methi Dana benefits in hindi खाली पेट मेथी खाने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है, और हृदय रोगों से भी बचाव होता है। इसको सही मात्रा में उपयोग करने से ही जैसा हम चाहते हैं वैसा फायदा मिलता है।भारत में मेथी का प्रयोग खाने के स्वाद को लेकर किया जाता है इसके इसके साथ ही मेथी स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। मेथी का तड़का सब्जी को स्वादिष्ट बना देता है जब सब्जी में तड़का लगता है तो मेथी की खुशबू सारे घर को महका देती है।
Table of Contents
पोषक तत्व
- सोल्युबल
- फाइबर
- ऊर्जा
- प्रोटीन
- कार्बोहाइड्रेट्स
मेथी दाना से होने वाले फायदे methi Dana benefits in hindi
खाली पेट मेथी खाने से होने वाले फायदे इस प्रकार हैं –
1.ब्लड शुगर लेवल को कम करने में उपयोगी
मेथी दाना कार्बोहाइड्रेट्स का अवशोषण करने में सहायता करता है। बिना अवशोषित हुआ कार्बोहाइड्रेट्स ब्लड शुगर लेवल बढ़ाने में मदद सहायक है। मेथी इंसुलिन का निर्माण करता है जो बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कम करता है।
2.वजन को कम करने में उपयोगी methi Dana benefits in hindi
जो व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है, वह मेथी का सेवन करें। मेथी दाना में सॉल्युबल फाइबर होता है सॉल्युबल फाइबर हमारी पाचन में मदद करता है यह कब्ज को भी दूर करता है। सुबह खाली पेट मेथी दाना खाने से भूख कम लगती है। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और अच्छे डाइजेशन को स्टीम्युलेट करता है।
3.पुरुषो में कार्य क्षमता को बढाए
पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन नामा के सेक्स हारमोंस होता है। यह हार्मोन स्पर्म काउंट और फर्टिलिटी को बढ़ाता है।पुरुषों में उनकी उम्र या कुछ मेडिकल स्थिति के कारण टेस्टस्टोरोन हार्मोन कम होने लगते हैं।मेथी दाना इस हार्मोन को बनाने में सहायक होता है।
4.कोलेस्टरोल को कम करे methi Dana benefits in hindi
बैड कोलेस्ट्रोल को कम करता है और ट्राग्लिसराइड्स को भी कम करता है। मेथी दाना में 48 फीसद सोल्युबल फाइबर होता है। जो शरीर से कोलेस्ट्रोल को कम करने में हमारी सहायता करता है। मेथी हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गुणकारी है। यह ब्लड प्रेशर नियंत्रण रखती है।
5.बालों के लिए उपयोगी
तरह तरह के शैंपू लगाने से हमारे बालों में डैंड्रफ व खुश्की की शिकायत होने लगती हैमें मेथी लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है और यह बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छी है। इसका हेयर मास्क बनाकर उपयोग में लाया जा सकता है।
मेथी दाना का उपयोग uses
- मेथी के दानों को पूरी रात पानी में भिगोकर रख दें और सुबह को खाली पेट उस पानी को पी लें।
- मेथी के दानों को अच्छे से पीस लें और इसे कड़ी, सलाद, सूप या स्मूदिज में डालकर खाएं।
- मेथी के दानों को भूनकर पकी हुई सब्जी में मिलाकर खा सकते हैं।
- मेथी के दानों को अंकुरित करके भी खाया जाता है अंकुरित हुए दानों की सलाद बनाकर खाई जाती हैं।
- आप हर्बल टी में भी मिलाकर मेथी के दाने खा सकते हैं
यह भी पढ़ें
Mansure Capsule Reviews in Hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग