayde in hindi

9. काले बालों के लिए किसी भी इंसान के बाल समय से पहले अगर और सफेद होने लगे हैं

तो वह मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकता है काले बाल पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर वह अपने बालों में इस्तेमाल करें।

मुल्तानी मिट्टी से बालों का झड़ना बंद – multani mitti ke fayde in hindi

10. झड़ते बालों के लिए अगर आपके बाल जवानी ही मैं झड़ने लगे हैं और आप समय से पहले ही बूढ़े जैसे नजर आते हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत फायदा पहुंचा सकता है।

सावधान; मुल्तानी मिट्टी आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है।

जिस तरह हर चीज के दो पहलू होते हैं इसी तरह हर चीज के नुकसान और फायदे भी होते हैं मुल्तानी मिट्टी के जहां फायदे ही फायदे हैं।

वहां पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है कुछ लोगों के लिए तो यह एक वरदान की तरह साबित होती है लेकिन कुछ लोग के लिए यह हानि बनकर असर छोड़ती है।

लोग यह समझ लेना चाहिए कि इस कसरत धीरे-धीरे ही होता है तो चलिए चर्चा करते हैं उसकी कुछ स्किन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में।

Multani mitti ke ke nuksan aur fayde

सूखी त्वचा को मुल्तानी मिट्टी से होने वाले नुकसान

1. मुल्तानी मिट्टी ज्यादातर तैलीय त्वचा पर ही अपने चमत्कारी फायदे दिखाती है, लेकिन सुखी और रूखी त्वचा पर अगर ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो उसकी कोमलता भी छीन सकती है।

सांस की बीमारी – multani mitti ke nuksan in hindi

2. जैसे कि आपको ऊपर भी बताया गया है कि मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक नमक एजेंट मौजूद होता है, जो इसके ठंडक को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने में मदद करता है।

इसी की वजह से न जाने कितने लोगों को सीने के आसपास इस्तेमाल करने से सांस और खांसी जैसी घातक बीमारियां उत्पन्न हो जाती है।

पथरी की बीमारी – multani mitti ke nuksaan in hindi

3. मुल्तानी मिट्टी के द्वारा बनाई गई इंट या चोक का सेवन नहीं करना चाहिए मतलब इससे खाना नहीं चाहिए, क्योंकि इसके द्वारा आपके पेट या गुर्दे में पथरी जैसी घातक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

उम्मीद करते हैं कि हमने अपनी तरफ से आपको सारी जानकारी पहुंचा दी है अगर इसमें कोई भी सवाल जवाब हो, आप कमेंट करके निसंकोच उस सवाल का जवाब पूछ सकते हैं हम आपको सवाल का जवाब बताने का पूरा प्रयास करेंगे।

2 thoughts on “Multani Mitti ke fayde in hindi मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान जाने हिंदी में”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.